मध्यप्रदेश के प्रमुख खिलाड़ी - GK Study

Breaking

मध्यप्रदेश के प्रमुख खिलाड़ी

मध्यप्रदेश के प्रमुख खिलाड़ी



(1). संध्या अग्रवालभारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान तथा अर्जुन एवं विक्रम अवार्ड से पुरस्कृत हैं
(2)मधु यादवभारतीय महिला हॉकी की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी वर्ष 1997 एवं 1981 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया
स्निग्धा मेहताटेबल टेनिस की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी अनेक बार भारतीय टीम का नेतृत्व किया 1997 में राष्ट्रीय टेबल टेनिस में रजत पदक जीता
(4).नरेंद्र हिरवानीपहली बार 1997 98 में भारत वेस्टइंडीज टेस्ट क्रिकेट में खेलकर ख्याति प्राप्त की एक ही मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे खिलाड़ी बने
(5).सैयद मुश्ताक अली प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी इनका इंदौर में जन्म हुआ इनके पिता होलकर क्रिकेट स्टेडियम के आरंभिक बल्लेबाज थे विश्व की सभी प्रमुख टीमों के विरुद्ध मुस्ताक अली ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया 1936 में भारतीय टीम के खिलाड़ी के रूप में शतक बनाया था जो इंग्लैंड में किसी भी भारतीय द्वारा बनाया गया पहला शतक था प्रथम श्रेणी में 10000 से अधिक रन बनाएं क्रिकेट के इस राष्ट्रीय शिक्षक को पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है एमसीसी के आजीवन मानद सदस्य रहे
(6).राजेश्वरी ढोलकियामहिला क्रिकेट की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महिला है 1975 में ऑलराउंडर के रूप में चुनी गई न्यूजीलैंड के दौरे पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया
 (7).रीता जैनइंदौर में जन्मी रीता जैन 1972 से 75 तक लगातार 3 वर्ष तक जूनियर गर्ल्स टेबल टेनिस चैंपियन रही 1982 में भारतीय टेबल टेनिस की प्रमुख महिला खिलाड़ी रही रिता जैन ने उत्तर कोरिया ब जापान में प्रतिनिधित्व कर विक्रम अवार्ड प्राप्त किया
(8).सुशील जोशीइंदौर निवासी सुशील दोषी हिंदी के प्रसिद्ध क्रिकेट कमेंट्रेटर हैं 1972 से इन्होंने आकाशवाणी एवं दूरदर्शन पर क्रिकेट कमेंट्री आरंभ की वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर में ख्याति प्राप्त है
(9).असलम शेर खांभारतीय टीम में प्रमुख फॉरवर्ड हॉकी खिलाड़ी विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया ओलंपिक और एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया 1975 क्वालालंपुर विश्व कप प्रतियोगिता एवं 1976 में मॉन्ट्रियल ओलंपिक टीम के कप्तान थे
(10).मेजर ध्यानचंद विश्व विख्यात हॉकी के जादूगर गवालियर क्षेत्र से हॉकी खेलना आरंभ किया उन्होंने कई ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया



(11).शंकर लक्ष्मण 1948 के ओलंपिक खेलों में हॉकी के गोलकीपर शंकर लक्ष्मण की खेती मध्यप्रदेश में खेल जगत के लिए अमृत योगदान है
(12).जलालुद्दीनप्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया
(13).समीर दादयह भोपाल के प्रसिद्ध खिलाड़ी हॉकी खिलाड़ी समीर दाद में बैंकॉक में हुए एशियाई खेलों में गोल करके भारत को स्वर्ण पदक दिलाया
(14).अजीजुद्दीन अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी भारतीय टीम के सदस्य के रूप में 1975 में ब्रिटेन एवं 1979 में यूरोप की यात्रा की 1986 में विक्रम अवार्ड से पुरस्कृत किए गए
(15).रूप सिंह हॉकी के प्रसिद्ध खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के छोटे भाई थे इनके नाम पर ग्वालियर में रूप सिंह स्टेडियम बनाया गया है
(16).चंद्रकांत पंडित क्रिकेट जीवन का आरंभ मुंबई से किया आगे चलकर मध्य प्रदेश रणजी क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया
(17).पप्पू यादव कुश्ती के प्रसिद्ध खिलाड़ी इंदौर से अपना खेल जीवन आरंभ किया राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि पाई
(18).गामा पहलवान दतिया के रहने वाले गामा पहलवान का नाम कुश्ती जगत का एक पर्याय बन चुका है अपने प्रतिभा के आधार पर मध्यप्रदेश को गौरव प्रदान किया
(19).अमितेश पुरोहित मात्र 10 वर्ष की आयु में जुलाई 1992 में रोलर स्केटिंग करते हुए मात्र 14 सेमी इंची टेप में से निकल कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया इनका नाम गिनीज बुक में भी आ चुका है
(20).जे पी यादव जय प्रकाश यादव भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं यादव भारतीय रेलवे की टीम से खेलते हैं 



**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  

1 टिप्पणी: