मध्यप्रदेश की योजनाएं-2(Schemes of Madhya Pradesh) - GK Study

Breaking

मध्यप्रदेश की योजनाएं-2(Schemes of Madhya Pradesh)

इस पोस्ट में आप मध्य प्रदेश की अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानेंगे यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इस पेज को follow 

(1). छात्रावास एवं आश्रम शालायें योजना  दूर देहात के गांव में रहने वाले गरीब ,अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई लिखाई बढ़ावा देने के लिए छात्रावास एवं आश्रम योजना लागू है। अनुसूचित जाति के  कक्षा 6 से महाविद्यालयीन ( कॉलेज ) कक्षाओ में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रावासों आश्रमों में निशुल्क रहने-खाने किताबों और अखबार आदि की व्यवस्था रहती है
(2).विमुक्त जाति के छात्र छात्राओं के लिए आश्रम एवं प्री-मैट्रिक छात्रावास सुदूर एवं शिक्षा विहीन क्षेत्रों में रहने वाले विमुक्त जाति के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के दिशा में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य उन्हें छात्रावास एवं अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। छात्रावास में निशुल्क भोजन ,शयन सामग्री ,प्रकाश , पाठ्य-पुस्तकें समाचार पत्र पत्रिकाओं की व्यवस्था रहती है।
(3).छात्र गृह योजना इस योजना के अंतर्गत महाविद्यालय में अनुसूचित जाति के पढ़ने वाले छात्र जिन्हें छात्रावास में रहने का स्थान नहीं मिल पाता है , अधिकतम 10 छात्र के लिए विभाग किराए पर मकान की व्यवस्था करता है।
(4).राज्य छात्रवृत्ति (प्री-मैट्रिक)  विद्यालय में नियमित रूप से कक्षा 6 से 10 तक के अनुसूचित जाति के छात्रों को निरंतर अध्ययन करने के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है। छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा के बंधन में शिथिलता दी गई है।
(5) मैट्रीकोत्तर छात्रवृत्ति अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को कक्षा 11 से स्नातकोत्तर (पोस्टग्रेजुएट) मेडिकल और इंजीनियरिंग शिक्षा भी शामिल है में अध्ययन करने हेतु मैट्रिक उत्तर छात्रवृत्ति दी जाती है। यह सुविधा उच्च शिक्षा प्राप्त करने में प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से प्रदान की जाती है
(6).अस्वच्छ धंधे में लगे परिवारों के बच्चों के लिए केंद्र प्रवर्तित योजना अंतर्गत विशेष छात्रवृत्तिइस योजना के लिए मृत मवेशी के चमड़े से संबंधित कार्य तथा मेला सफाई के काम में लगे हुए अनुसूचित जाति के लोगों के शालाओं में पढ़ने वाले बच्चों को कक्षा 1 से 10 तक विशेष छात्रवृत्ति मिलती है
(7). विद्यार्थी कल्याण कार्यक्रम इस योजना में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को आकस्मिक चिकित्सा के लिए गणवेश व उनकी विभिन्न रुचियों को प्रोत्साहन देने और व्यवसायिक शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए ₹500 तक की वित्तीय सहायता दी जाती है
(8).कन्या साक्षरता प्रोत्साहन  अनुसूचित जाति की कन्याएं जो पांचवी कक्षा पास कर आगे अध्ययन करना छोड़ देती हैं उन्हें आगे पढ़ाई जारी रखने हेतु प्रतिवर्ष प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है
(9).निशुल्क पाठ्य सामग्री का प्रदाय  अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग के छात्र छात्राओं को व्यवसायिक एवं तकनीकी कॉलेज में पढ़ने के लिए तथा साक्षरता प्रगति बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन हेतु पाठ्य सामग्री /पुस्तकें आदि निशुल्क प्रदान की जाती हैं
(10).उच्चतर माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा शुल्क की पूर्ति उच्चतर माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को परीक्षा शुल्क से मुक्ति दिलाने के लिए उनके बोर्ड परीक्षा शुल्क की समस्त राशि शिक्षा मंडल को भुगतान की जाती है यह राशि आदिम जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाती है पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण के अंतर्गत प्री मैट्रिक स्तर पर अध्ययनरत छात्रों को उच्चतर और महाविद्यालयीन कक्षाओं में अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति बंजारा जाति के बच्चों को शिक्षा में प्रोत्साहन देने समुदाय कल्याण केंद्रों में छात्रों को एक ही परिसर में आवाज शिक्षा और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना एवं निशुल्क कोचिंग व्यवस्था कराना भी शामिल है
(11).अशासकीय संस्थाओं के अनुदान  अनुसूचित जातियों के कल्याण हेतु कार्यरत अशासकीय संस्थाओं को योजना अंतर्गत अनुदान मिलता है अनुसूचित जाति के विकास हेतु छात्रावास बालवाड़ी महिलाओं के लिए सिलाई केंद्र के लिए अनुदान का प्रावधान है

मध्यप्रदेश की प्रमुख योजनाएं-1

(12).परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र सिविल सेवाओं में अनुसूचित जाति के बालक बालिकाओं के अध्ययन के लिए तैयारी हेतु मध्यप्रदेश के लिए तैयारी हेतु मध्यप्रदेश में भोपाल ग्वालियर सागर इंदौर जबलपुर मुरैना 12 में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र चलाए जा रहे हैं इन केंद्रों में पुस्तकालय और परीक्षा उपयोगी पढ़ने की सामग्री उपलब्ध कराई जाती है तथा स्थाई जाती हैतथा प्रशिक्षण अवधि में छात्रवृत्ति भी दी जाती है
(13).अनुसूचित जाति राहत योजना स्वर्ण स्वर्ण जाति द्वारा सवर्ण जाति द्वारा अनुसूचित जाति द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों के प्रति किए गए अत्याचारों के फलस्वरुप हुई हानि की पूर्ति तथा जरूरतमंद अनुसूचित जाति के परिवारों को तुरंत राहत देने के उद्देश्य सहायता दी जाती है अनुसूचित जाति अनुसूचित जाति के साधन विहीन तथा अनाथ कन्या के विवाह हेतु सहायता प्रदान की जाती है
(14). अस्पृश्यता निवारणार्थ अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार अस्पृश्यता निवारण के लिए अंतरजातीय विवाह योजना का मूल्य उद्देश्य अस्पृश्यता को समाप्त करना है। ऊॅच नीच और छुआछूत के विचारों को नष्ट करने की दिशा में सवर्ण युवक युवती द्वारा अनुसूचित जाति की युवक से विवाह करने पर दंपत्ति को पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जाता है।
(15).विधि स्नातकों को आर्थिक सहायता अनुसूचित जाति के विधि स्नातकों को विधि व्यवसाय में प्रशिक्षित, स्वावलंबी जीवन व्यतीत करने के लिए प्रेरित किया जाता है और इस हेतु जिला अध्यक्ष द्वारा ₹200 प्रतिमाह की सहायता 1 वर्ष के लिए दी जाती है।
(16).प्रावीण्य छात्रवृत्ति  अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के छात्र छात्राओं को परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर शासन द्वारा छात्रवृत्ति दी जाती है।
(17).दाई प्रोत्साहन योजना  गांवों में प्रसूति कार्य कराने में अनुसूचित जाति परिवार की महिलाएं दाई का कार्य करती हैं ऐसी महिलाओं को समुचित परिश्रमिक प्राप्त नहीं होता। राज्य शासन प्रस्तुति कार्य संपन्न कराने वाली महिलाओं को प्रसूति ₹50 की दर से प्रोत्साहन स्वरूप परिश्रमिक राशि भुगतान करता है। वह राशि मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जानकारी पर जिलाध्यक्ष द्वारा स्वीकृत की जाती है।



(18).प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र अनुसूचित जातियों के आर्थिक विकास के लिए प्रशिक्षण से उत्पादन केंद्रों में कम पढ़े लिखे बालकों को एक वर्ष के लिए बड़गिरी, टेलरिंग, चर्म शोधन ,कपड़ा बुनाई, टाटपट्टी निर्माण, बांस उद्योग और चर्म शिल्प का प्रशिक्षण दिया जाता है प्रशिक्षण अवधि में रिक्ति के अतिरिक्त औजार उपकरण अनुदान के रूप में किए जाते हैं
(19).बुनाई प्रशिक्षण केंद्र हाथकरघा व्यवसाय को आधुनिक स्वरूप देने और अनुसूचित जाति के बुनकरों को बुनाई करता का प्रशिक्षण दिया जाता है प्रशिक्षण अवधि में शिक्षा वृद्धि देने का प्रावधान है
 (20).अस्वच्छ धंधों का व्यवसायीकरण आसक्त धंधों में संलग्न अनुसूचित जाति परिवारों को इस योजना के अनुसार लाभ दिया जाता है इस में कचरा मेला गाड़ी का क्रेज पार्किंग शेड का निर्माण सेप्टिक टैंक बूथ स्तर पर टंकी ओवरहेड बम पटाखों का निर्माण परिवार मूलक कार्यक्रम से बैलगाड़ी पर प्रदाय में समावेशी चमड़ा हड्डी माता दी की ढुलाई हेतु अशोक सरत लोगों के प्राइमरी स्कूल अन्य कार्यों के स्तर में सुधार किए जाते हैं
(21). स्वरोजगार योजना स्वरोजगार योजना में अनुसूचित जाति के शिक्षित बेरोजगार तथा पारंपरिक व्यवसाय वाले युवकों को स्वयं का रोजगार करने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों तथा जिला अंत्यावसाई सहकारी विकास समिति के द्वारा उपलब्ध करा जाता है
(22).कृषि विकास कार्यक्रम  अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के लोग जो खेती करते हैं और उनके पास सिंचाई की पर्याप्त सुविधा नहीं हूं उन्हें अंत्यावसाई सहकारी विकास निगम के माध्यम से सिंचाई कूपों का निर्माण पुराने को की मरम्मत डीजल तथा विद्युत संप्रदाय जनरेटर योजना हेतु अनुदान दिया जाता है
(23).अनुसूचित जाति बस्तियों का सघन विकास विशेष घटक योजना के अधीन अनुसूचित जाति की बस्तियों में पहुंच मार्ग का निर्माण मरम्मत बस्तियों में सड़क कुलियों का निर्माण की नालियों का निर्माण सामुदायिक भवन छात्रावासों तथा आश्रम भवनों के निर्माण पेयजल व्यवस्था आदि का कार्य कराना है
(24).प्रतिष्ठा योजना  इस योजना के तहत सिर पर मैला ढोने की प्रथा को समाप्त करने के लिए सफाई कामगारों को मुक्ति और उनके रहे बार सदा सम्मानजनक जीवन जीने के लिए उन्हें वैकल्पिक रोजगार देने की व्यवस्था है जिससे उनका जीवन उत्तर सुधर सके

**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**\

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें