GK Study

Breaking

दिसंबर 18, 2017

मध्य प्रदेश के प्रमुख आदिवासी नृत्य(Major tribal dance of Madhya Pradesh)

मध्य प्रदेश के प्रमुख आदिवासी नृत्य

दोस्तों  इस पोस्ट में आप मध्यप्रदेश के आदिवासी जनजाति नृत्य के बारे में जानेंगे अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे और जानकारी पसंद आया तो हमारे पेज को फॉलो करना ना भूलें


(1).करमांमंडला के आसपास के क्षेत्रों में गोंद और बैगा आदिवासियों का प्रमुख नृत्य है
(2).पर धोनी यह बैगा आदिवासियों द्वारा विवाह के अवसर पर बारात आगवानी के लिए किए जाने वाला लोक नृत्यहे
(3).दशहरा बैगा आदिवासियों यद्यपि दशहरा त्योहार नहीं मनाते हैं किंतु विजयदशमी से प्रारंभ होने के कारण इस नृत्य का नाम दूसरा नहीं पड़ा
(4).भगोरिया नृत्य मध्यप्रदेश के झाबुआ और अलीराजपुर क्षेत्र में निवास करने वाले भीलो का भगोरिया नृत्य, भगोरिया हाट में होली अथवा अन्य अवसरों पर युवक युक्तियों द्वारा किया जाता है
(5). हुलकी   पाटा मुरिया आदिवासियों में प्रचलित है इसमें नृत्य के साथ ही इसके गीत भी विशेष आकर्षण रखते हैं
(6). थापटी नाचथापटी कोरकु का पारंपरिक लोक हे नृत्य के साथ में कोर को स्त्री पुरुष से संबोधित करते हैं

मध्यप्रदेश के पौराणिक एवं प्राकृतिक दर्शनीय स्थल
साहित्य के पुरस्कार लिटरेचर अवार्ड

(7).शैला नृत्य  यह शुद्धत: जनजातियों का नृत्य है यह नृत्य आपसी प्रेम एवं भाईचारे का प्रतीक है शैला का अर्थ शैला ठंडा होता है
(8). अटारी नृत्ययह बघेलखंड के भूमिया बेगा का नृत्य है यह नृत्य वर्तुलाकार होता है
(9). ढाँढलयह नृत्य कौरकु  आदिवासियों द्वारा किया जाता है. 
(10).भड़म  नृत्य  इसे  भंगम नृत्य भी कहते हैं भारिया जनजाति में यह मुख्यता विवाह के अवसर पर किया जाता है
(11). सेतम  भारिया महिलाओं द्वारा किया जाने वाला नृत्य है इसमें हाथों में मंजिरा लेकर युवतियों के दो तल आमने सामने खड़े होते हैं और बीच में पुरुष ढोल बजाता है
(12).सरहुल सरहुल उरांव जनजाति का अनुष्ठानिक नृत्य है और  उरांव वर्ष में चैत्र मास की पूर्णिमा पर  शाल वृक्ष की पूजा का आयोजन करते हैं और वृक्ष के आसपास नृत्य करते हैं



**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  
दिसंबर 18, 2017

Computer GK-2(hindi)


All exam computer gk

(1). ALU ऑपरेशन करता है
Ans. लॉजिक
2. कंप्यूटर का वह भाग जो गणित संबंधी गणनाएं करता है
Ans. ए एल यू
3. इंस्ट्रक्शन साइकिल में होने वाली घटनाओं के क्रम में पहला साइकल कौन सा है
Ans.Fetch cycle
4.प्रिंटर और प्लॉटर जैसी पेरीफेरल डिवाइस को माना जाता है
Ans. हार्डवेयर
5. एक्सेल चार्ट में प्रत्येक वेरिएबल के लिए केवल एक वैल्यू रिप्रेजेंट करता है
Ans.  पाई
6 प्रिंटआउट लेने से पहले डॉक्यूमेंट को देखने के लिए प्रयोग करते हैं
Ans.  प्रिंट प्रीव्यू
7.ALU........... में रखें डाटा और इंस्ट्रक्शन पर काम करता है
Ans. रजिस्टरों
8.डाटा को डॉक्यूमेंट के एक भाग से दूसरे भाग में move करने के लिए.________ का प्रयोग किया जाता है
Ans.  कट एंड पेस्ट
9 एक्सेल में preprogrammed फार्मूले का एक अन्य नाम है
Ans.  फंक्शन
10 डॉक्यूमेंट में पहली बार सेव करने के लिए______ ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है
Ans. Save as
11.वह कौन सी डिवाइस है जो कंप्यूटर के लिए इमेज को कोड में बदल देती है
Ans. स्केनर
12. Word-2000 नहीं प्रयोग होने वाले ग्राफिक्स के दो बुनियादी प्रकार कौन से हैं
Ans.  Auto shapes and clip art
13 डॉक्यूमेंट में शब्द को ढूंढने और सही करने के लिए प्रयोक्ता___________ कमांडो का प्रयोग कर सकता है
Ans.  स्पेलिंग एंड ग्रामर
14.दाएं मार्जिन का ट्रैक रखने वाली विशेषता_____ कहलाती है
Ans. Raged right
15.कीबोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग _______को मूव करने के लिए होता है
Ans.  Insertion point
16वर्ड में मार्जिन निर्दिष्ट करने के लिए प्रयोक्ता को_____ मेनू की सेट अप ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा
Ans.  File
17 उस पैकेज का नाम क्या है जो रो and कॉलम में अरेंज किए डाटा को क्रिएट मैनिपुलेट और एनालाइज करने में मदद करता है
Ans. स्प्रेडशीट पैकेज

Computer GK-1

18इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट में क्या सम्मिलित होता है
Ans. Row column and cell
19 डॉक्यूमेंट की शीर्षक पेज नंबर जैसी सूचना को डिस्प्ले करने के लिए निम्न में से किस आप्शन का प्रयोग किया जाता है
Ans.  हैडर एंड फुटर
20. कंप्यूटर का कौन सा भाग प्रयोक्ता के कार्य को डिस्प्ले कर सकता है
Ans.  मॉनिटर
21जब कंप्यूटर कोई रिपोर्ट प्रिंट करता है तो उस  आउटपुट को_____ कहते हैं
Ans. Hard copy
22प्रोसेसर एक_______ चिप है जो कंप्यूटर सिस्टम में मदरबोर्ड में plug किया हुआ होता है
Ans.  VLSI
23 कुछ रजिस्टर को क्या कहते हैं जो एग्क्यूट किए जाने वाले अगले इंस्ट्रक्शन का ट्रैक रखता है
Ans.  Program counter
24 PROM का पूर्ण रूप क्या है
Ans. Programmable read only memory
25.यदि ईमेल का प्रेषक टेक्स्ट संदेश को बोल्ड इटैलिक आदि के साथ फॉर्मेट करना चाहे तो उसे निम्न में से किसका प्रयोग करना चाहिए
Ans. रिच टेक्स्ट
26. डॉक्यूमेंट के टेक्स्ट को बाएं और दाएं दोनों मार्जिन पर कौन सी जस्टिफिकेशन एलाइन करती है
Ans.  Justify
27. एल एस आई का पूर्ण रूप क्या है
Ans.  LSI (large scale integration)
28किसी टेक्स्ट को उसके मूल स्थान से डिलीट किए बिना दूसरे स्थान पर ले जाना कहलाता है
Ans. Coping
29एक्सेल में कौन सा एक्टिव सेल भी है
Ans.   करंट सेल
30 सामान्यता उस गुप्त code को क्या कहते हैं जो कुछ प्रोग्रामों में प्रवेश पर रोक लगाता है
Ans.  Passwords
31 मेनू का वह कौन सा type है जो आगे के  सब चॉइस दिखाता है
Ans. Pull down
32.मदर बोर्ड का दूसरा नाम क्या है
Ans.  सिस्टम बोर्ड
33. वह कौन वह कौन सी विशेषता है जिससे स्क्रीन पर डॉक्यूमेंट के किसी भाग को देखा जा सकता है
Ans.  Scrolling
34 किस खास विशेषता के माध्यम से एक सेल डाटा से परिणामों की डायनामिक की गणना कर पाता है
Ans. Formula and functional
35.हार्ड डिहार्ड डिस्क किस प्रकार की स्टोरेज है 
Ans.   नॉन वोलेटाइल


**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

दिसंबर 17, 2017

Computer GK-1(one liners)

Computer General knowledge for all competitive exam    

1. The device used to carry digital data on analog lines is called

Ans. modem

2. The portion of the CPU that coordinates the activities of all other computer components is the
Ans. Control unit
3. Step-by-step instructions that run the computer are

Ans. Programs

4. The process of writing computer instructions in a programming language is known as

Ans.  Coding

5. Which of the following refers to too much electricity and may cause a voltage surge?

Ans. Spike

6. the following is possible with open architecture?

Ans. Use to upgrade and add new devices as they come on the market

7. ________ are special visual and sound effects contained in a presentation graphics file.

Ans. Animation

8. Rules for exchanging data between computers are called

Ans. Protocol

9. Which of the following is used to write Web pages?

Ans. HTML

10. ________ is the most important/powerful computer in a typical network.

Ans. Network server

11. Raw, unprocessed facts, including text, numbers, images, and sounds, are called

Ans. Data

12. The primary job of an operating system is to manage-

Ans. Resources

13. What is Cache RAM?

Ans. Fast memory used for data that is accessed often

14. Fire wire is same as:

Ans. IEEE 1394

15. Which of the following circuit is used as a „Memory device‟ in computers?

Ans. Flip-Flop

16. _____________ is a device that connect two LAN or two segment of the same LAN.

Ans. Bridges

17. Microsoft„s SQL server is the fasted growing ____________?

Ans. DBMS

18. Which of the following are objects in an access data base?

Ans. Macros module

19. The computer device primarily used to provide hard copy is the:

Ans.Line printers

20. ______________ is a collection of data that is organized so that its contents can easily be accessed manage and updated.

Ans. Database

21. Arranging of data in a logical sequence is knows as ____________.

Ans. Sorting

22. While working with MS-Dos which command transfers a specific file from one disk to another?

Ans. Copy

23. ____________ controls the way in which the computer system functions and provides a means by which users can interact with the computer.

Ans.the operating system

24. The operating system is the most common type of ____________software.

Ans. System

25. ____________ are specially designed computer chips that reside inside other devices, such as your car or your electronic thermostat.

Ans. Embedded Computer

26. To navigate to a new web page for which you know the URL, type that URL in the browser's _______ and press Enter.

Ans. Address bar

27. The CPU, also called the _________when talking about PCs, does the vast majority of the processing for a computer.

Ans . Microprocessor

28. What is the difference between a CD- ROM and a CD-RW ?

Ans. They are the same-just two different terms used by different manufacturers

29. The steps and tasks needed to process data, such as responses to questions or clicking an icon, are called:

Ans. Instruction

30. Fifth generation computer is also known as

Ans. Knowledge Information processing System

31. The computer that process both analog and digital is called

Ans. Hybrid Computer

32. What is the term for how words will appear on a page?

Ans. Text formatting

33. The process of a computer receiving information from a server on the Internet is known as

Ans. Downloading

34. Office LANs that are spread geographically apart on a large scale can be connected using a corporate

Ans. LAN

35. What is correcting errors in a program called?

Ans. Debugging

36. The output quality of a printer is measured by-

Ans. Dot per sq inch

37. In analog computer –

Ans. Input is never converted to digital form

38. The system unit of a personal computer typically contains all of the following except:

Ans. Modem

39. A computer program that converts an entire program into machine language is called a/an –

Ans. Compiler

40. All of the following are examples of real security and privacy risks

Ans. Spam 

41. Who designed the first electronic computer ENIAC?

Ans. J Presper Eckert and John W Mauchly

42. Who invented the high level language „C‟?

Ans. Dennis M Ritchie

43. _________ are specially designed computer chips reside inside other devices, such as your car or your electronic thermostat.

Ans. Embedded Computer

44. The operating system creates ________ from the physical Computer.

Ans. Virtual computers

45. A Person who designs program, operate and maintain computer equipment refers to-

Ans. Programmer

46. Which of the following is an example of connectivity?

Ans. Internet

47. Human beings are referred to as Homosapinens, which device is called Sillico Sapiens?

Ans. Computer

48. An error in software or hardware is called a bug. What is the alternative computer jargon for it?

Ans. Glitch

49. Granting an outside organization access to internet web pages is often implemented using a(n)-

Ans. Extranet

50. Modern Computer are very reliable but they are not

Ans. Infallible

51. Most Advanced form of ROM is-

Ans. EEPROM

52. Laptops was invented by-

Ans. Adam Osborne

53. Personal computers use a number of chips mounted on a main circuit board. What is the common name for such boards?

Ans. Motherboard


**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

दिसंबर 17, 2017

साहित्य के पुरस्कार (literature award)

प्रमुख साहित्य पुरस्कार

अखिल भारतीय पुरस्कार


(1).भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कारयह पुरस्कार कविता के क्षेत्र में दिया जाता है
(2).वीर सिंह देव पुरस्कार उपन्यास के क्षेत्र में
(3).गजानन माधव मुक्तिबोध पुरस्कार कहानी के लिए
(4).सेठ गोविंददास पुरस्कार नाटक तथा एकांकी
(5).रामचंद्र शुक्ल पुरस्कार  आलोचना
(6).पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी पुरस्कार व्यंग, ललित निबंध ,सस्मरण, रेखाचित्र, यात्रा, आत्मकथा डायरी पत्र, रिपोतार्ज



मध्यप्रदेश के पौराणिक एवं प्राकृतिक दर्शनीय स्थल
भारत तथा मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण योजनाएं

प्रादेशिक पुरस्कार
(1). माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कारकविता
(2).बालकृष्ण शर्मा नवीन पुरस्कार जीत प्रबंध गीत प्रबंध
(3).सुभद्रा कुमारी चौहान पुरस्कार कहानी
(4).विश्वनाथ सिंह पुरस्कार उपन्यास
(5).नंददुलारे बाजपेई पुरस्कार आलोचना
(6).हरि कृष्ण प्रेमी पुरस्कारनाटक तथा एकांकी
(7).मुकुटधर पांडेय पुरस्कारसृजनात्मक चिंतन, ललित निबंध
(8). माधवराव सप्रे पुरस्कारप्रदेश की विभूति, स्थान ,इतिहास पर लिखी कृति
(9).रामविलास शर्मा पुरस्कार  लेखक की श्रेष्ठ पहली कृति
(10).दुष्यंत कुमार पुरस्कार  35 वर्ष से कम आयु के लेखक की पहली कृति
(11).शरद जोशी पुरस्कार व्यंग्य
(12). राजेंद्र माथुर पुरस्काररेखाचित्र ,संस्मरण ,यात्रा, आत्मकथा ,पत्र, रिपोतार्ज
(13)ईसुरी पुरुष्कारलोकभाषा कृति
(14). रविशंकर शुक्ल पुरस्कार बाल साहित्य 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए
(15).सांब्र पुरुस्कार मराठी साहित्य संपूर्ण सृजनात्मक विधाएं
(16).अनिल कुमार पुरस्कार  प्रदेश की लघु पत्रिका


**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

दिसंबर 16, 2017

मध्यप्रदेश के पर्यटन एवम पौराणिक एवं प्राकृतिक दर्शनीय स्थल

इस पोस्ट में आप मध्य प्रदेश के पर्यटन एवम पौराणिक एवं प्राकृतिक दर्शन स्थलों के बारे में जानेंगे


अमरकंटकयह पुष्पराजगढ़ तहसील अनूपपुर में स्थित है

लगभग 3500 फीट ऊंचाई पर स्थित हिल स्टेशन कपिल धारा एवं दुग्ध धारा प्रपात, नर्मदा कुंड ,माई की बगिया ,कबीर चौरा ,नवग्रह मंदिर ,जैन मंदिर ,आदिनाथ मंदिर, सोनू मुंडा तथा साईं का मंदिर स्थित है. सन 2005 में पवित्र नगर घोषित किया गया
चित्रकूट  यह झांसी मानिकपुर रेल मार्ग पर कर्वी स्टेशन के निकट स्थित है

जनश्रुतियों के अनुसार ब्रह्मा विष्णु महेश ने यहीं पर बाल अवतार लिए थे वनवास के समय मर्यादा पुरुषोत्तम राम यहीं पर महर्षि अदीबा सती अनसुईया के अतिथि बने कामदगिरि अनुसुइया आश्रम, भारतकूट तथा हनुमान धारा यहां स्थित है 2005 में पवित्र नगरी घोषित किया गया
.मैहर यह सतना जिले में कटनी इलाहाबाद मार्ग पर स्थित है

 संगीतकार उस्ताद अलाउद्दीन खान की जन्म भूमि तथा आराध्य देवी शारदा मां का मंदिर| 2005 में इसे पवित्र नगरी घोषित किया गया
.सांची रायसेन जिले में झांसी इटारसी रेल मार्ग पर स्थित है
बौद्ध तीर्थ स्थल यहां तीन स्तूप है यहां का बड़ा स्तूप 36.5 मीटर व्यास का उचाई 16.4 मीटर है
मुक्तागिरी  बैतूल
दिगंबर जैनियों का पवित्र तीर्थ स्थल है यहां 52 मंदिर हैं
उज्जैन शिप्रा नदी के तट पर बसा है
 महाकालेश्वर मंदिर ,दक्षिण में जंतर-मंतर चिंतामणि ,गणेश, गोपाल जी का मंदिर, सांदीपनि का आश्रम ,मंगलनाथ का मंदिर ,भृतहरिगुफा| यहां पर 12 वर्ष बाद कुंभ का मेला लगता है 2005 में पवित्र नगर घोषित किया गया
ओंकारेश्वर खंडवा से 78 इंदौर से 71 किलोमीटर दूर नर्मदा के तट पर
 मध्यकालीन ब्राह्मण शैली में बना ओंकार मांधाता का सुंदर मंदिर है ,यहां सिद्धनाथ मंदिर 24 अवतार सनमात्रिक तट पर मंदिर, गौरी सोमनाथ मंदिर और शंकराचार्य की गुफाएं हैं सन 2005 में पवित्र नगर घोषित किया गया
बावनगजा   बड़वानी से 10 किलोमीटर दूर बावनगजा थी पहाड़ियों में
 प्रमुख जैन स्थल 15 वी शताब्दी की 72 फीट ऊंची ऋषभदेव जी की दिगंबर मूर्ति है



खजुराहो यह छतरपुर में स्थित है
 कंदरिया महादेव मंदिर, चौसठ योगिनी मंदिर, चतुर्भुज मंदिर, आदिनाथ मंदिर, नंदी मंदिर, पार्श्व नाथ मंदिर ,आदि प्रमुख मंदिर हैं
तीन समूहों 1. पश्चिम समूह 2. पूर्वी समूह 3.दक्षिण समूह में चंदेल राजाओं द्वारा बनाए गए मंदिरों की श्रंखला है
नोहटा   बीना कटनी रेल मार्ग पर स्थित है
12 वीं शताब्दी में चंदेलों की राजधानी, गुरसैया और बेरमा दमोह में 21 किलोमीटर दूर नदियों के संगम पर बसा यह नगर प्राचीन शिव मंदिर और जैन मंदिर के अवशेषों है तो विख्यात है
पचमढ़ी  यह होशंगाबाद जिले में स्थित है
 अप्सरा बिहार, धूपगढ़, जटाशंकर, पांडव की गुफाएं, धूपगढ़, चौरागढ़ एवं महादेव शिखर हैं सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ 1350 मीटर है
बांधवगढ़  जबलपुर से 210 किलोमीटर दूर स्थित है
 1968 में बना यह पर अभ्यारण है
चंदेरी यह अशोकनगर जिले में स्थित है
 200 मीटर ऊंचे किले ,खूनी दरवाजा, चारों और  बावड़ियों बा सरोवर ,धोबन मठ स्थित है
पशुपतिनाथ का मंदिर यह मंदसौर जिले में स्थित है
 1982 में बिरला मंदिर के प्रारूप पर इस मंदिर का निर्माण हुआ इसमें पशुपतिनाथ महादेव की सवा 5 फीट ऊंची प्रतिमा लगी है
सोनागिरी यह दतिया के समीप स्थित है
 यहां पर दिगंबर जैन धर्म से संबंधित 108 मंदिर हैं
 गोम्मतगिरिइंदौर के समीप
 भगवान बाहुबली की 27 फीट ऊंची खड़गासन प्रतिमा है
पीतांबरा पीठ यह दतिया के समीप स्थित है
 पीतांबरा पीठ 1 शक्तिपीठ है
मांडूयह धार जिले में स्थित है
 इसे सिटी ऑफ जॉय कहा जाता है यहां पर जहाज महल, हिंडोला महल ,रानी रूपमती का महल, बाज बहादुर महल ,अशर्फी महल ,देखने योग्य है
भेड़ाघाट  जबलपुर में स्थित है
नर्मदा एवं बाबन नदी के संगम पर स्थित यह प्रपात दोनों और संगमरमर की चट्टानों से घिरा हुआ है भृगुऋषि ने यही तपस्या की थी ,बंदर कूदनी और चौसठ योगिनी के मंदिर हैं
 चचाई का जलप्रपात यह रीवा जिले में स्थित है
130 मीटर ऊंचा यह जलप्रपात मध्यप्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात है
.धुआंधार प्रपात  यह जबलपुर में है
 नर्मदा नदी पर स्थित यह प्रपात 18 मीटर ऊंचा है
महेश्वर यह खरगोन जिले में स्थित है
दक्षिण अवंतिका की राजधानी थी जहां पर सहस्त्रधारा प्रपात है अहिल्याबाई होल्कर ने इसे अपनी राजधानी बनाया था नर्मदा तट पर अहिल्या घाट देखने योग्य है
पावागिरी(ऊन) यह इंदौर में स्थित है
 यहां पर 99 जैन मंदिरों के निर्माण के कारण इसका नाम उन पड़ा है दिगंबर जैनों का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है
पुष्पगिरी  यह देवास जिले में हैं
 जैनों का तीर्थ स्थल है और यहां पर कई शिक्षा संस्थान बनाए जा रहे हैं
भरहुत यह सतना जिले में हैं
 यहां बौद्ध स्तूप के साक्ष्य मिले हैं





**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  
दिसंबर 15, 2017

Most important MP GK-1

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान पर्यटन स्थल

Q.1भारत के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में खजुराहो का कौन सा स्थान है
Ans. तीसरा
Q.2अकबर के नवरत्नों में से एक अब्दुल रहीम खानखाना की ऐतिहासिक भूमि हैं
Ans. चित्रकूट
Q.3जहाज महल कहां स्थित है
Ans. मांडू
Q.4हिंडोला महल कहां स्थित है
Ans.  मांडू
Q.5चंपा बावड़ी कहां स्थित है
Ans. मांडू
Q.6होशंगशाह का मकबरा कहां है
Ans. मांडू
Q.7अशरफी महल कहां है
Ans. मांडू
Q.8रानी रूपमती का झरोखा कहां स्थित है
Ans. मांडू मांडू
Q.9महाबराह की विशाल प्रतिमा कहां स्थित है
Ans. विदिशा
Q.10 बीज मंडल, रामघाट, चरण तीर्थ किस जिले में स्थित हैं
Ans. विदिशा
Q.11ग्यारसपुर माला देवी मंदिर किस जिले में स्थित है
Ans. विदिशा में
Q.12प्रसिद्ध नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर कहां है
Ans. विदिशा में
Q.13वल्लभ संप्रदाय 3GPजी मंदिर कहां स्थित है
Ans. भोपाल में

**भारत तथा मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण योजनाएं**

Q.14चौसठ योगिनी का गोल मंदिर जिसमें 81 मूर्तियां है कहां स्थित है
Ans. भेड़ाघाट में
Q.15देवी कालकाजी मंदिर मां अब्दुल्ला शाह चगल का मकबरा स्थित है
Ans. धार का किला
Q.16हजरत मकबूल की कब्र किस जगह स्थित है
Ans. धार (दुर्ग में)
Q.17पूर्व का जिब्राल्टर कहलाने वाला ग्वालियर दुर्ग की ऊंचाई कितनी है
Ans. 300 फुट
Q.18ग्वालियर के दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था
Ans. राजा सूरजमल द्वारा इसका निर्माण कराया गया था
Q.19तेली कातेली का मंदिर कहां स्थित है
Ans. ग्वालियर के किले में
Q.20 संगीत सम्राट तानसेन तथा रानी लक्ष्मीबाई की समाधियां हैं
Ans. ग्वालियर
Q.21 महाराजा सिंधिया का संग्रहालय है
Ans. ग्वालियर
Q.22 खूनी दरवाजा मध्य प्रदेश में कहां स्थित है
Ans.  चंदेरी में यह 

Q.23धोवन मठ कहां स्थित है
Ans.  चंदेरी
Q.24 पशुपतिनाथ का प्रसिद्ध मंदिर है
Ans. मंदसौर में
Q.25 मध्य प्रदेश में प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल
Ans. बावनगजा यहां पर 75 फीट ऊंची जैन मूर्ति है

**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  
दिसंबर 14, 2017

भारत तथा मध्यप्रदेश की प्रमुख योजनाएं


(1).प्रधानमंत्री जनधन योजनायह योजना 28 अगस्त 2014 को शुरू की गई
(2).प्रधानमंत्री मुद्रा योजना यह योजना 8 अप्रैल 2015 को शुरू की गई इसका उद्देश्य सूक्ष्म उद्योगों का ऋण उपलब्ध कराना है
(3).प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना इस योजना की शुरुआत 1 मई 2016 बलिया उत्तर प्रदेश से की गई इसका उद्देश्य BPL के नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को अगले 3 साल में 5 करोड़ गैस कनेक्शन बांटना है
(4).प्रधानमंत्री उजाला योजना इस योजना की शुरुआत 11 मार्च 2016 को की गई इसमें किफायती दरों पर LED बल्ब उपलब्ध कराना है
(5).सुकन्या समृद्धि योजना 22 जनवरी 2015 के अंतर्गत कन्या के माता पिता उसके 10 वर्ष की आयु तक बैंक खाते में कम से कम ₹1000 से डेढ़ लाख रूपय तक जमा कर सकते हैं
(6).मिशन इंद्रधनुष इस योजना की शुरुआत 5 अक्टूबर 2016 को की गई इसका उद्देश्य 2020 तक 90% बच्चों को विभिन्न बीमारियों से रक्षा करने हेतु टीकाकरण करना है
(7).सेतु भारतम योजना इस योजना की शुरुआत 4 अप्रैल 2016 को की गई
(8).प्रधानमंत्री आवास योजना इस योजना की शुरुआत 21 फरवरी 2015 को की गई
(9).सांसद आदर्श ग्राम योजना  इसकी शुरुआत 1 अक्टूबर 2014 को की गई



(10).स्वच्छ भारत मिशन इस योजना की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को की गई
(11).राष्ट्रीय पोषण सप्ताह  1 सितंबर से 7 सितंबर तक
(12).ममता अभियान इसकी शुरुआत 11 अप्रैल 2013 को की गई
(13).राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन एनआरएचएम इसकी शुरुआत 2005 में की गई
(14).राष्ट्रीय महिला सशक्तीकरण मिशन इस योजना की शुरुआत 8 मार्च 2010 को की गई
(15).राष्ट्रीय महिला कोष मार्च 1993
(16)राष्ट्रीय महिला आयोग इसका गठन जनवरी 1992 में किया गया
(17).राज्य महिला आयोग इसका गठन 23 मार्च 1996 को किया गया
(18).गौरवी अभियान इसकी शुरुआत 16 जून 2014 को की गई इसका उद्देश्य यौन शोषण की शिकार महिलाओं के लिए बस स्टॉप क्राइसिस सेंटर खोलना है पहला वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर भोपाल में खोला गया है



**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

अक्तूबर 26, 2017

Sitemap

Last updated: 2018, October 26
Total pages: %TOTALURLS%
www.gkstudies.in Homepage