मध्य प्रदेश की शहरी योजनाएं
(1). प्रधानमंत्री आवास योजना | यह योजना 25 जून 2015 को लागू की गई भारत सरकार राज्य सरकार नगरीय निकाय एवं हितग्राही के सहयोग से शहरी गरीबों को 2022 तक आवास उपलब्ध कराना है |
(2).स्वच्छ भारत मिशन शहरी मध्यप्रदेश | इस योजना का उद्देश्य शहरों में खुले में शौच से मुक्त करना हाथ में मैला उठाने वाले की प्रथा समाप्त करना |
(3).राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन | इस योजना की शुरुआत अक्टूबर 2013 में की गई |
(4).राजीव ऋण योजना (RRY) | इस योजना की शुरुआत अक्टूबर 2013 में की गई |
(5).शहरी घरेलू कामकाजी महिलाओं के कल्याण की योजना | इस योजना को वर्ष 2009 में लाया गया |
(6).हाथ ठेला एवन साइकिल रिक्शा चालकों के कल्याण की योजना | यह योजना वर्ष 2009 में शुरू की गई |
(7).मुख्यमंत्री शहरी गरीबों के लिए कल्याण योजना | यह योजना वर्ष 2012 में शुरू की गई |
(8). केश शिल्पी योजना | यह योजना वर्ष 2013 में शुरू की गई |
(9). मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना | यह योजना वित्तीय वर्ष 2015-16 में शुरू की गई |
(10).मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना | यह योजना भी वित्तीय वर्ष 2015-2016 में शुरू की गई |
**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**
More MP GK CLICK ON THESE LINK
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें