मध्य प्रदेश की नगरीय प्रशासन योजना - GK Study

Breaking

मध्य प्रदेश की नगरीय प्रशासन योजना

मध्य प्रदेश की शहरी योजनाएं


(1). प्रधानमंत्री आवास योजनायह योजना 25 जून 2015 को लागू की गई भारत सरकार राज्य सरकार नगरीय निकाय एवं हितग्राही के सहयोग से शहरी गरीबों को 2022 तक आवास उपलब्ध कराना है
(2).स्वच्छ भारत मिशन शहरी मध्यप्रदेश इस योजना का उद्देश्य शहरों में खुले में शौच से मुक्त करना हाथ में मैला उठाने वाले की प्रथा समाप्त करना
(3).राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन  इस योजना की शुरुआत अक्टूबर 2013 में की गई
(4).राजीव ऋण योजना (RRY) इस योजना की शुरुआत अक्टूबर 2013 में की गई
(5).शहरी घरेलू कामकाजी महिलाओं के कल्याण की योजना इस योजना को वर्ष 2009 में लाया गया
(6).हाथ ठेला एवन साइकिल रिक्शा चालकों के कल्याण की योजनायह योजना वर्ष 2009 में शुरू की गई
(7).मुख्यमंत्री शहरी गरीबों के लिए कल्याण योजनायह योजना वर्ष 2012 में शुरू की गई
(8). केश शिल्पी योजना यह योजना वर्ष 2013 में शुरू की गई
(9). मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना यह योजना वित्तीय वर्ष 2015-16 में शुरू की गई
(10).मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना  यह योजना भी वित्तीय वर्ष 2015-2016 में शुरू की गई




**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें