GK Study: ssc exam

Breaking

ssc exam लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ssc exam लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अगस्त 18, 2018

bharat ke molik adhikar

अनुच्छेद 14: विधि के समक्ष समता का अधिकार।
अनुच्छेद 15: धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्म-स्थान के आधार पर भेदभाव का निषेध।
अनुच्छेद 16: लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता।
अनुच्छेद 17: अस्पृश्यता का अंत।
अनुच्छेद 18: उपाधियों का अंत।

अनुच्छेद 19: इसके अंतर्गत ये अधिकार सम्मिलित है :
  1. बोलने की स्वतंत्रता,
  2. शांतिपूर्वक बिना हथियार के एकत्रित होने और सभा करने की स्वतंत्रता,
  3. संघ बनाने की स्वतंत्रता,
  4. देश के किसी भी क्षेत्र में आवागमन की स्वतंत्रता,
  5. देश के किसी भी क्षेत्र में निवास करने और बसने की स्वतंत्रता,
  6. अपनी पसंद की वृत्ति, व्यवसाय की स्वतंत्रता।
अनुच्छेद 20: अपराधों के लिए दोष-सिद्धि के सम्बन्ध में संरक्षण।
अनुच्छेद 21: प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण।
अनुच्छेद 21(क): राज्य 6 से 14 वर्ष की आयु के समस्त बच्चों को इस ढंग से जैसा की राज्य, विधि द्वारा अवधारित करें, निःशुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध करेगा। (86वां संशोधन-2002 के द्वारा।)
अनुच्छेद 22: कुछ दशाओं में गिरफ़्तारी और निरोध में संरक्षण।
3. शोषण के विरुद्ध (अनुच्छेद 23-24)
अनुच्छेद 23: मानव के दुर्व्यापार एवं बलात् श्रम का प्रतिरोध।
अनुच्छेद 24: बालकों के नियोजन का प्रतिरोध।
4. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 25-28)
अनुच्छेद 25: अन्तःकरण की और धर्म के अबाध रूप से मानने, आचरण और प्रचार करने की स्वतंत्रता।
अनुच्छेद 26: धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्वतंत्रता।
अनुच्छेद 27: राज्य किसी भी ऐसे व्यक्ति को ऐसे कर देने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है, जिसकी आय किसी विशेष धर्म अथवा धार्मिक सम्प्रदाय की उन्नति या पोषण में व्यय करने के लिए विशेष रूप से निश्चित कर दी गई है।
अनुच्छेद 28: राज्य-विधि से पूर्णतः पोषित किसी शिक्षा संस्था में कोई धार्मिक शिक्षा नहीं दी जाएगी।
5. संस्कृति एवं शिक्षा संबंधी अधिकार (अनुच्छेद 29-30)
अनुच्छेद 29: अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण।
अनुच्छेद 30: शिक्षा संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों को अधिकार
6. संवैधानिक उपचारों का अधिकार 
अनुच्छेद 32: इसके अंतर्गत मौलिक अधिकारों को प्रवर्तित कराने के लिए समुचित कार्रवाइयों द्वारा उच्चतम न्यायालय में आवेदन करने का अधिकार प्रदान किया गया है। इस सन्दर्भ में सर्वोच्च न्यायालय को पाँच तरह के रिट (writ) निकालने की शक्ति प्रदान की गयी है। ये रिट निम्नलिखित हैं-
  • बन्दी प्रत्यक्षीकरण: जब किसी व्यक्ति को अवैध रूप से बन्दी बनाया जाता है, तो सर्वोच्च न्यायालय उस बन्दी बनाने वाले अधिकारी को आदेश देता है कि वह बन्दी बनाये गए व्यक्ति को 24 घण्टे के भीतर न्यायलय में पेश करे। यह अपराधिक जुर्म के मामलों में जारी नहीं किया जा सकता।
  • परमादेश: यह उस समय जारी किया जाता है, जब कोई पदाधिकारी अपने सार्वजानिक कर्त्तव्य का निर्वाह नहीं करता है।
  • प्रतिषेध: यह निचली अदालत को ऐसा कार्य करने से रोकता है, जो उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर है।
  • अधिकार-पृच्छा: यह एक व्यक्ति को एक जन कार्यालय में काम करने से मना करता है, जिसका उसे अधिकार नहीं है।
  • उत्प्रेषण: यह तभी जारी किया जाता है जब एक अदालत या न्यायलय अपने न्याय क्षेत्र से बाहर कार्य करता है। यह ‘निषेध’ से अलग है और यह कार्य सम्पादित होने के बाद ही जारी किया जाता है।
अगस्त 12, 2018

भारत के प्रमुख अनुसंधान केंद्र(india's premier research center )





भारत के प्रमुख संस्थान & मुख्यालय

भारत के प्रमुख शोध संस्थान तथा उनके  मुख्यालय से संबंधित विभिन्न प्रश्न एवं उत्तर

1. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान?
Ans.नई दिल्ली
2. भारतीय कृषि सांख्यिकी अनुसंधान संस्थान?
Ans.नई दिल्ली
3. राष्ट्रीय पादप जैव प्रौद्यौगिकी अनुसंधान केन्द्र?
Ans.नई दिल्ली
4. राष्ट्रीय समन्वित कीट प्रबन्धन केन्द्र?
Ans.नई दिल्ली
5. राष्ट्रीय कृषि अर्थशास्त्र और नीति अनुसंधान केन्द्र?
Ans.नई दिल्ली
6. राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान?
Ans.करनाल
7. केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान?
Ans.करनाल
8. राष्ट्रीय याक अनुसंधान केन्द्र वेस्ट?
Ans.केमंग
9. केन्द्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान?
Ans.मुंबई
10. केन्द्रीय कपास प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान?
Ans.मुंबई
11. केन्द्रीय धान अनुसंधान संस्थान?
Ans.कटक
12. विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान?
Ans.अल्मोड़ा
13. भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान?
Ans.कानपुर
14. केन्द्रीय तम्बाकू अनुसंधान संस्थान?
Ans.राजामुंद्री
15. भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान?
Ans.लखनऊ
16. केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान?
Ans.लखनऊ
17. राष्ट्रीय नीबू वर्गीय अनुसंधान केन्द्र?
Ans.नागपुर
18. केन्द्रीय कपास संस्थान?
Ans.नागपुर
19. केन्द्रीय जूट एवं संबद्ध रेशे अनुसंधान संस्थान?
Ans.बैरकपुर
20. केन्द्रीय अंतः स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान?
Ans.बैरकपुर
21. भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान?
Ans.झांसी
22. राष्ट्रीय कृषि वानिकी अनुसंधान केन्द्र?
Ans.झांसी
23. भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान?
Ans.बैंगलोर
24. केन्द्रीय शीतोष्ण बागवानी संस्थान?
Ans.श्रीनगर
25. केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान?
Ans.बीकानेर
26. राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केन्द्र?
Ans.बीकानेर
27. भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान?
Ans.वाराणसी
28. केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान?
Ans.शिमला
29. केन्द्रीय कंदी फसलें अनुसंधान संस्थान?
Ans.त्रिवेन्द्रम
30. केन्द्रीय रोपण फसलें अनुसंधान संस्थान?
Ans.कासरगोड
31. केन्द्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान?
Ans.पोर्ट ब्लेअर
32. भारतीय मसाला अनुसंधान संस्थान?
Ans.कालीकट
33. केन्द्रीय मृदा और जल संरक्षण अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान ?
Ans.देहरादून
34. भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान?
Ans.भोपाल
35. केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान?
Ans.भोपाल
36. पूर्वी क्षेत्र के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अनुसंधान परिसर, मखाना केन्द्र सहित, ?
Ans.पटना
37. केन्द्रीय शुष्क भूमि कृषि अनुसंधान संस्थान,?
Ans.हैदराबाद
38. राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान एवं प्रबन्धन अकादमी,?
Ans.हैदराबाद
39. राष्ट्रीय मांस अनुसंधान केन्द्र?
Ans.हैदराबाद
40. केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान?
Ans.जोधपुर
41. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अनुसंधान परिसर?
Ans.गोवा
42. राष्ट्रीय अजैविक दबाव प्रबन्धन संस्थान?
Ans.मालेगांव, महाराष्ट्र
43. केन्द्रीय कटाई उपरांत अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी संस्थान ?
Ans.लुधियाना
44. भारतीय प्राकृतिक रेज़िन और गोंद संस्थान?
Ans.रांची
45. राष्ट्रीय जूट एवं संबद्ध रेशे प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान
Ans.कोलकाता
46. केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान?
Ans.मखदुम
47. केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान?
Ans.हिसार
48. राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र?
Ans.हिसार
49. राष्ट्रीय पशु पोषण और कायिकी संस्थान?
Ans.बेंगलौर
50. केन्द्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान?
Ans.इज्जतनगर
51. भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान?
Ans.इज्जतनगर
52. केन्द्रीय समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान?
Ans.कोच्चि
53. केन्द्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्थान?
Ans.कोच्चि
54. केन्द्रीय खारा जल जीवपालन अनुसंधान संस्थान?
Ans.चैन्नई
55. केन्द्रीय ताजा जल जीव पालन संस्थान?
Ans. भुवनेश्वर
56. राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र?
Ans.मुजफ्फरपुर
57. गन्ना प्रजनन संस्थान?
Ans.कोयम्बटूर
58. राष्ट्रीय अंगूर अनुसंधान केन्द्र?
Ans. पुणे
59. राष्ट्रीय केला अनुसंधान केन्द्र?
Ans.त्रिची
60. राष्ट्रीय बीज मसाला अनुसंधान केन्द्र?
Ans.अजमेर
61. राष्ट्रीय अनार अनुसंधान केन्द्र?
Ans.शोलापुर
62. राष्ट्रीय मिथुन अनुसंधान केन्द्र, मेदजीफेमा?
Ans.नगालैंड
63. राष्ट्रीय शूकर अनुसंधान केन्द्?
Ans.गुवाहाटी

 यदि इस जानकारी में कोई गलती हो तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताएं से हम इसमें सुधार कर सकें

फ़रवरी 08, 2018

भारत के प्रमुख लोक नृत्य(India's leading folk dance)

इस पेज में आप भारत के राज्यों के प्रमुख लोक नृत्य के बारे में जानें जोकि UPSC तथा MPPSC तथा अन्य एग्जाम के लिए अति महत्वपूर्ण है


राज्य

प्रमुख लोक नृत्य

 उत्तर प्रदेश

कुमायुँ , रासलीला , नौटंकी , झूला , छपेली , दिवाली , कजरी , करन , चाचरी , जाँगर , थाली ,  जैता , झोरा (सामुदायिक  नृत्य)

असम

खेल गोपाल,बिहार,कलिगोपाल, महारास, नटपूजा , बोई साजू , तबल चाैंगबी , होब्जानाई ,  नागा नृत्य , बगुरूम्बा , राखल लीला , ढोल नृत्य, बिछुआ ,अकियानाटव

राजस्थान

घूमर , काल बेलिया , घापाल ,कठपुतली , बगरिया , शंकरिया , पनिहारी , गणगौर , ख्याल , गोपिका लीला , झूलनलीला , कामड़ , डंडिया क्रष्ण नृत्य चरी , चंग , गैर पणिहारी फूदी गीदड. 

नागालैण्ड

युध्द नृत्य , खैवा , लिम , नूरालिम , कुमीनागा, रेगमा , चोंग , नोगकेम (असम की खासी जाति का लोकनृत्य ) , चिता कजरम , चुमिके दोहोई 

www.gkstudies.in

प. बंगाल

जात्रा , कीर्तन , बाउल , जया , गंभीरा , रामभेस , काठी , कथि , ढाली , माहल .

बिहार

छाऊ , घुमकुडि़या , जदूर , सरहुल , करमा , वैमा , लुझरी , मूका , सेन्दरा , माधी , जटजटनी जया , विदायत , कीर्त्तनियाँ , पँवरिया , सामाचकेबा , बखो-बखाहन , विदेशिया , माघा , सोहराई , झीका , डाँगा , चेकबा , जातरा .

उड़ीसा

संचालर , डंडानाट , छाऊ , पैका , अया , सवारी , गरूड़ वाहन , जदूर मुदारी , चगुनाट घूमरा , कुलनी.

पंजाब-हरियाणा

भांगरा , गिद्दा , कीकली , हरियाणा , डफ , धमान , सांग ,

हिमाचल प्रदेश

छारबा , थाली , जद्दा , झंता , छपेली , धमान , डफ डंडा नाच , डाँगी , सांगला , चम्बा.

जम्मु-कश्मीर

राउफ , हिकात , मंदजास.

www.gkstudies.in

गुजरात

गरबा , डांडियारास , रासलीला , गणपती भजन , लाम्या , टिप्पनी , झकोलिया , भवई , पणिहारी नृत्य

Also check

महाराष्ट्र

लेजम , दहिकला , लावनी , तमाशा माैनी , बाैहटा , गाैरीन्दा , कोली , गणेश चतुर्थी , गफा , ललिता ,

केरल

ओट्म , थुलाल , कूडीयट्टम , कालीयट्टम , कैकोट्टीकलि , टप्पातिकाली , भद्रकलि , ओट्टम तुल्लत 

कर्नाटक

यक्षगान , भूत कोलाकोला कर्गा , वीरगास्से , कुनीता 

मणिपुर

लाई हरीबा , राखाल , बसंतराम , महारास , नटरास , थांग्टा , पुंगचोलोन की तलम् 

मिजोरम

चेरोकान , पाखुपिला

आन्ध्र प्रदेश

घन्टामरदाला , मधुरी , बतकम्मा , कुम्मी , सीध्दी घंटा , छड़ी नृत्य ,

तमिलनाडु

कोलाट्टम , पिन्नल कोलोट्टम , कुम्मी , कावड़ी , कड़ागम 

मध्य प्रदेश

गोचो , गेंडी , नवारवानी , दिवारी , चैत , रीना ,सुआ , टपाड़ी सैला , बिल्मा , हेरूदन्ना , चटकोटा , मांदरी , छेरिया , डागला , पाली , करमा , भगाैरिया ,

अरूणाचल प्रदेश

मुखाैटा , युध्द नृत्य

www.gkstudies.in

मेघालय

बाँगला

लक्षद्वीप

परिचाकाली

www.gkstudies.in

गोवा

झंगीर , खोल , दकनी


**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

फ़रवरी 02, 2018

भारत का भूगोल प्रश्न एवं उत्तर-1 (Questions and Answers on Geography of India-1)

इस पोस्ट में आप भारत के भूगोल की विभिन्न जानकारी से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर प्राप्त करेंगे जो कि MPPSC तथा व्यापम तथा अन्य परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण हैं



1.

भारत का अक्षांशीय विस्तार है

Ans.

8°4' उत्तरी अक्षांश से 37°6' उत्तरी अक्षांश तक

2.

भारत का क्षेत्रफल कितना है

Ans.

 3287263 वर्ग किलोमीटर

3.

क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का संसार में कौन सा स्थान है

Ans.

 सातवा

4.

भारत का क्षेत्रफल रूस  के क्षेत्रफल का लगभग कितना है

Ans.

 1/5

5.

भारत का क्षेत्रफल संयुक्त राज्य अमेरिका के क्षेत्रफल का लगभग कितना है

Ans.

1/3

6.

भारत का क्षेत्रफल ऑस्ट्रेलिया के क्षेत्रफल का लगभग कितना है

Ans.

2/5

7.

जनसंख्या की दृष्टि से संसार में भारत का कौन सा स्थान है

Ans.

 दूसरा

8.

विश्व की________ प्रतिशत भूमि भारत के पास है

Ans.

2.4%

9.

विश्व की लगभग________ प्रतिशत जनसंख्या भारत में रहती है

Ans.

16%

10.

भारत के पड़ोसी देशों की संख्या कितनी है

Ans.

 सात (पाकिस्तान , अफगानिस्तान , चीन , नेपाल , भूटान , बांग्लादेश , म्यानमार)

11.

भारत का उत्तरी अंतिम बिंदु कौन सा है

Ans.

 इंदिरा कॉल

12.

 भारत का दक्षिणतम बिंदु है

Ans.

 कन्याकुमारी

13.

 भारत का सुदूर दक्षिणतम बिंदु है

Ans.

 इंदिरा पॉइंट (ग्रेट निकोबार)

14.

भारत को श्रीलंका से अलग करने वाला समुद्री क्षेत्र का क्या नाम है

Ans.

 मन्नार की खाड़ी (गल्फ ऑफ़ मन्नार)

15.

भारत के उत्तर में कौन से देश स्थित हैं

Ans.

 नेपाल भूटान चीन

16.

भारत के पूर्व में कौन से पड़ोसी देश स्थित हैं

Ans.

 म्यानमार तथा बांग्लादेश

17.

भारत के पश्चिम में कौन सा पड़ोसी देश है

Ans.

 पाकिस्तान

18.

भारत के पश्चिम में कौन सा सागर स्थित है

Ans.

 अरब सागर

19.

भारत के पूर्व में कौन सी खाड़ी स्थित है

Ans.

 बंगाल की खाड़ी

20.

भारत के दक्षिण में कौन सा महासागर स्थित है


Ans.

हिंद महासागर

21.

भारत का देशांतर विस्तार _____ पूर्वी देशांतर से _______पूर्वी देशांतर तक है

Ans.

68°7' ,  97°25'

22.

भारत तथा पाकिस्तान की सीमा पर स्थित भारतीय राज्यों के नाम हैं

Ans.

गुजरात , राजस्थान , पंजाब , जम्मू और कश्मीर

23.

भारत तथा अफगानिस्तान की सीमा पर स्थित भारतीय राज्य है

Ans.

 जम्मू और कश्मीर पाक अधिकृत

24.

भारत तथा चीन की सीमा पर स्थित राज्य हैं

Ans.

जम्मू और कश्मीर , हिमाचल प्रदेश , उत्तरांचल , सिक्किम , अरुणाचल प्रदेश

25.

भारत तथा नेपाल की सीमा पर स्थित राज्य हैं

Ans.

उत्तर प्रदेश , बिहार , पश्चिम बंगाल , सिक्किम , उत्तरांचल

26.

भारत तथा भूटान की सीमा पर स्थित राज्य है

Ans.

सिक्किम , पश्चिम बंगाल , असम , अरुणाचल प्रदेश

27.

भारत तथा बांग्लादेश की सीमा पर स्थित भारतीय राज्य कौन कौन से हैं

Ans.

 पश्चिम बंगाल , असम , मेघालय , त्रिपुरा , मिजोरम

28.

भारत तथा म्यानमार की सीमा पर स्थित भारतीय राज्य हैं

Ans.

 अरुणाचल प्रदेश , नागालैंड , मणिपुर , मिजोरम

29.

कर्क रेखा भारत के किस हिस्से से गुजरती है

Ans.

 भारत के बीचो-बीच से

30.

भारत को कितने प्राकृतिक भागों में बांटा जा सकता है

Ans.

पांच (उत्तर का पर्वतीय प्रदेश , उत्तर का विशाल मैदान , दक्षिण का प्रायद्वीपीय पठार , समुद्र तटीय मैदान , थार मरुस्थल)

31.

भारत का मानक समय कहां से लिया गया है

Ans.

इलाहाबाद के पास नैनी से लिया गया है जिसका देशांतर 82°30' पूर्वी है

32.

भारत की उत्तर से दक्षिण तक की लंबाई क्या है

Ans.

 3214 किलोमीटर

33.

भारत का पूरब से पश्चिम तक विस्तार कितना है

Ans.

2933 किलोमीटर

34.

भारत की समुद्री सीमा की लंबाई कितनी है

Ans.

7516.6 किलोमीटर

35.

भारत की स्थलीय सीमा की लंबाई कितनी है

Ans.

15200 किलोमीटर

36.

भारत की मुख्य भूमि की तट रेखा की लंबाई से

Ans.

 6100 किलोमीटर

37.

क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य हे

Ans.

 राजस्थान

38.

क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है

Ans.

 गोवा

39.

 जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है

Ans.

 उत्तर प्रदेश

40.

जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य है

Ans.

 सिक्किम


41.

क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा केंद्र शासित प्रदेश है

Ans.

अंडमान निकोबार द्वीपसमूह

42.

क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश है

Ans.

 लक्षद्वीप

43.

जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है

Ans.

 दिल्ली

44.

 जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा केंद्रशासित प्रदेश है

Ans.

 लक्षद्वीप

45.

भारत का सबसे बड़ा पठारी राज्य कौन सा है

Ans.

 मध्य प्रदेश

46.

भारत का सबसे बड़ा मरुस्थलीय राज्य कौन सा है

Ans.

 राजस्थान

47.

भारत में सबसे अधिक वन किस राज्य में पाए जाते हैं

Ans.

 मध्य प्रदेश

48.

भारत में द्वीपों की कुल कितनी संख्या है

Ans.

248

49.

बंगाल की खाड़ी में कुल कितने द्वीप हैं

Ans.

 223

50.

अरब सागर में भारत के कितने द्वीप हैं

Ans.

 25

51.

भारत के पूर्वी घाट को किस नाम से जाना जाता है

Ans.

कोरोमंडल तट

52.

भारत के पश्चिमी घाट को किस नाम से जाना जाता है

Ans.

 मालाबार तट

53.

भारत के किन राज्यों से होकर कर्क रेखा गुजरती है

Ans.

 गुजरात राजस्थान मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ झारखंड पश्चिम बंगाल त्रिपुरा और मिजोरम

54.

भारतीय मानक समय किस देशांतर रेखा (82°35') से गुजरती है

Ans.

उत्तर प्रदेश , मध्य छत्तीसगढ़ , उड़ीसा एवं आंध्र प्रदेश

55.

सबसे ज्यादा राज्यों की सीमा को छूने वाला भारतीय राज्य

Ans.

उत्तर प्रदेश (उत्तरांचल , हिमाचल प्रदेश , हरियाणा , राजस्थान , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ , झारखंड एवं बिहार)

56.

भारत में सर्वाधिक नगरों नगरों वाला राज्य कौन सा है

Ans.

 उत्तर प्रदेश

57.

 भारत में सबसे कम नगरों वाला राज्य है

Ans.

 मेघालय

58.

भारत में सर्वाधिक नगरीय जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है

Ans.

 महाराष्ट्र

59.

 भारत में सबसे कम नगरीय जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है

Ans.

 सिक्किम

60.

भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है

Ans.

NH 7 बनारस से कन्याकुमारी तक जाता है लंबाई 2369 किलोमीटर

61.

मानसून की सर्वप्रथम वर्षा कहां होती है

Ans.

तिरुअनंतपुरम एवं कोचीन (केरल)



**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

जनवरी 11, 2018

विभिन्न खेलों से संबंधित शब्दावली(Glossary related to various sports)

विभिन्न खेल तथा उनसे संबंधित शब्द या शब्दावली और  कीवर्ड

(1).बैडमिंटनमिक्स्ड डबल, ड्यूस, ड्राप , स्मेश , लैट

(2).बेसबॉलपिचर,पुट,आउट, स्ट्राइक, बण्टिग,होम,डामण्ड

(3).बिलियर्ड्सक्यू, जिगर, पाट, इन ऑफ, ब्रेक, स्क्रेच, केनन

(4).वोटिंगकोक्स

(5).बॉक्सिंगअपर कट, रेबिट, पंच, किडनी पंच, स्लेम, नोक डाउन, हिटंग ब्लो दि बेल्ट|

(6).ब्रिजडायमंड्स, फिनिस, हार्स, क्लब, स्पेड,  रफ,  डमी,  रिबोक,  चिकन , ग्रेड स्लेम, लिटिल स्लेम वल्नेरे िल, नो ट्रम्पर.

(7).क्रिकेटएल.बी.डब्ल्यू . , स्क्वायर लेग, पॉपिंग क्रीज , चाइनामैन,  स्टंप , ऑफ ब्रेक,  बाई लेग,  गुगली , हैट्रिक , मेडन ओवर , ड्राइव , बाउलिंग, डक, फ़ोलोआन,  नो बॉल , लेग ब्रेक , सिली पॉइंट,  कवर प्वांइट,  हिट विकेट,  स्लिप, ऑफ स्पिनर , लेग स्पिनर , आउट स्विंग स्टाक बालर

(8).चैसबिशप, मेगविट, चैकमेट, स्टेलमेट.

(9).गोल्फबोगी, फोरसम, स्टाइमी, टी.पुट, हाल, निब्रलिक, कैडी, लिंक्स, पुटिंग दि ग्रीन 

(10).हॉकीपेनेल्टी बुली, पेनेल्टी कार्नर, कैरिड, कार्नर, टाईब्रेकर, शार्ट कार्नर स्टिक्स ऑफ, साइड, स्ट्राइकिंग सर्किल, अण्डर कटिंग, ड्रिबिल्स 

(11).क्रौंचेटमेलेट हूप्स

(12).हॉर्स रेसिंगहडहीट, जॉकी, पाण्टर, स्टीपल, चेज, ऑल्सो रैन 



Touch To Pause



(13).पोलोबंकर चुकर, मेलेट 

(13).टैनिस लैट, फाल्ट, बैक हेण्ड ड्राइव, वाली हॉफ वाली, स्मेश ड्यूश , सर्विस, ग्रेंड स्लेम

(14).वॉलीबॉलड्यूस, स्पाइकर्स, बूस्टर, वालीडबलिंग, सर्विस

(15).रेसलिंग (कुश्ती)हीव, हाफ नेल्सन, रीवाउट्स होल्ड, सीजर

(16).स्विमिंग (तैराकी)क्रागल, बेस्ट, स्ट्रोकिंग,

(17). स्कीइंगटोवो गेलिंग

(18).राइफल शूटिंगटारगेट, बुल्स आई, मजल, पल्क बैंग

(19).रग्बी फुटबॉलस्क्रम, ड्राप किक, टच टैकिल

(20).खो-खोचेज, एक्टिव चेजर , रनर्स, फ्रीजो, पोन, क्रास लेन

(21).कबड्डीरेडर, एण्टी वक लाइन, मार्च लाइन , बैटिंग  ब्लाक, लावी

(22).मलखमनक्की कस, दस रंग, अंदर को फेरी, तेली खाना, बगली, उल्टी, गुरू पकड, बजरंगी ड्राप

(23).सॉफ्टबॉलफर्स्ट बैसमैन ,सेकण्ड बैसमैन, शार्प स्टाप,  कैंचर, इन फील्डर, आउट फील्डर

(24).वाटर पोलोदो मीटर लाइन, चार मीटर लाइन, गोल लाइन, कैपस, पर्सनल फाल्ट, बॉलबॉल अंडर, इस्प्लोशिंग, होल्ड, सिक व पुल

** यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें तथा नए पोस्ट की इंफॉर्मेश अपनी ईमेल ID पर प्राप्त करें  **For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**



जनवरी 04, 2018

भारत के प्रमुख स्टेडियम(Major stadiums of India)

 पोस्ट में आप भारत के प्रमुख स्टेडियम तथा वहां खेले जाने वाले खेलों की जानकारी प्राप्त करेंगे
ईडन गार्डनकोलकाता में यह क्रिकेट का मैदान है
वानखेड़े स्टेडियम यह मुंबई में स्थित है तथा यह क्रिकेट का मैदान है
शिवाजी स्टेडियम यह नई दिल्ली में है और यह क्रिकेट का मैदान है
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियमयह दिल्ली में स्थित है तथा एथलेटिक्स का मैदान हूं
गुजरात  मुटेरायह क्रिकेट का मैदान है और अहमदाबाद गुजरात में स्थित है
ग्रीन पार्क (मोरी स्टेडियम)यह कानपुर में स्थित है और यह क्रिकेट का मैदान है
 ब्रेबोलक्रिकेट का यह मैदान मुंबई में स्थित है
कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम यह मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित है और यह क्रिकेट का मैदान या स्टेडियम है
फिरोज शाह कोटला यह नई दिल्ली में स्थित है और क्रिकेट का मैदान है
सरदार पटेल स्टेडियम यह अहमदाबाद में स्थित है और यह क्रिकेट का स्टेडियम है
गांधी  वर्लटनपार्कहॉकी का यह स्टेडियम जालंधर में स्थित है
एन ए चिंबरम (चेपक)यह चेन्नई में स्थित है और क्रिकेट का मैदान है
बारामतीयह कटक में स्थित  क्रिकेट का मैदान है


इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम यह विशाखापत्तनम में क्रिकेट का मैदान है
मोतीबाग स्टेडियम यह बड़ौदा में है यह क्रिकेट का मैदान है
ऐशबाग स्टेडियमयह भोपाल में हॉकी का स्टेडियम है
लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम यह हैदराबाद में क्रिकेट का स्टेडियम है
पंजाब एसोसिएशनमोहाली में यह क्रिकेट का स्टेडियम है
सवाई मानसिंह स्टेडियम यह जयपुर में स्थित है तथा क्रिकेट का स्टेडियम है
कीनन स्टेडियम यह जमशेदपुर में स्थित क्रिकेट स्टेडियम है
तात्या टोपे यह भोपाल में स्थित एथलेटिक्स स्टेडियम है
शेर ए कश्मीरयह श्रीनगर में स्थित है तथा क्रिकेट और हॉकी खेली जाती है
ध्यानचंद स्टेडियम यह लखनऊ में स्थित है और यहां हॉकी खेली जाती है
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशनयह नागपुर में स्थित क्रिकेट ग्राउंड है
नाहरसिंह (मयूर)यह फरीदाबाद स्थित क्रिकेट स्टेडियम है

नए पोस्ट की जानकारी इमेल पर पाने के लिए वेबसाइट को सच्चाई या फॉलो करें

**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**



जनवरी 04, 2018

विभिन्न खेलों के मैदानों की माप(Measures of different sports grounds)

इस पोस्ट में आप विभिन्न खेलों के मैदानों की माप तथा उनसे संबंधित अन्य  चीजों के बारे में जानेंगे



क्रिकेट

बोल 159.99 ग्राम से 163 ग्राम, बल्ला लंबाई 96.5 से.मी., चौड़ाई 10.8 से.मी. (अधिकतम ),पिच 20.12 मीटर


बैडमिंटन

 कोर्ट 13.40 मीटर × 5.18 मीटर , नेट की भूमि से ऊंचाई 1.52 4 मीटर, सटल का भार 4.73 से 5.50 ग्राम


फुटबॉल

मैदान का माप 100 मीटर × 75 मीटर तक


वॉलीबॉल

मैदान का माप -18 मी. × 9 मी.  , नेट (पुरुषों के लिए) लंबाई * चौड़ाई * ऊंचाई= 9.50 मीटर ×1 × 2.43 मीटर ,नेट (महिलाओं के लिए) लंबाई×चौड़ाई ×ऊंचाई = 9.50 मी.× 1 × 2.24 मी., बाल -66 सेमी ( 1 सेमी कम/अधिक परिधि), बाल का भार 270 ग्राम (10 ग्राम कम/अधिक)


 हॉकी

मैदान -100 गज × 60 गज, बॉल 6.35 से.मी. से 6.67 से.मी. (व्यास)


लॉन टेनिस

कोर्ट - 23.77 मी. × 8.23 मी. (एकल) बॉल 6.35 से.मी.  से 6.67 से.मी. ( व्यास ),56.7 ग्राम से 58.5 ग्राम (भार).


टेबल टेनिस

मेज का माप - 275 से.मी. × 152.5 से.मी.  × 70 से.मी. , बाल 37.2 मि.मी. से 38.2 मिमी ( व्यास ),9.40 ग्राम से 9.53 ग्राम (भार)


कबड्डी

मैदान - 13 मीटर × 10 मीटर (कबड्डी संघ द्वारा निर्धारित)




खो-खो

 मैदान - 34 मीटर × 14 मीटर


बास्केटबॉल

कोर्ट=>> 26 मीटर × 14 मीटर


बॉक्सिंग

रिंग 3.66 मीटर वर्ग से 6.10 मीटर


बेसबॉल

बेस ( प्रत्येक ) 27.50 मीटर कर्ण की दूरी-116.50 मीटर


बिलियर्ड्स

टेबल-लंबाई * चौड़ाई * ऊंचाई=3.44 मीटर (11 फुट)× 1.50 मीटर (5 फुट)×1 मीटर (3 फुट)


गोल गोल्ड गोल्फ

छेद 1.25 inch बॉल 1.50 ओस (भार)


पोलो

मैदान - 270 मीटर × 180 मीटर


डर्बी हॉर्स रेस

दूरी 2.4 किलोमीटर


मैराथन रेस

दूरी 42.195 किलोमीटर


वाटर पोलो

 30 मीटर × 20 मीटर (अधिकतम) पानी की गहराई किसी भी स्थान पर 1.8 मीटर से कम नहीं होनी चाहिए


**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**



जनवरी 03, 2018

देश व उनके राष्ट्रीय खेल(Country and national sports)

भारत तथा अन्य देशों के राष्ट्रीय खेल

(1).भारत का राष्ट्रीय खेल.हॉकी 
 2.ब्राजील का राष्ट्रीय खेल फुटबॉल
 3.रूस का राष्ट्रीय खेल बैंडी (रशियन हॉकी)
4.दक्षिण कोरिया का राष्ट्रीय खेलताइक्वांडो
5.ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय खेल क्रिकेट
6.चीन का राष्ट्रीय खेल टेबल टेनिस (पिंगपोंग)
7.उरुग्वे का राष्ट्रीय खेल फुटबॉल
8.कनाडा का राष्ट्रीय खेल आइस हॉकी
9.इंडोनेशिया का राष्ट्रीय खेल बैडमिंटन


10.ईरान का राष्ट्रीय खेल पोलो
11.अमेरिका का राष्ट्रीय खेल बेसबॉल
12. जापान का राष्ट्रीय खेल जूडो
13.जर्मनी का राष्ट्रीय खेल फुटबॉल
14.पाकिस्तान का राष्ट्रीय खेलहॉकी
15.इंग्लैंड का राष्ट्रीय खेल क्रिकेट
16.अर्जेंटीना का राष्ट्रीय खेल फुटबॉल
17. स्कॉटलैंड का राष्ट्रीय खेल रग्बी फुटबॉल
18. स्पेन का राष्ट्रीय खेल बुल फाइलिंग
19.मलेशिया का राष्ट्रीय खेल बैडमिंटन

नए पोस्ट की अपडेट ईमेल पर पाने के लिए वेबसाइट को फॉलो करें 

**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**


    
  
     
                         
जनवरी 03, 2018

प्रमुख खेलों के खिलाड़ियों की संख्या(Major Sports and Their Number of players)

प्रमुख खेलों के खिलाड़ियों की संख्या

(1).आइस हॉकी में खिलाड़ियों की संख्या होती है
Ans19
2. हॉकी में खिलाड़ियों की संख्या होती है
Ans.  11
3.बास्केटबॉल के खेल में खिलाड़ियों की संख्या होती है 
Ans. 5
4.बैडमिंटन में खिलाड़ियों की संख्या होती है
Ans.  1 या 2
5.कबड्डी में खिलाड़ियों की संख्या होती है
Ans. 7
6.बेसबॉल में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है
Ans.  9
7.फुटबॉल में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है
Ans.  11
8.क्रिकेट में खिलाड़ियों की संख्या
Ans.  11
9.लॉन टेनिस में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है
Ans. 1 या 2
10.टेबल टेनिस में खिलाड़ियों की संख्या होती है
Ans.  1 या 2
11.खोखो में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है
Ans.  9
12.वॉलीबॉल के खेल में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है
Ans. 6
13.वाटर पोलो में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है
Ans.  7
14.रग्बी फुटबॉल में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है
Ans.  15
15.पोलो खेल में खिलाड़ियों की संख्या है
Ans.  6

नए पोस्ट की जानकारी ईमेल पर पाने के लिए वेबसाइट को सब्सक्राइब या फॉलो करें 

**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**



दिसंबर 19, 2017

मध्यप्रदेश की योजनाएं-2(Schemes of Madhya Pradesh)

इस पोस्ट में आप मध्य प्रदेश की अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानेंगे यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इस पेज को follow 

(1). छात्रावास एवं आश्रम शालायें योजना  दूर देहात के गांव में रहने वाले गरीब ,अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई लिखाई बढ़ावा देने के लिए छात्रावास एवं आश्रम योजना लागू है। अनुसूचित जाति के  कक्षा 6 से महाविद्यालयीन ( कॉलेज ) कक्षाओ में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रावासों आश्रमों में निशुल्क रहने-खाने किताबों और अखबार आदि की व्यवस्था रहती है
(2).विमुक्त जाति के छात्र छात्राओं के लिए आश्रम एवं प्री-मैट्रिक छात्रावास सुदूर एवं शिक्षा विहीन क्षेत्रों में रहने वाले विमुक्त जाति के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के दिशा में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य उन्हें छात्रावास एवं अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। छात्रावास में निशुल्क भोजन ,शयन सामग्री ,प्रकाश , पाठ्य-पुस्तकें समाचार पत्र पत्रिकाओं की व्यवस्था रहती है।
(3).छात्र गृह योजना इस योजना के अंतर्गत महाविद्यालय में अनुसूचित जाति के पढ़ने वाले छात्र जिन्हें छात्रावास में रहने का स्थान नहीं मिल पाता है , अधिकतम 10 छात्र के लिए विभाग किराए पर मकान की व्यवस्था करता है।
(4).राज्य छात्रवृत्ति (प्री-मैट्रिक)  विद्यालय में नियमित रूप से कक्षा 6 से 10 तक के अनुसूचित जाति के छात्रों को निरंतर अध्ययन करने के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है। छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा के बंधन में शिथिलता दी गई है।
(5) मैट्रीकोत्तर छात्रवृत्ति अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को कक्षा 11 से स्नातकोत्तर (पोस्टग्रेजुएट) मेडिकल और इंजीनियरिंग शिक्षा भी शामिल है में अध्ययन करने हेतु मैट्रिक उत्तर छात्रवृत्ति दी जाती है। यह सुविधा उच्च शिक्षा प्राप्त करने में प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से प्रदान की जाती है
(6).अस्वच्छ धंधे में लगे परिवारों के बच्चों के लिए केंद्र प्रवर्तित योजना अंतर्गत विशेष छात्रवृत्तिइस योजना के लिए मृत मवेशी के चमड़े से संबंधित कार्य तथा मेला सफाई के काम में लगे हुए अनुसूचित जाति के लोगों के शालाओं में पढ़ने वाले बच्चों को कक्षा 1 से 10 तक विशेष छात्रवृत्ति मिलती है
(7). विद्यार्थी कल्याण कार्यक्रम इस योजना में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को आकस्मिक चिकित्सा के लिए गणवेश व उनकी विभिन्न रुचियों को प्रोत्साहन देने और व्यवसायिक शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए ₹500 तक की वित्तीय सहायता दी जाती है
(8).कन्या साक्षरता प्रोत्साहन  अनुसूचित जाति की कन्याएं जो पांचवी कक्षा पास कर आगे अध्ययन करना छोड़ देती हैं उन्हें आगे पढ़ाई जारी रखने हेतु प्रतिवर्ष प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है
(9).निशुल्क पाठ्य सामग्री का प्रदाय  अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग के छात्र छात्राओं को व्यवसायिक एवं तकनीकी कॉलेज में पढ़ने के लिए तथा साक्षरता प्रगति बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन हेतु पाठ्य सामग्री /पुस्तकें आदि निशुल्क प्रदान की जाती हैं
(10).उच्चतर माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा शुल्क की पूर्ति उच्चतर माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को परीक्षा शुल्क से मुक्ति दिलाने के लिए उनके बोर्ड परीक्षा शुल्क की समस्त राशि शिक्षा मंडल को भुगतान की जाती है यह राशि आदिम जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाती है पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण के अंतर्गत प्री मैट्रिक स्तर पर अध्ययनरत छात्रों को उच्चतर और महाविद्यालयीन कक्षाओं में अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति बंजारा जाति के बच्चों को शिक्षा में प्रोत्साहन देने समुदाय कल्याण केंद्रों में छात्रों को एक ही परिसर में आवाज शिक्षा और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना एवं निशुल्क कोचिंग व्यवस्था कराना भी शामिल है
(11).अशासकीय संस्थाओं के अनुदान  अनुसूचित जातियों के कल्याण हेतु कार्यरत अशासकीय संस्थाओं को योजना अंतर्गत अनुदान मिलता है अनुसूचित जाति के विकास हेतु छात्रावास बालवाड़ी महिलाओं के लिए सिलाई केंद्र के लिए अनुदान का प्रावधान है

मध्यप्रदेश की प्रमुख योजनाएं-1

(12).परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र सिविल सेवाओं में अनुसूचित जाति के बालक बालिकाओं के अध्ययन के लिए तैयारी हेतु मध्यप्रदेश के लिए तैयारी हेतु मध्यप्रदेश में भोपाल ग्वालियर सागर इंदौर जबलपुर मुरैना 12 में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र चलाए जा रहे हैं इन केंद्रों में पुस्तकालय और परीक्षा उपयोगी पढ़ने की सामग्री उपलब्ध कराई जाती है तथा स्थाई जाती हैतथा प्रशिक्षण अवधि में छात्रवृत्ति भी दी जाती है
(13).अनुसूचित जाति राहत योजना स्वर्ण स्वर्ण जाति द्वारा सवर्ण जाति द्वारा अनुसूचित जाति द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों के प्रति किए गए अत्याचारों के फलस्वरुप हुई हानि की पूर्ति तथा जरूरतमंद अनुसूचित जाति के परिवारों को तुरंत राहत देने के उद्देश्य सहायता दी जाती है अनुसूचित जाति अनुसूचित जाति के साधन विहीन तथा अनाथ कन्या के विवाह हेतु सहायता प्रदान की जाती है
(14). अस्पृश्यता निवारणार्थ अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार अस्पृश्यता निवारण के लिए अंतरजातीय विवाह योजना का मूल्य उद्देश्य अस्पृश्यता को समाप्त करना है। ऊॅच नीच और छुआछूत के विचारों को नष्ट करने की दिशा में सवर्ण युवक युवती द्वारा अनुसूचित जाति की युवक से विवाह करने पर दंपत्ति को पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जाता है।
(15).विधि स्नातकों को आर्थिक सहायता अनुसूचित जाति के विधि स्नातकों को विधि व्यवसाय में प्रशिक्षित, स्वावलंबी जीवन व्यतीत करने के लिए प्रेरित किया जाता है और इस हेतु जिला अध्यक्ष द्वारा ₹200 प्रतिमाह की सहायता 1 वर्ष के लिए दी जाती है।
(16).प्रावीण्य छात्रवृत्ति  अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के छात्र छात्राओं को परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर शासन द्वारा छात्रवृत्ति दी जाती है।
(17).दाई प्रोत्साहन योजना  गांवों में प्रसूति कार्य कराने में अनुसूचित जाति परिवार की महिलाएं दाई का कार्य करती हैं ऐसी महिलाओं को समुचित परिश्रमिक प्राप्त नहीं होता। राज्य शासन प्रस्तुति कार्य संपन्न कराने वाली महिलाओं को प्रसूति ₹50 की दर से प्रोत्साहन स्वरूप परिश्रमिक राशि भुगतान करता है। वह राशि मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जानकारी पर जिलाध्यक्ष द्वारा स्वीकृत की जाती है।



(18).प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र अनुसूचित जातियों के आर्थिक विकास के लिए प्रशिक्षण से उत्पादन केंद्रों में कम पढ़े लिखे बालकों को एक वर्ष के लिए बड़गिरी, टेलरिंग, चर्म शोधन ,कपड़ा बुनाई, टाटपट्टी निर्माण, बांस उद्योग और चर्म शिल्प का प्रशिक्षण दिया जाता है प्रशिक्षण अवधि में रिक्ति के अतिरिक्त औजार उपकरण अनुदान के रूप में किए जाते हैं
(19).बुनाई प्रशिक्षण केंद्र हाथकरघा व्यवसाय को आधुनिक स्वरूप देने और अनुसूचित जाति के बुनकरों को बुनाई करता का प्रशिक्षण दिया जाता है प्रशिक्षण अवधि में शिक्षा वृद्धि देने का प्रावधान है
 (20).अस्वच्छ धंधों का व्यवसायीकरण आसक्त धंधों में संलग्न अनुसूचित जाति परिवारों को इस योजना के अनुसार लाभ दिया जाता है इस में कचरा मेला गाड़ी का क्रेज पार्किंग शेड का निर्माण सेप्टिक टैंक बूथ स्तर पर टंकी ओवरहेड बम पटाखों का निर्माण परिवार मूलक कार्यक्रम से बैलगाड़ी पर प्रदाय में समावेशी चमड़ा हड्डी माता दी की ढुलाई हेतु अशोक सरत लोगों के प्राइमरी स्कूल अन्य कार्यों के स्तर में सुधार किए जाते हैं
(21). स्वरोजगार योजना स्वरोजगार योजना में अनुसूचित जाति के शिक्षित बेरोजगार तथा पारंपरिक व्यवसाय वाले युवकों को स्वयं का रोजगार करने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों तथा जिला अंत्यावसाई सहकारी विकास समिति के द्वारा उपलब्ध करा जाता है
(22).कृषि विकास कार्यक्रम  अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के लोग जो खेती करते हैं और उनके पास सिंचाई की पर्याप्त सुविधा नहीं हूं उन्हें अंत्यावसाई सहकारी विकास निगम के माध्यम से सिंचाई कूपों का निर्माण पुराने को की मरम्मत डीजल तथा विद्युत संप्रदाय जनरेटर योजना हेतु अनुदान दिया जाता है
(23).अनुसूचित जाति बस्तियों का सघन विकास विशेष घटक योजना के अधीन अनुसूचित जाति की बस्तियों में पहुंच मार्ग का निर्माण मरम्मत बस्तियों में सड़क कुलियों का निर्माण की नालियों का निर्माण सामुदायिक भवन छात्रावासों तथा आश्रम भवनों के निर्माण पेयजल व्यवस्था आदि का कार्य कराना है
(24).प्रतिष्ठा योजना  इस योजना के तहत सिर पर मैला ढोने की प्रथा को समाप्त करने के लिए सफाई कामगारों को मुक्ति और उनके रहे बार सदा सम्मानजनक जीवन जीने के लिए उन्हें वैकल्पिक रोजगार देने की व्यवस्था है जिससे उनका जीवन उत्तर सुधर सके

**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**\

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  
दिसंबर 18, 2017

मध्य प्रदेश के प्रमुख आदिवासी नृत्य(Major tribal dance of Madhya Pradesh)

मध्य प्रदेश के प्रमुख आदिवासी नृत्य

दोस्तों  इस पोस्ट में आप मध्यप्रदेश के आदिवासी जनजाति नृत्य के बारे में जानेंगे अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे और जानकारी पसंद आया तो हमारे पेज को फॉलो करना ना भूलें


(1).करमांमंडला के आसपास के क्षेत्रों में गोंद और बैगा आदिवासियों का प्रमुख नृत्य है
(2).पर धोनी यह बैगा आदिवासियों द्वारा विवाह के अवसर पर बारात आगवानी के लिए किए जाने वाला लोक नृत्यहे
(3).दशहरा बैगा आदिवासियों यद्यपि दशहरा त्योहार नहीं मनाते हैं किंतु विजयदशमी से प्रारंभ होने के कारण इस नृत्य का नाम दूसरा नहीं पड़ा
(4).भगोरिया नृत्य मध्यप्रदेश के झाबुआ और अलीराजपुर क्षेत्र में निवास करने वाले भीलो का भगोरिया नृत्य, भगोरिया हाट में होली अथवा अन्य अवसरों पर युवक युक्तियों द्वारा किया जाता है
(5). हुलकी   पाटा मुरिया आदिवासियों में प्रचलित है इसमें नृत्य के साथ ही इसके गीत भी विशेष आकर्षण रखते हैं
(6). थापटी नाचथापटी कोरकु का पारंपरिक लोक हे नृत्य के साथ में कोर को स्त्री पुरुष से संबोधित करते हैं

मध्यप्रदेश के पौराणिक एवं प्राकृतिक दर्शनीय स्थल
साहित्य के पुरस्कार लिटरेचर अवार्ड

(7).शैला नृत्य  यह शुद्धत: जनजातियों का नृत्य है यह नृत्य आपसी प्रेम एवं भाईचारे का प्रतीक है शैला का अर्थ शैला ठंडा होता है
(8). अटारी नृत्ययह बघेलखंड के भूमिया बेगा का नृत्य है यह नृत्य वर्तुलाकार होता है
(9). ढाँढलयह नृत्य कौरकु  आदिवासियों द्वारा किया जाता है. 
(10).भड़म  नृत्य  इसे  भंगम नृत्य भी कहते हैं भारिया जनजाति में यह मुख्यता विवाह के अवसर पर किया जाता है
(11). सेतम  भारिया महिलाओं द्वारा किया जाने वाला नृत्य है इसमें हाथों में मंजिरा लेकर युवतियों के दो तल आमने सामने खड़े होते हैं और बीच में पुरुष ढोल बजाता है
(12).सरहुल सरहुल उरांव जनजाति का अनुष्ठानिक नृत्य है और  उरांव वर्ष में चैत्र मास की पूर्णिमा पर  शाल वृक्ष की पूजा का आयोजन करते हैं और वृक्ष के आसपास नृत्य करते हैं



**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK