मध्यप्रदेश खेलकूद (Madhya Pradesh Sport) - GK Study

Breaking

मध्यप्रदेश खेलकूद (Madhya Pradesh Sport)

मध्य प्रदेश खेलकूद संबंधी मुख्य तथ्य 
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो वेबसाइट को फॉलो करके नए पोस्ट की अपडेट ईमेल पर प्राप्त करें
(1).  1 अक्टूबर 1975 को मध्यप्रदेश में खेलों के विकास हेतु खेलकूद एवं युवक कल्याण विभाग की स्थापना की गई
2.मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने स्कूलों में एक पीरियड खेल के लिए अनिवार्य कर दिया है
3.मध्य प्रदेश का राजकीय खेल मलखंभ है
4.खेलों के विकास के लिए मध्य प्रदेश में अपनी पहली खेल नीति 1989 में घोषित की
5.मध्य प्रदेश की सबसे नवीन नीति 2005 घोषित की है
6.भोपाल में राज्य स्तरीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र का संचालन किया जा रहा है
7.इंदौर जबलपुर ग्वालियर सागर व उज्जैन में प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए गए हैं
8.मध्य प्रदेश में प्रति वर्ष राज्य स्तर पर महिला खेलकूद उत्सव का आयोजन किया जाता है
9.ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के लिए अखाड़ों का संचालन किया जाता है
10.मध्यप्रदेश में अखाड़ा संचालक को ₹500 मानदेय दिया जाता है
11.मध्य प्रदेश का पहला खेल क्लब क्रिकेट का था जो पारसी क्लब के नाम से 1890 में इंदौर में स्थापित किया गया था
12.मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का पूर्व नाम होलकर क्रिकेट एसोसिएशन था जो सन 1947 में सी के नायडू की अध्यक्षता में महाराजा यशवंतराव होलकर ने गठित किया था
13.देश के प्रथम क्रिकेट खिलाड़ी कैप्टन मुस्ताक अली जिन्होंने विदेशी धरती पर शतक बनाने का गौरव हासिल किया
14.1983 84 से ग्रामीण क्षेत्रों में युवक मंडल संगठन का कार्य प्रारंभ हुआ
15.मध्यप्रदेश में हॉकी के दो राज्य स्तरीय संगठन हैं
(1).भोपाल हॉकी एसोसिएशन
(2).मध्य प्रदेश हॉकी एसोसिएशन 
16.भोपाल हॉकी एसोसिएशन भोपाल में स्थित है
17मध्य प्रदेश हॉकी एसोसिएशन का मुख्यालय जबलपुर में स्थित है
18.मध्य प्रदेश में महिलाओं के संगठन  तीन प्रमुख हैं
1.न्यू मध्य प्रदेश वीमेन हॉकी एसोसिएशन
2.मध्य भारत महिला हॉकी एसोसिएशन
3.महाकौशल महिला हॉकी एसोसिएशन
19.न्यू मध्य प्रदेश वीमेन हॉकी एसोसिएशन भोपाल में स्थित है
20.मध्य भारत महिला हॉकी एसोसिएशन ग्वालियर में है
21.मध्य प्रदेश में पहला बड़ा मैच(क्रिकेट) सेंट्रल एकादश तथा एमसीसी के मध्य 1934 में खेला गया
22.इंदौर के नरेंद्र हिरवानी ने वर्ष 1987 अट्ठासी में वेस्टइंडीज के विरुद्ध भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए प्रथम टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल 16 विकेट लेने के अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की
23.1946 में बैडमिंटन एसोसिएशन मध्यप्रदेश की स्थापना हुई इसका मुख्यालय जबलपुर में स्थित है
24.मध्य प्रदेश में टेबल टेनिस एसोसिएशन की स्थापना सन 1957 जबलपुर में हुई
25.मध्यप्रदेश में महिला हॉकी एकेडमी की स्थापना ग्वालियर में सन 2006 में की गई
26.मध्य प्रदेश खेल संचनालय की स्थापना 1975 में भोपाल में की गई
27.प्रसिद्ध ऐशबाग स्टेडियम भोपाल में स्थित है
28.प्रसिद्ध नेहरू स्टेडियम इंदौर में स्थित है
29.रूप सिंह स्टेडियम ग्वालियर में स्थित है
30.तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल में स्थित है
31.ठाकुर रणमतसिंह स्टेडियम रीवा में है
32.अभय खेल प्रशाल इंदौर में स्थित है
33.प्रसिद्ध होलकर स्टेडियम इंदौर में है
34.पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम जबलपुर में स्थित है
35.रानीताल क्रिकेट स्टेडियम जबलपुर में है




**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  

3 टिप्‍पणियां: