आदिवासी विशेष कल्याण योजनाएं मध्य प्रदेश(Tribal Special Welfare Schemes Madhya Pradesh) - GK Study

Breaking

आदिवासी विशेष कल्याण योजनाएं मध्य प्रदेश(Tribal Special Welfare Schemes Madhya Pradesh)




(1). विशेष पिछड़ी जनजाति के विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियह योजना वर्ष 2005-6 मई लागू की गई जिसमें सहरिया भरिया तथा बैगा जनजाति के बालकों को कक्षा 1 से 5 वीं तक के छात्रों को छात्रवृत्ति दी  जाती 
(2).जनश्री बीमा योजना विशेष पिछड़ी जनजाति भारिया बैगा सहरिया के किसी परिवार सदस्य की प्राकृतिक मृत्यु होने पर ₹30000 की राशि भुगतान की जाती है
(3).कन्या साक्षरता प्रोत्साहन  इसका उद्देश्य अनुसूचित जाति जनजाति की कन्याओं का निरंतर शिक्षा जारी रखने हेतु प्रोत्साहन के स्वरूप आर्थिक सहायता दी जाती है
(4).उत्कृष्ट छात्रावास योजना  60 पर्सेंट से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करना इसका उद्देश्य है
(5).प्रतिष्ठित पब्लिक स्कूल सैनिक स्कूल में प्रवेश योजना प्रतिष्ठित स्कूल सैनिक स्कूल में अध्ययनरत अनुसूचित जाति तथा जनजाति के विद्यार्थियों को शुल्क उपलब्ध कराना इसका उद्देश्य है
(6).आवासीय विद्यालय योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति जनजाति के कक्षा 6 से 12 के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को आवासीय सुविधा सहित विज्ञान वाणिज्य विषयों की गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करना है
(7). विदेश में अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति योजनाअनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के ऐसे विद्यार्थियों को राज्य शासन द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम स्नातक उपाधि स्नातकोत्तर उपाधि शोध उपाधि प्राप्त करने के लिए विदेश में अध्ययन करना चाहते हैं उन्हें राज्य शासन द्वारा छात्रवृत्ति के रूप में यूनिवर्सिटी की पूरी थी शिक्षा शुल्क का निर्वहन प्रदान 9000 अमेरिकन डॉलर 1000 आकस्मिकता भुगतान किए जाने का प्रावधान है



Don't forget to follow

**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें