GK Study

Breaking

जनवरी 20, 2018

मध्यप्रदेश के प्रमुख अभयारण्य(Chief Sanctuary of Madhya Pradesh)

मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण तथा प्रमुख अभ्यारण

बोरी बोरी अभ्यारण होशंगाबाद जिले में स्थित है इसका क्षेत्रफल 485.340 वर्ग किलोमीटर है इस में शेर , तेंदुआ , सांभर , चीतल , गौर , हिरण , जंगली सूअर आदि वन्य प्राणी पाए जाते हैं
फैनहिना अभ्यारण मंडला जिले में स्थित है इसका क्षेत्रफल 110.74 वर्ग किलोमीटर है इसमें तेंदुआ , शेर , चीतल , सांभर वन्यप्राणी मुख्यता पाए जाते हैं
करेरा करेराकरेरा अभ्यारण शिवपुरी जिले में स्थित है इसका क्षेत्रफल 210.210 वर्ग किलोमीटर है इसमें सांभर , चीतल , नीलगाय , सुनहरी चिड़िया आदि वन्य प्राणी पाए जाते हैं
केन घड़ियाल अभयारण्ययह अभ्यारण छतरपुर/पन्ना जिले में है इसका क्षेत्रफल 45.201 वर्ग किलोमीटर है इसमें मुख्यता घड़ियाल तथा मगरमच्छ पाए जाते हैं
नरसिंहगढ़यह राजगढ़ जिले में स्थित है इसका क्षेत्रफल 57.190 वर्ग किलोमीटर है इसमें मुख्यता तेंदुआ , सांभर , चीतल , जंगली सूअर , मोर आदि वन्य प्राणी पाए जाते हैं
नौरादेहीनौरादेही अभ्यारण सागर/दमोह/ नरसिंहपुर जिले में स्थित है इसका क्षेत्रफल 1194.670 वर्ग किलोमीटर इसमें शेर , तेंदुआ , चीतल , सांभर , नीलगाय , जंगली सूअर , कुत्ता आदि वन्य प्राणी पाए जाते  है
पचमढ़ी पचमढ़ी पचमढ़ी होशंगाबाद में स्थित है इसका क्षेत्रफल 415.904 वर्ग किलोमीटर है इसमें शेर , तेंदुआ , सांभर , चीतल , गौर , नीलगाय , हिरण , चिंकारा आदि वन्य प्राणी पाए जाते हैं
कूनो पालपुरयह अभ्यारण मुरैना जिले में स्थित है इसका क्षेत्रफल 344.680 वर्ग किलोमीटर है इसमें शेर , तेंदुआ , चीतल , सांभर , नीलगाय , चिंकारा मुख्यता पाए जाते हैं
रातापानी रायसेन/सीहोर जिले में है इसका क्षेत्रफल 689.46 वर्ग किलोमीटर है इसमें शेर , सांभर , तेंदुआ , चीतल , नीलगाय पाए जाते हैं
सिंधौरी सिंधौरी रायसेन जिले में स्थित है इसका क्षेत्रफल 287.910 वर्ग किलोमीटर है इसमें मुख्यता तेंदुआ , शेर , सांभर , चीतल , नीलगाय वन्य प्राणी पाए जाते हैं
सरदारपुर (खरमोर)यह अभ्यारण धार जिले में स्थित है इसका क्षेत्रफल 348.121 वर्ग किलोमीटर है इसमें मुख्यता चिड़ियां , तथा फूल के लिए प्रसिद्ध है
रालामंडल यह इंदौर जिले में स्थित है इसका क्षेत्रफल 2.340 वर्ग किलोमीटर है इसमें मुख्यता बाघ , तेंदुआ , चीतल , सांभर , बाघ और भालू आदि वन्य प्राणी पाए जाते हैं
बगदरायह अभ्यारण सीधी जिले में स्थित है इसका क्षेत्रफल 478.000 वर्ग किलोमीटर है इस अभ्यारण में मुख्यता तेंदुआ , चीतल , सांभर , नीलगाय पाए जाते हैं
घाटीगांव ग्वालियर जिले में स्थित है इसका क्षेत्रफल 512.0 वर्ग किलोमीटर है इसमें मुख्यता चिंकारा , सांभर , नीलगाय , सुनहरी चिड़िया के लिए प्रसिद्ध है
गांधीसागर यह मंदसौर/नीमच में स्थित है इसका क्षेत्रफल 368.620 वर्ग किलोमीटर है इसमें मुख्यता तेंदुआ , चीतल , चिंकारा , नीलगाय तथा जल पक्षी पाए जाते हैं
राष्ट्रीय चंबल घड़ियालयह मुरैना जिले में स्थित है और इसका क्षेत्रफल 320 वर्ग किलोमीटर है
 पनपठा उमरिया जिले में स्थित है तथा इसका क्षेत्रफल 245.842 वर्ग किलोमीटर है इसमें मुख्यता शेर , तेंदुआ , चीतल , सांभर , नीलगाय , चौसिंगा , हिरण आदि पाए जाते हैं


पेंच (इंदिरा प्रियदर्शिनी राष्ट्रीय उद्यान)यह सिवनी /छिंदवाड़ा में स्थित है तथा इसका क्षेत्रफल 118.473 वर्ग किलोमीटर है इसमें मुख्यता शेर , तेंदुआ , सांभर , चीतल , गौर पाए जाते हैं
संजय डूबरीयह अभ्यारण सीधी जिले में स्थित है तथा इसका क्षेत्रफल 364.693 वर्ग किलोमीटर है इसमें शेर , तेंदुआ , चीतल , नीलगाय , सांभर , चिंकारा मुख्यता पाए जाते हैं
सोन घड़ियाल अभयारण्ययह सीधी शहडोल में स्थित है तथा इसका क्षेत्रफल 41.80 वर्ग किलोमीटर है इसमें मुख्यता घड़ियाल , मगरमच्छ , कछुआ , प्रवासी पक्षी पाए जाते हैं
सैलानासैलाना रतलाम जिले में स्थित है तथा इसका क्षेत्रफल 12.965 वर्ग किलोमीटर है और यह चिड़िया तथा फूल के लिए प्रसिद्ध है
ओरछा यह टीकमगढ़ जिले में स्थित है और इसका क्षेत्रफल 44.910 वर्ग किलोमीटर है इस में मुख्यता तेंदुआ , जंगली सूअर , सांभर , चीतल , चिंकारा , आदि वन्य प्राणी पाए जाते हैं
 गंगऊगंगऊ पन्ना जिले में स्थित अभ्यारण है इसका क्षेत्रफल 68.140 वर्ग किलोमीटर है इस में मुख्यता तेंदुआ , जंगली सूअर , सांभर , चीतल , नीलगाय , चिंकारा वन्य प्राणी पाए जाते हैं
कालीभीतयह अभ्यारण बैतूल जिले में प्रस्तावित है
सुरमेनियायह अभ्यारण खंडवा जिले में प्रस्तावित है और इसका क्षेत्रफल 178.21 वर्ग किलोमीटर है
दुर्गावती यह अभ्यारण जबलपुर जिले में स्थित है और उसका क्षेत्रफल 23.970 वर्ग किलोमीटर है
मांधातायह अभ्यारण खंडवा जिले में प्रस्तावित है और इसका क्षेत्रफल 69.24 वर्ग किलोमीटर है
कामधेनु गौ अभ्यारण यह शाजापुर जिले में स्थित है और इसका क्षेत्रफल 472.63 हेक्टेयर है यह अभ्यारण को उत्पादन तथा अनुसंधान हेतु बनाया गया है
मयूर अभ्यारण यह झाबुआ जिले में स्थित है
कट्ठीवाड़ा यह अभ्यारण अलीराजपुर जिले में स्थित है और इसका क्षेत्रफल 90 वर्ग किलोमीटर है
खिवनी यह देवास जिले में स्थित है और इसका क्षेत्रफल 134.778 वर्ग किलोमीटर है इसमें मुख्यता तेंदुआ , चीतल , सांभर , नीलगाय , हिरण आदि पाए जाते हैं


More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  


**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

जनवरी 19, 2018

मध्यप्रदेश में वनसंपत्ती(Forest wealth in Madhya Pradesh)

सागौन वनसागौन वन काली मिट्टी  वाले क्षेत्र में पाए जाते हैं सागौन वनों के लिए 75 से 125 सेमी वर्षा पर्याप्त होती है सागौन की लकड़ी में एक क्रेन होती है जिसके कारण सागौन की लकड़ी से बने सामान में सुंदरता आ जाती है होशंगाबाद के बोरी घाटी में सर्वाधिक बहुतायत में सागौन वन पाए जाते हैं

सालवनमध्य प्रदेश के लाल और पीली मिट्टी वाले क्षेत्र में साल बन पाए जाते हैं साल वनों के लिए औसत 12.5 सेमी वर्षा वाला क्षेत्र चाहिए यह वन अधिक घने होते हैं साल की लकड़ी का उपयोग स्लीपर बनाने में किया जाता है

बांस बांसबांस 75 सेमी या अधिक वर्षा वाले क्षेत्र में पाया जाता है मध्यप्रदेश में dendrocalamus strictus प्रकार  का बांस पाया जाता है मध्य प्रदेश में 5000000 नल  का भंडार है बांस की लुगदी से कागज का निर्माण भी किया जाता है ओरिएंट पेपर मिल अमलाई और नेपानगर अखबारी कागज के कारखानों में बांस का प्रयोग बहुतायत से किया जा रहा है

खैर वृक्षखैर वृक्ष का उपयोग कत्था बनाने में किया जाता है पाचन तंत्र की गड़बड़ियों में खैर के वृक्ष उपयोगी हैं जबलपुर, सागर , दमोह , उमरिया और होशंगाबाद में खैर के वृक्ष पाए जाते हैं मध्यप्रदेश में शिवपुरी तथा बानमोर में कत्था बनाने का एकएक कारखाना है इन कारखानों को शिवपुरी श्योपुर तथा गुना के वनों से खैर की लकड़ी प्राप्त होती है

लाखमध्यप्रदेश में प्रतिवर्ष 40000 टन लाख का उत्पादन होता है लाख मध्यप्रदेश में मंडला , जबलपुर , सिवनी , शहडोल तथा होशंगाबाद के वनों में पाया जाता है मध्यप्रदेश में उमरिया में लाख बनाने का सरकारी कारखाना है इसके अतिरिक्त भी अन्य कारखाने हैं जिनमें  सीड , लाख और सेलाख बनता है

 हर्रामध्यप्रदेश में हर्रा निकालने के अनेक कारखाने हैं हर्रा का प्रयोग चर्म शोधन में किया जाता है इस से चमड़ा साफ करने का एक लोशन बनाया जाता है  हर्रा में 35 से 40% तक चर्म शोधन तत्व होते हैं हर्रा  मुख्यता छिंदवाड़ा , बालाघाट , मंडला ,   श्योपुर , शहडोल के वनों से प्राप्त होता है

तेंदूपत्तातेंदूपत्ते से बीड़ी बनाने का उद्योग मुख्यतः सागर , जबलपुर , शहडोल एवं सीधी , दमोह , गुना, रीवा में संकेंद्रीकृत है देश के बीड़ी पत्ता का उत्पादन का लगभग 60% मध्य प्रदेश में प्राप्त होता है तेंदूपत्ता व्यवसाय में राज्य के 1000000 आदिवासी मजदूर कार्यरत हैं 1988 से मध्य प्रदेश में तेंदूपत्ता के संदर्भ में नवीन नीति अपनाई गई जिसमें बिचौलियों के माध्यम से तेंदूपत्ता एवं अन्य वनोपज संग्रहण की प्रथा समाप्त कर दी गई

भीलालाभीलाला स्याही और पेंट बनाने के काम में आता है छिंदवाड़ा में इसका एक कारखाना है

गोंद गोंद साधारणतया बबूल , धावड़ा , सैनीयल आदि वृक्षों से प्राप्त होता है खाने के अतिरिक्त गोंद का प्रयोग पेंट उद्योग पेपर प्रिंटिंग दवा उद्योग कॉस्मेटिक आदि में होता है

**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  
जनवरी 19, 2018

मध्य प्रदेश वन(Forest in MP)

मध्यप्रदेश के वनों पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर

1.मध्य प्रदेश में________ प्रतिशत भू भाग पर वन आच्छादित है
Ans.30.9
2.मध्यप्रदेश में कितनी  वन पेटियां हैं
Ans.3
3.__________ उत्तर में दमोह सागर के पठार तक फैली है यहां बिरल वन है
Ans.विंध्य कैमूर श्रेणी वन पेटि
4.___________वन पेटी में मुरैना और शिवपुरी का भाग आता है यहां कटीले  वृक्ष सर्वाधिक हैं
Ans.मुरैना एवं शिवपुरी पठार की पेटि
5.नर्मदा नदी के दक्षिण में यह पहली प्रदेश की पूर्वी सीमा से लेकर पश्चिम तक फैली है इसके अंतर्गत सतपुड़ा मैकल श्रेणी के बंद बघेलखंड का पठार और पहाड़ी भाग आता है
Ans.नर्मदा के दक्षिण में एक चौड़ी  पेटी 
6.वनों का  प्रबंधकीय वर्गीकरण के आधार पर
Ans. तीन (1.संरक्षित वन, 2. आरक्षित वन , 3.अवर्गीकृत वन)
7.संरक्षित वन राज्य के वन क्षेत्र के________ प्रतिशत अर्थात ________ वर्ग किलोमीटर पर अच्छादित है
Ans. 37.3% , 35.8 हजार
8.राज्य के कुल वन क्षेत्र का_______ प्रतिशत आरक्षित वन क्षेत्र है
Ans. 61.65
9.आरक्षित वन क्षेत्र का क्षेत्रफल है
Ans. 58.7 हजार वर्ग किलोमीटर
10.अवर्गीकृत वन क्षेत्र  का क्षेत्रफल है
Ans. 0.9 हजार वर्ग किलोमीटर
11.अवर्गीकृत वनों का प्रतिशत है
Ans. 1.05
12.वृक्षों के आधार पर वनों को कितने भागों में बांटा गया है
Ans. 1.सागौन वन , 2.साल वन , 3.मिश्रित पर्णपाती वन
13.मध्यप्रदेश में सागौन के वन कुल वन क्षेत्रफल के प्रतिशत पर पाए जाते हैं
Ans. 17.8 प्रतिशत
14.सागौन की लकड़ी का मुख्य प्रयोग किस उद्योग में किया जाता है
Ans. इमारती लकड़ी बनाने में
15.सागौन बन मुख्यता किन जिलों में पाए जाते हैं
Ans. जबलपुर, होशंगाबाद , बैतूल , सागर , छिंदवाड़ा , झाबुआ , धार , खंडवा , सीहोर
16.साल वन प्रदेश के कुल वन क्षेत्र के _______% क्षेत्रफल पर पाए जाते हैं
Ans. 16.54


17.साल की लकड़ी का उपयोग_________ बनाने में किया जाता है
Ans. स्लीपर
18.साल वन का मुख्य क्षेत्र है
Ans. मंडला , बालाघाट , उमरिया , सीधी , शहडोल
19.मध्यप्रदेश में मिश्रित वन मुख्यता कहां पाए जाते हैं
Ans. बालाघाट , होशंगाबाद , मंडला एवं छिंदवाड़ा
20.मिश्रित पर्णपाती वनों में मुख्यतः कौन से वृक्ष पाए जाते हैं
Ans.  साज, धावड़ा ,  लड़िया , वीजा , तेंदू , महुआ , बांस , पलाश , बबूल , सनई , भिमसा , अंजन , हर्रा 
21.मध्यप्रदेश में जलवायु के आधार पर वनों के कितने प्रकार हैं
Ans.  1.उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन , 2.उष्णकटिबंधीय अर्ध पर्णपाती वन , 3.उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन
22.50 से 100 सेमी वर्षा के क्षेत्र में________ पाए जाते हैं
Ans. उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
23.100 से 150 सेमी वर्षा वाले क्षेत्रों में__________ पाए जाते हैं
Ans. उष्णकटिबंधीय अर्ध पर्णपाती वन
24. 25 से 75 सेमी वर्षा वाले स्थानों पर पाए___________ जाते हैं
Ans. उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन
25.मध्य प्रदेश के______ जिले में साल   की सघनता अधिक है
Ans.  होशंगाबाद
26.______ का उपयोग चर्म शोधन प्रिंटिंग प्रेस व दवाइयां बनाने में होता है हरदा
Ans.  हर्रा
27.मध्यप्रदेश शासन की पहली वन नीति कब बनी
Ans. 1952
28.मध्य प्रदेश की दूसरी वन नीति कब बनी
Ans. 2005
29.प्रदेश के मुख्य वन संपदा में शामिल हैं
Ans.  साल , सागौन , बांस
30.मध्य प्रदेश के जिलों में वन क्षेत्र 33% से कम है उनमें वनरोपण हेतु सन_______ में पंचवन
 योजना प्रारंभ की गई
Ans. 1976-77
31.प्रदेश के किन जिलों में 50% से भी अधिक भूमि पर वन आच्छादित हैं
Ans. खंडवा , बैतूल , होशंगाबाद तथा बालाघाट
32.कर्क रेखा से____ ऊपर तथा नीचे वाले क्षेत्र को उष्णकटिबंधीय कहा जाता है
Ans.  23°
33.वनों का शत-प्रतिशत राष्ट्रीयकरण करने वाला देश का प्रथम राज्य है
Ans. मध्य प्रदेश


**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  
जनवरी 17, 2018

मध्य प्रदेश के खनिज एवं उनके क्षेत्र(Mineral and their area of ​​Madhya Pradesh)

मध्य प्रदेश के खनिज एवं उनके क्षेत्र

1.कोयला
शहडोल 
,छिंदवाड़ा ,होशंगाबाद ,बैतूल
2. बॉक्साइट मंडला, जबलपुर, रीवा ,सतना ,शहडोल ,सीधी
3.तांबा मलाजखण्ड (बालाघाट), सलीमनाबाद (जबलपुर), होशंगाबाद ,सागर
4.लौह अयस्क मंडला, बालाघाट
5.मैगनीजबालाघाट, छिंदवाड़ा ,झाबुआ ,खरगोन
6.हीरा पन्ना, हिनौता (पन्ना ) ,मझगवां ( सतना ) ,जबलपुर
7.चूना पत्थर जबलपुर, मंदसोर , सतना , कटनी , मुड़वारा
8.डोलोमाइट बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मलाजखंड (बालाघाट), होशंगाबाद, सागर, झाबुआ
9.टंगस्टन अगरगांव (होशंगाबाद)
10.ग्रेफाइट बैतूल
11.बैराइट सूरजपुर (टीकमगढ़) , देवास , धार , झाबुआ , शिवपुरी , सीधी , रीवा , पीपलकोट
12.अभ्रक बालाघाट , छिंदवाड़ा , होशंगाबाद , झाबुआ मंदसौर
13. स्लेटमंदसौर
14.सुरमा  जबलपुर

Touch To Pause



15.सीसा होशंगाबाद , दतिया , शिवपुरी , झाबुआ , जबलपुर
16.घीया पत्थर (टेल्क)भेड़ाघाट , जबलपुर , झाबुआ , नरसिंहपुर
17.चीनी मिट्टी कटौली (रीवा ) , आंतरी , नवगांव (ग्वालियर)
18.सिलिमेनाइट रीवा , सीधी
19.एस्बेस्टस झाबुआ
20.कोरण्डम पीपरॉव, परकोटा (सीधी)
21.एण्डेलुसाइटचांदनगर
22.संगमरमरजबलपुर , बैतूल , सिवनी , छिंदवाड़ा , ग्वालियर
23.डायस्पोर छतरपुर , टीकमगढ़ , शिवपुरी
24.फ्लोराइड जबलपुर
25.फेल्सपार छिंदवाड़ा , जबलपुर,  शहडोल
26.गेरू सतना, पन्ना , ग्वालियर , जबलपुर
27.रॉक फॉस्फेट झाबुआ , छतरपुर , सागर
28.केल्साइटबड़वानी
29.पायरीलाइट शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़
30.जिप्समशहडोल ,मुरैना एवं सतना

**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  
जनवरी 17, 2018

मध्य प्रदेश में खनिज संसाधन(Mineral Resources in Madhya Pradesh questions& Ans)

मध्य प्रदेश में प्रमुख खनिज संसाधन से संबंधित प्रश्न तथा उत्तर

(1).मध्य प्रदेश ने अपनी खनिज नीति प्रथम कब घोषित की
Ans. 1995 
2.मध्य प्रदेश ने अपनी दूसरी नवीन खनिज नीति कब घोषित की
Ans. 2010
3.मध्य प्रदेश में राज्य खनिज निगम की स्थापना कब हुई
Ans.  1962
4.मध्य प्रदेश में प्रमुख कितने खनिज उत्पादन किए जाते हैं
Ans. 25 प्रकार के खनिज उत्पादित किए जाते हैं (30 प्रकार के खनिज पाए जाते हैं)
5.विश्व कोयला उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है
Ans.  तीसरा
6.देश का एकमात्र राज्य कौन सा है जहां हीरा  तथा स्लेट उत्पादन किया जाता है
Ans. मध्य प्रदेश
7.प्रदेश का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र कहां है
Ans.  सोहागपुर (शहडोल)
8.सिंगरौली में कोयले की परत ________मीटर मोटी है जो विश्व में दूसरे स्थान पर है
Ans. 136 मीटर
9.प्रदेश में कोयला भंडारण की दृष्टि से_________ क्षेत्र प्रथम है
Ans.  विंध्य
10.भारत में सबसे बड़ी भूमिगत यंत्रीकृत कोयला खान ___________में है 
कोरबा (छत्तीसगढ़)
11.संसाधन की दृष्टि से_________ की कोयला खदानों में सर्वाधिक कोयला है
Ans. उड़ीसा
12.मध्य प्रदेश में पाए जाने वाले चूने के पत्थर में चूने की मात्रा_____ से_____ प्रतिशत तक होती है
Ans. 40 से 50
13.जिन चट्टानों में मैग्नीशियम कार्बोनेट होता है उस चूने के पत्थर को______ कहते हैं
Ans.  डोलोमाइट
14.मध्यप्रदेश में तांबे का देश के कुल उत्पादन का ________प्रतिशत होता है
Ans.  22
15.मध्य प्रदेश में प्रमुख तांबा उत्पादक जिला है
Ans.  बालाघाट
16.बालाघाट की बैहर तहसील में मजालखंड में ____मीटर लंबी और ____ मीटर चौड़ी पट्टी है जो उच्च कोटि के तांबे का भंडार है
Ans. 170 , 20
17.देश के कुल भंडार का______ प्रतिशत मैगनीज मध्यप्रदेश में पाया जाता है
Ans. 50
18.मध्यप्रदेश में प्रमुख मैगनीज उत्पादक जिले
Ans. बालाघाट, छिंदवाड़ा
19.देश का एकमात्र हीरा उत्पादक राज्य है
Ans.  मध्य प्रदेश
20.मध्य प्रदेश के प्रमुख हीरा उत्पादक जिला
Ans.  पन्ना, सतना
21.देश में रॉक फॉस्फेट के भंडारण में कौन सा राज्य प्रथम है
Ans.  मध्य प्रदेश
22.रॉक फास्फेट का विशाल भंडार कहां है
Ans.  झाबुआ
23.रॉक फास्फेट का उपयोग कहां किया जाता है

Touch To Pause



Ans. सुपर फास्फेट उर्वरक बनाने में
24.किस जिले में उच्च श्रेणी के रॉक फास्फेट का पता चला है
Ans.  खरगोन
25.बॉक्साइट किस धातु का खनिज अयस्क है
Ans.  एलुमिनियम
26.मध्यप्रदेश के अमरकंटक को (बाक्साइट उत्पादन में) ________( उत्तर प्रदेश का) कहा जाता है
Ans. रेणुकूट
27.देश में सर्वाधिक ग्रेफाइट ______ राज्य में होता है
Ans. उड़ीसा
28.ग्रेफाइट का उपयोग किया जाता है
Ans.  पेंट, बैटरी तथा पेंसिल बनाने में
29.मध्यप्रदेश में ग्रेफाइट उत्पादन में प्रमुख जिला है
Ans.  बैतूल
30.लौह अयस्क के उत्पादन में मध्यप्रदेश का कौन सा स्थान है
Ans.  पांचवा
31.मध्य प्रदेश में लोहा उत्पादन प्रमुख रूप से किस जिले में होता है
Ans.  जबलपुर
32. कोरन्डम किस जिले में पाया जाता है
Ans. सीधी जिले के पीपराव परकोटा
33.कोरन्डम किसका ऑक्साइड है
Ans.  एल्युमिनियम
34.अभ्रक उत्पादन में______का विश्व में पहला स्थान है
Ans. भारत
35.भारत में सर्वाधिक अभ्रक का भंडार______ में है
Ans.  आंध्र प्रदेश
36.मध्य प्रदेश में प्रमुख अभ्रक उत्पादक जिला है
Ans.  ग्वालियर ,छिंदवाड़ा
37.मध्यप्रदेश में स सफेद संगमरमर कहां पाया जाता है 
Ans. जबलपुर
38.मध्य प्रदेश में लाल संगमरमर कहां पाया जाता है
Ans. ग्वालियर
39रंगीन संगमरमर कहां पाया जाता है
Ans.  बैतूल
40.एस्बेस्टस मुख्यता मध्य प्रदेश में कहां पाया जाता है
Ans. झाबुआ
41.टंगस्टन का उपयोग कहां किया जाता है
Ans. बल्ब के फिलामेंट बनाने में
42.कोयला_________ चट्टानों में पाया जाता है
Ans.  अबशादी
43.प्रदेश के लौह अयस्क का निर्यात______ व _____ को किया जाता है
Ans. जर्मनी, जापान
44.मध्य प्रदेश में फेल्सपार_____ और ______ पाया जाता है
Ans. जबलपुर ,शहडोल
45.फेल्सपार का उपयोग किस क्षेत्र में किया जाता है
Ans. मिट्टी के बर्तन बनाने तथा कांच बनाने में
46.टंगस्टन के लिए मध्य प्रदेश का कौन सा क्षेत्र प्रसिद्ध है
Ans. होशंगाबाद जिले का आगर गांव
47.________हीरा मध्यप्रदेश की खानों से प्राप्त किया गया था
Ans. कोहिनूर
48.अग्निरोधी मिट्टी (फायर क्ले) से उच्च उच्च ताप पर_______  बनाई जाती हैं
Ans. ईट


**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  
जनवरी 12, 2018

मध्यप्रदेश की मिट्टियां(Soils of mp questions & Ans)

 मध्य प्रदेश की मिट्टियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर

(1).मध्य प्रदेश के सर्वाधिक भू भाग पर कौन सी मिट्टी पाई जाती है
Ans. काली मिट्टी
2.कौन सी मिट्टी परतों उनके रुप में पाई जाती हैं
Ans. जलोढ़ मिट्टी
3.सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी कौन सी है
Ans. जलोढ़ मिट्टी
4.किस मिट्टी की जलधारण क्षमता अधिक होती है
Ans.  काली मिट्टी
5.मध्य प्रदेश में प्रमुख रूप से कितने प्रकार की मिट्टी पाई जाती है
Ans. पांच प्रकार की(1.काली मिट्टी , 2.लाल और पीली मिट्टी, 3. जलोढ़ मिट्टी, 4. कछारी मिट्टी, 5. मिश्रित मिट्टी)
6.पानी पड़ने पर यह मिट्टी चिपकती है और टूटने पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ जाती है
Ans. काली मिट्टी
7.चीका एवं बालू किस मिट्टी के दो प्रधान अवयव हैं
Ans. काली मिट्टी
8.किस मिट्टी में लोहे, चुने एवं एलमुनियम की अधिकता एवं फास्ट पर नाइट्रोजन एवं जैवं पदार्थ की कमी होती है
Ans. काली मिट्टी
9.किस मिट्टी का निर्माण ज्वालामुखी के निकले लावे से होता है
Ans.  काली मिट्टी
10.काली मिट्टी कितने प्रकार की होती है
Ans. 3 (1.गहरी काली मिट्टी , 2.साधारण काली मिट्टी , 3. छिछली काली मिट्टी)
11.काली मिट्टी कितने प्रतिशत भू भाग पर पाई जाती है
Ans.  45 प्रतिशत (मध्य प्रदेश)
12.काली मिट्टी का PH मान कितना होता है
Ans. 7.5 से 8.5
13.मालवा के पठारी भागों में कौन सी मिट्टी मिलती है
Ans. काली मिट्टी
14.टीकमगढ़ छतरपुर पन्ना सतना और रीवा में कौन सी मिट्टी मिलती है
Ans.  मिश्रित काली और लाल मिट्टी
15.सतपुड़ा की मैकाल श्रेणी में कौन सी मिट्टी पाई जाती है
Ans.  काली मिट्टी
16.मध्य प्रदेश के संपूर्ण पूर्वी भाग बघेलखंड में पाई जाने वाली मिट्टी कौन सी है
Ans. लाल पीली मिट्टी
17.कौन सी मिट्टी मध्य प्रदेश की संपूर्ण मृदा का 37% भाग है
Ans. लाल-पीली मिट्टी

Touch To Pause



18.गोंडवाना शैल समूह से निर्मित मिट्टी है
Ans. लाल पीली मिट्टी
19.लाल-पीली मिट्टी का PH मान होता है
Ans. 5.5 से 8.5 ph
20.लाल और पीली मिट्टी मुख्यता किन जिलों में पाई जाती है
Ans. मंडला, बालाघाट, शहडोल जिले
21.किस मिट्टी में सोने की मात्रा अधिकतम होती है
Ans.  लाल पीली मिट्टी
22.लाल पीली मिट्टी की मुख्य फसल क्या है
Ans.  धान
23.______मिट्टी का निर्माण नदियों द्वारा बहाकर लाई गई कछारों से होता है
Ans.  जलोढ़ मिट्टी
24._____मिट्टी में बालू की अधिकता के कारण इसमें अपरदन अपेक्षाकृत कम होता है
Ans. जलोढ़ मिट्टी
25._______मिट्टी में बालू सिल्क तथा मृतिका का अनुपात 50:19:6: 3:4 पाया जाता है
Ans. जलोढ़ मिट्टी
26.मध्य प्रदेश के उत्तरी पश्चिमी भागों में मुख्यतः कौन सी मिट्टी पाई जाती है
Ans. जलोढ़ मिट्टी
27.मुरैना, भिंड, ग्वालियर तथा शिवपुर जिला में मुख्यतः _______ मिट्टी पाई जाती है
Ans. जलोढ़
28._______मिट्टी प्रदेश के लगभग 30 एकड़ भूभाग पर फैली है जो कुल मिट्टी की लगभग_____% है
Ans.  जलोढ़ , 3
29.जलोढ़ मिट्टी की प्रकृति ______होती है
Ans.  उदासीन
30.जलोढ़ मिट्टी किस फसल के लिए उपयुक्त है
Ans. गन्ना
31.सर्वाधिक मृदा अपरदन किस नदी द्वारा होता है
Ans.  चंबल नदी
32.मिट्टी का अपक्षरण "_______" कहा जाता है
Ans. रेंगती हुई मृत्यु
33._____का निर्माण नदियों द्वारा अपने अपवाह क्षेत्र में बिछाई गई मिट्टी से होता है
Ans. कछारी मिट्टी
34.कछारी मिट्टी की मुख्य फसलें कौन सी है
Ans. गेहूं, गन्ना, कपास
35मिश्रित मिट्टी किन मिट्टियों का मिश्रण होता है
Ans. लाल पीली काली मिट्टी का मिश्रण
36.मध्यप्रदेश में मिश्रित मिट्टी कहां पाई जाती है
Ans. बुंदेलखंड क्षेत्र में
37.तेज जलधारा द्वारा मिट्टी को गहरा काटने को "_____" कहा जाता है
Ans. अबनालिका अपरदन
38.मिश्रित मिट्टी में मुख्यता कौन सी फसल बोई जाती है
Ans. मोटे अनाज
39.चंबल नदी द्वारा मृदा अपरदन से "___" का निर्माण होता है
Ans. गली

**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  
जनवरी 11, 2018

विभिन्न खेलों से संबंधित शब्दावली(Glossary related to various sports)

विभिन्न खेल तथा उनसे संबंधित शब्द या शब्दावली और  कीवर्ड

(1).बैडमिंटनमिक्स्ड डबल, ड्यूस, ड्राप , स्मेश , लैट

(2).बेसबॉलपिचर,पुट,आउट, स्ट्राइक, बण्टिग,होम,डामण्ड

(3).बिलियर्ड्सक्यू, जिगर, पाट, इन ऑफ, ब्रेक, स्क्रेच, केनन

(4).वोटिंगकोक्स

(5).बॉक्सिंगअपर कट, रेबिट, पंच, किडनी पंच, स्लेम, नोक डाउन, हिटंग ब्लो दि बेल्ट|

(6).ब्रिजडायमंड्स, फिनिस, हार्स, क्लब, स्पेड,  रफ,  डमी,  रिबोक,  चिकन , ग्रेड स्लेम, लिटिल स्लेम वल्नेरे िल, नो ट्रम्पर.

(7).क्रिकेटएल.बी.डब्ल्यू . , स्क्वायर लेग, पॉपिंग क्रीज , चाइनामैन,  स्टंप , ऑफ ब्रेक,  बाई लेग,  गुगली , हैट्रिक , मेडन ओवर , ड्राइव , बाउलिंग, डक, फ़ोलोआन,  नो बॉल , लेग ब्रेक , सिली पॉइंट,  कवर प्वांइट,  हिट विकेट,  स्लिप, ऑफ स्पिनर , लेग स्पिनर , आउट स्विंग स्टाक बालर

(8).चैसबिशप, मेगविट, चैकमेट, स्टेलमेट.

(9).गोल्फबोगी, फोरसम, स्टाइमी, टी.पुट, हाल, निब्रलिक, कैडी, लिंक्स, पुटिंग दि ग्रीन 

(10).हॉकीपेनेल्टी बुली, पेनेल्टी कार्नर, कैरिड, कार्नर, टाईब्रेकर, शार्ट कार्नर स्टिक्स ऑफ, साइड, स्ट्राइकिंग सर्किल, अण्डर कटिंग, ड्रिबिल्स 

(11).क्रौंचेटमेलेट हूप्स

(12).हॉर्स रेसिंगहडहीट, जॉकी, पाण्टर, स्टीपल, चेज, ऑल्सो रैन 



Touch To Pause



(13).पोलोबंकर चुकर, मेलेट 

(13).टैनिस लैट, फाल्ट, बैक हेण्ड ड्राइव, वाली हॉफ वाली, स्मेश ड्यूश , सर्विस, ग्रेंड स्लेम

(14).वॉलीबॉलड्यूस, स्पाइकर्स, बूस्टर, वालीडबलिंग, सर्विस

(15).रेसलिंग (कुश्ती)हीव, हाफ नेल्सन, रीवाउट्स होल्ड, सीजर

(16).स्विमिंग (तैराकी)क्रागल, बेस्ट, स्ट्रोकिंग,

(17). स्कीइंगटोवो गेलिंग

(18).राइफल शूटिंगटारगेट, बुल्स आई, मजल, पल्क बैंग

(19).रग्बी फुटबॉलस्क्रम, ड्राप किक, टच टैकिल

(20).खो-खोचेज, एक्टिव चेजर , रनर्स, फ्रीजो, पोन, क्रास लेन

(21).कबड्डीरेडर, एण्टी वक लाइन, मार्च लाइन , बैटिंग  ब्लाक, लावी

(22).मलखमनक्की कस, दस रंग, अंदर को फेरी, तेली खाना, बगली, उल्टी, गुरू पकड, बजरंगी ड्राप

(23).सॉफ्टबॉलफर्स्ट बैसमैन ,सेकण्ड बैसमैन, शार्प स्टाप,  कैंचर, इन फील्डर, आउट फील्डर

(24).वाटर पोलोदो मीटर लाइन, चार मीटर लाइन, गोल लाइन, कैपस, पर्सनल फाल्ट, बॉलबॉल अंडर, इस्प्लोशिंग, होल्ड, सिक व पुल

** यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें तथा नए पोस्ट की इंफॉर्मेश अपनी ईमेल ID पर प्राप्त करें  **For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**