GK Study: Patwari exam

Breaking

Patwari exam लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Patwari exam लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जनवरी 03, 2018

प्रमुख खेलों के खिलाड़ियों की संख्या(Major Sports and Their Number of players)

प्रमुख खेलों के खिलाड़ियों की संख्या

(1).आइस हॉकी में खिलाड़ियों की संख्या होती है
Ans19
2. हॉकी में खिलाड़ियों की संख्या होती है
Ans.  11
3.बास्केटबॉल के खेल में खिलाड़ियों की संख्या होती है 
Ans. 5
4.बैडमिंटन में खिलाड़ियों की संख्या होती है
Ans.  1 या 2
5.कबड्डी में खिलाड़ियों की संख्या होती है
Ans. 7
6.बेसबॉल में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है
Ans.  9
7.फुटबॉल में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है
Ans.  11
8.क्रिकेट में खिलाड़ियों की संख्या
Ans.  11
9.लॉन टेनिस में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है
Ans. 1 या 2
10.टेबल टेनिस में खिलाड़ियों की संख्या होती है
Ans.  1 या 2
11.खोखो में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है
Ans.  9
12.वॉलीबॉल के खेल में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है
Ans. 6
13.वाटर पोलो में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है
Ans.  7
14.रग्बी फुटबॉल में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है
Ans.  15
15.पोलो खेल में खिलाड़ियों की संख्या है
Ans.  6

नए पोस्ट की जानकारी ईमेल पर पाने के लिए वेबसाइट को सब्सक्राइब या फॉलो करें 

**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**



जनवरी 01, 2018

मध्य प्रदेश के प्रमुख खिलाड़ी एवं संबंधित खेल स्पर्धाएं

मध्य प्रदेश के प्रमुख खिलाड़ी तथा उनसे जुड़ी खेल स्पर्धाएं

(1). हॉकीसर्व श्री खम्मन सिंह ,गुरबख्श सिंह , शेर खां,  लतीफ शकूर,  बनने खां, इस्माइल अब्बासी, दाऊद ,असलम शेर, कमर मियां, कबीर, अंसारी,  यूनुस अली खान, शाहिद नूर, रोजारियो ,शंकर लक्ष्मण ,रूप सिंह, नीता डुमरे, मीर रंजन तेगी, बाला पवार, माइकल नाथ, अरविंद लाल, इनामुरहमान, शिवाजी पवार ,शिवराम, किशनलाल ,अरुण गोतम ,अख्तर हुसैन ,देवेंद्र परिहार नारद अंसारी, तुलाराम यादव ,एंथोनी, ओलंपियन जलील अहमद नैनपुर, अरशद अली , मोहन, खुर्शीद, शब्बीर अहमद, जलालुद्दीन ,  आर एन नोटिस, यसूद ,समसुद्दीन ,शहाबुद्दीन ,हसन खान, माइक  (रॉक), लेस्ली क्लॉडियस,अताउर रहमान ,समीर दाद,
क्रिकेटसर्व श्री मुश्ताक अली, सी. के. नायडू , मेजर जगदाले, चंदू सरवटे, अशोक जगदाले, कीर्ति पटेल , गुजरेज अली, राजेश्वरी ढोलकिया, सुबोध सक्सेना ,भगवान दास, विजय नायडू, रमेश संजीव राय ,अमिताभ विजयवर्गीय, नरेंद्र हिरवानी, सुहेल अंसारी, महमूद हसन ,कुमार त्रिभुवन, नात शाहदेव, महबूब अली, निलेश मालिक, आसिफ ,विक्रम दुबे, रोबिन, अभय खुरासिया, जे पी यादव

फुटबॉल सर्व श्री एमब्रूस (जबलपुर),हफीज अहीर, तरसेम ,माइकल नाथ, डी. सेनापति (महू) प्रहलाद, राजू सैनी, ताराचंद्र, नवाब, नेमीचंद नरेश, यदु, मानसिंह तेलंग, गुरु प्रसाद शर्मा, राजा महेंद्र बहादुर सरायपाली ,रामखिलावन शर्मा 

टेबल टेनिससर्वश्री जाल गोदरेज (इंदौर) रीता जैन, स्निग्धा मेहता,कर्म मानिक,  पंकज घाघरिया, पंकज  सतपथी, ज्योति मेहता रिंकू आचार्य

शतरंज सर्वश्री रफीक खान, किरण अग्रवाल, एन. सुधाकर बाबू ,एन चंद्रशेखर.



बैडमिंटनसर्व श्री B.M. तापडिया, C.D. देवरस, एम. तांबे ,अशोक सेदा, प्रणब बोस, रमन गुप्ता, पार्थ गांगुली ,संजय मिश्रा, सीमा भंडारी, कविता आशना

एथलेटिक्स सर्वश्री प्रिचर्ड, कुमार त्रिभुवन नाथ शाहदेव ,रफीक खान, अभिताभ राय, कुमारी  तूलोदिन, मरकाम ,सुनीता प्रधान ,चंद्रकुमारी यादव, मो. कासिम ,कुमारी मिथिलेश जैन, प्रीति अरोरा

भारोत्तोलन कृष्णा साहू, मनोज चोपड़ा, आलोक द्विवेदी, शंकर घोष, डेविड, हरित भारत सिंह

पर्वतारोहण बछेंद्री पाल

महिला पर्वतारोहणसुश्री सविता दीवान, कुमारी संतोष नायडू, अपर्णा निगम

जूडो कराटे दीपक ठाकुर ,विनय थवाईत,  संजय थवाईत ,अनीस मेमन ,रुचिका पाठक, आरती परोहा, प्रीति अरोरा ,भारती तिवारी ,शीला अग्रवाल, जमाल अब्दुल नासिर ,राहुल देव, रेशमा दीवान ,सरनजीत सिंह, अजय साहू , सईद खान



**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  
दिसंबर 31, 2017

मध्यप्रदेश के प्रमुख खिलाड़ी

मध्यप्रदेश के प्रमुख खिलाड़ी



(1). संध्या अग्रवालभारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान तथा अर्जुन एवं विक्रम अवार्ड से पुरस्कृत हैं
(2)मधु यादवभारतीय महिला हॉकी की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी वर्ष 1997 एवं 1981 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया
स्निग्धा मेहताटेबल टेनिस की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी अनेक बार भारतीय टीम का नेतृत्व किया 1997 में राष्ट्रीय टेबल टेनिस में रजत पदक जीता
(4).नरेंद्र हिरवानीपहली बार 1997 98 में भारत वेस्टइंडीज टेस्ट क्रिकेट में खेलकर ख्याति प्राप्त की एक ही मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे खिलाड़ी बने
(5).सैयद मुश्ताक अली प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी इनका इंदौर में जन्म हुआ इनके पिता होलकर क्रिकेट स्टेडियम के आरंभिक बल्लेबाज थे विश्व की सभी प्रमुख टीमों के विरुद्ध मुस्ताक अली ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया 1936 में भारतीय टीम के खिलाड़ी के रूप में शतक बनाया था जो इंग्लैंड में किसी भी भारतीय द्वारा बनाया गया पहला शतक था प्रथम श्रेणी में 10000 से अधिक रन बनाएं क्रिकेट के इस राष्ट्रीय शिक्षक को पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है एमसीसी के आजीवन मानद सदस्य रहे
(6).राजेश्वरी ढोलकियामहिला क्रिकेट की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महिला है 1975 में ऑलराउंडर के रूप में चुनी गई न्यूजीलैंड के दौरे पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया
 (7).रीता जैनइंदौर में जन्मी रीता जैन 1972 से 75 तक लगातार 3 वर्ष तक जूनियर गर्ल्स टेबल टेनिस चैंपियन रही 1982 में भारतीय टेबल टेनिस की प्रमुख महिला खिलाड़ी रही रिता जैन ने उत्तर कोरिया ब जापान में प्रतिनिधित्व कर विक्रम अवार्ड प्राप्त किया
(8).सुशील जोशीइंदौर निवासी सुशील दोषी हिंदी के प्रसिद्ध क्रिकेट कमेंट्रेटर हैं 1972 से इन्होंने आकाशवाणी एवं दूरदर्शन पर क्रिकेट कमेंट्री आरंभ की वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर में ख्याति प्राप्त है
(9).असलम शेर खांभारतीय टीम में प्रमुख फॉरवर्ड हॉकी खिलाड़ी विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया ओलंपिक और एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया 1975 क्वालालंपुर विश्व कप प्रतियोगिता एवं 1976 में मॉन्ट्रियल ओलंपिक टीम के कप्तान थे
(10).मेजर ध्यानचंद विश्व विख्यात हॉकी के जादूगर गवालियर क्षेत्र से हॉकी खेलना आरंभ किया उन्होंने कई ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया



(11).शंकर लक्ष्मण 1948 के ओलंपिक खेलों में हॉकी के गोलकीपर शंकर लक्ष्मण की खेती मध्यप्रदेश में खेल जगत के लिए अमृत योगदान है
(12).जलालुद्दीनप्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया
(13).समीर दादयह भोपाल के प्रसिद्ध खिलाड़ी हॉकी खिलाड़ी समीर दाद में बैंकॉक में हुए एशियाई खेलों में गोल करके भारत को स्वर्ण पदक दिलाया
(14).अजीजुद्दीन अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी भारतीय टीम के सदस्य के रूप में 1975 में ब्रिटेन एवं 1979 में यूरोप की यात्रा की 1986 में विक्रम अवार्ड से पुरस्कृत किए गए
(15).रूप सिंह हॉकी के प्रसिद्ध खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के छोटे भाई थे इनके नाम पर ग्वालियर में रूप सिंह स्टेडियम बनाया गया है
(16).चंद्रकांत पंडित क्रिकेट जीवन का आरंभ मुंबई से किया आगे चलकर मध्य प्रदेश रणजी क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया
(17).पप्पू यादव कुश्ती के प्रसिद्ध खिलाड़ी इंदौर से अपना खेल जीवन आरंभ किया राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि पाई
(18).गामा पहलवान दतिया के रहने वाले गामा पहलवान का नाम कुश्ती जगत का एक पर्याय बन चुका है अपने प्रतिभा के आधार पर मध्यप्रदेश को गौरव प्रदान किया
(19).अमितेश पुरोहित मात्र 10 वर्ष की आयु में जुलाई 1992 में रोलर स्केटिंग करते हुए मात्र 14 सेमी इंची टेप में से निकल कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया इनका नाम गिनीज बुक में भी आ चुका है
(20).जे पी यादव जय प्रकाश यादव भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं यादव भारतीय रेलवे की टीम से खेलते हैं 



**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  
दिसंबर 31, 2017

मध्यप्रदेश खेलकूद (Madhya Pradesh Sport)

मध्य प्रदेश खेलकूद संबंधी मुख्य तथ्य 
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो वेबसाइट को फॉलो करके नए पोस्ट की अपडेट ईमेल पर प्राप्त करें
(1).  1 अक्टूबर 1975 को मध्यप्रदेश में खेलों के विकास हेतु खेलकूद एवं युवक कल्याण विभाग की स्थापना की गई
2.मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने स्कूलों में एक पीरियड खेल के लिए अनिवार्य कर दिया है
3.मध्य प्रदेश का राजकीय खेल मलखंभ है
4.खेलों के विकास के लिए मध्य प्रदेश में अपनी पहली खेल नीति 1989 में घोषित की
5.मध्य प्रदेश की सबसे नवीन नीति 2005 घोषित की है
6.भोपाल में राज्य स्तरीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र का संचालन किया जा रहा है
7.इंदौर जबलपुर ग्वालियर सागर व उज्जैन में प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए गए हैं
8.मध्य प्रदेश में प्रति वर्ष राज्य स्तर पर महिला खेलकूद उत्सव का आयोजन किया जाता है
9.ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के लिए अखाड़ों का संचालन किया जाता है
10.मध्यप्रदेश में अखाड़ा संचालक को ₹500 मानदेय दिया जाता है
11.मध्य प्रदेश का पहला खेल क्लब क्रिकेट का था जो पारसी क्लब के नाम से 1890 में इंदौर में स्थापित किया गया था
12.मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का पूर्व नाम होलकर क्रिकेट एसोसिएशन था जो सन 1947 में सी के नायडू की अध्यक्षता में महाराजा यशवंतराव होलकर ने गठित किया था
13.देश के प्रथम क्रिकेट खिलाड़ी कैप्टन मुस्ताक अली जिन्होंने विदेशी धरती पर शतक बनाने का गौरव हासिल किया
14.1983 84 से ग्रामीण क्षेत्रों में युवक मंडल संगठन का कार्य प्रारंभ हुआ
15.मध्यप्रदेश में हॉकी के दो राज्य स्तरीय संगठन हैं
(1).भोपाल हॉकी एसोसिएशन
(2).मध्य प्रदेश हॉकी एसोसिएशन 
16.भोपाल हॉकी एसोसिएशन भोपाल में स्थित है
17मध्य प्रदेश हॉकी एसोसिएशन का मुख्यालय जबलपुर में स्थित है
18.मध्य प्रदेश में महिलाओं के संगठन  तीन प्रमुख हैं
1.न्यू मध्य प्रदेश वीमेन हॉकी एसोसिएशन
2.मध्य भारत महिला हॉकी एसोसिएशन
3.महाकौशल महिला हॉकी एसोसिएशन
19.न्यू मध्य प्रदेश वीमेन हॉकी एसोसिएशन भोपाल में स्थित है
20.मध्य भारत महिला हॉकी एसोसिएशन ग्वालियर में है
21.मध्य प्रदेश में पहला बड़ा मैच(क्रिकेट) सेंट्रल एकादश तथा एमसीसी के मध्य 1934 में खेला गया
22.इंदौर के नरेंद्र हिरवानी ने वर्ष 1987 अट्ठासी में वेस्टइंडीज के विरुद्ध भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए प्रथम टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल 16 विकेट लेने के अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की
23.1946 में बैडमिंटन एसोसिएशन मध्यप्रदेश की स्थापना हुई इसका मुख्यालय जबलपुर में स्थित है
24.मध्य प्रदेश में टेबल टेनिस एसोसिएशन की स्थापना सन 1957 जबलपुर में हुई
25.मध्यप्रदेश में महिला हॉकी एकेडमी की स्थापना ग्वालियर में सन 2006 में की गई
26.मध्य प्रदेश खेल संचनालय की स्थापना 1975 में भोपाल में की गई
27.प्रसिद्ध ऐशबाग स्टेडियम भोपाल में स्थित है
28.प्रसिद्ध नेहरू स्टेडियम इंदौर में स्थित है
29.रूप सिंह स्टेडियम ग्वालियर में स्थित है
30.तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल में स्थित है
31.ठाकुर रणमतसिंह स्टेडियम रीवा में है
32.अभय खेल प्रशाल इंदौर में स्थित है
33.प्रसिद्ध होलकर स्टेडियम इंदौर में है
34.पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम जबलपुर में स्थित है
35.रानीताल क्रिकेट स्टेडियम जबलपुर में है




**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  
दिसंबर 27, 2017

मध्यप्रदेश का सामान्य ज्ञान(Madhya Pradesh General Knowledge)

मध्यप्रदेश का सामान्य ज्ञान तथा सामान्य परिचय
(1). मध्य प्रदेश के अन्य नामटाइगर स्टेट ,सोया स्टेट ,हृदय प्रदेश ,मध्य भारत ,लघु भारत, नदियों का मायका, सेंट्रल  प्रोविंस बरार
(2).मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल
(3).मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस 1 नवंबर 1956
(4).मध्य प्रदेश की मुख्य भाषा  हिंदी
(5).मध्य प्रदेश की अन्य भाषाएं  उर्दू तथा क्षेत्रीय भाषाएं
(6)मध्य प्रदेश का राजकीय चिन्ह 24 स्तूप आकृति के अंदर एक व्रत  (Circle) हे जिसमें गेहूं और धान की बालियां दर्शित हैं
(7).मध्यप्रदेश का राजकीय पुष्प है सफेद लिली
(8).  मध्यप्रदेश का राजकीय पशुबारह सिंगा
(9).मध्यप्रदेश का राजकीय पक्षी  दूधराज
(10).मध्य प्रदेश का राजकीय वृक्ष बरगद
(11).मध्यप्रदेश की राजकीय मछली महाशीर
(12).मध्यप्रदेश का राजकीय नाट्य  माच
(13).मध्य प्रदेश का राजकीय नृत्य राई
 (14).मध्यप्रदेश की राजकीय फसल सोयाबीन
(15).  मध्य प्रदेश का राजकीय खेल मलखंब
(16).मध्यप्रदेश की राजकीय नदी  नर्मदा
(17). मध्यप्रदेश का राजकीय गान  सुख का दाता सब का साथी शुभ का यह संदेश है मां की गोद पिता का आश्रय मेरा मध्यप्रदेश है
(18).मध्य प्रदेश का क्षेत्रफल है 308252  वर्ग किलोमीटर
(19).मध्य प्रदेश का विस्तार  पूरब से पश्चिम 870 किलोमीटर उत्तर से दक्षिण 605 किलोमीटर
(20).मध्यप्रदेश की सीमा से लगे राज्यों की संख्या व नाममध्यप्रदेश की सीमा 5 राज्यों को छूती है उत्तर में उत्तर प्रदेश ,उत्तर पूर्व में छत्तीसगढ़, दक्षिण में महाराष्ट्र और पश्चिम में राजस्थान और गुजरात स्थित है
(21).मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से26°30' उत्तरी अक्षांश तथा 74°9' पूर्वी देशांतर से 81°48'  पूर्वी देशांतर तक
(22). मध्यप्रदेश में विधानसभा की सीटें 230
(23). मध्य प्रदेश में लोकसभा सीटें  29
(24). मध्यप्रदेश में राज्यसभा सीटें  11
www.gkstudies.in


(25).मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा क्षेत्र  35 सीटें
(26).अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित विधानसभा क्षेत्र  47 सीटें
(27).मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित लोकसभा क्षेत्र 4 सीटें
(28).मध्यप्रदेश में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित लोकसभा क्षेत्र 6 सीटें
(29). मध्यप्रदेश में संभाग मध्य प्रदेश में 10 संभाग हैं
(30). मध्य प्रदेश में कितने जिले हैं  53
(31).मध्य प्रदेश में तहसीलों की संख्या 364  364
(32). मध्यप्रदेश में विकासखंड की संख्या  313
(33).मध्यप्रदेश में आदिवासी विकासखंड की संख्या  89
(34).मध्यप्रदेश में नगर निगम की संख्या 16
(35).मध्यप्रदेश में नगर पालिकाओं की संख्या 98
(36).  मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायतों की संख्या 23006
(37).मध्यप्रदेश में जनपद पंचायतों की संख्या  313
(38).मध्यप्रदेश में नगर पंचायतों की संख्या  264
(39). मध्य प्रदेश में जिला पंचायतों की संख्या  53
(40). मध्य प्रदेश में कुल ग्रामों की संख्या  54903
(41).मध्य प्रदेश में कुल आबाद ग्रामों की संख्या 2011 जनगणना के अनुसार52117
(42).मध्य प्रदेश में विद्युतीकृत कुल ग्राम34240
(43). मध्यप्रदेश में पुलिस रेंज आईजी(I.G.) 11
(44).मध्य प्रदेश में D.I.G.  15
(45). मध्यप्रदेश में SP 52
(46).मध्यप्रदेश का उच्च न्यायालय  जबलपुर
(47).उच्च न्यायालय की खंडपीठ इंदौर ,ग्वालियर




**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  
दिसंबर 24, 2017

मध्य प्रदेश के प्रमुख समारोह(Major ceremonies of Madhya Pradesh)

मध्य प्रदेश के प्रमुख समारोह तथा उनकी स्थिति


1. खजुराहो नृत्य समारोह मनाया जाता है
Ans.  खजुराहो
2. कालिदास समारोह कहां मनाया जाता है
Ans.  उज्जैन
3.उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह
Ans. मैहर में
4.मालवा उत्सव कहां मनाया जाता है
Ans.  इंदौर तथा उज्जैन
5. ध्रुपद समारोह किस जिले में मनाया जाता है
Ans.  भोपाल
6. उस्ताद अमीर खान समारोह
Ans.  इंदौर
7.माखनलाल चतुर्वेदी समारोह
Ans.  खंडवा
8. पद्माकर समारोह
Ans.  सागर
Www.gkstudies.in


9. सुभद्रा कुमारी चौहान समारोह.                
Ans.   जबलपुर
10.ओरछा उत्सव
Ans.  टीकमगढ़
11.निमाड़ उत्सव
Ans.  खंडवा तथा खरगोन
12.  लोकरंग समारोह
Ans.  भोपाल
13. जनजाति फिल्मी उत्सव
Ans.  इंदौर
14.किशोर कुमार सम्मान समारोह
Ans. खंडवा
15.  तानसेन समारोह
Ans.   ग्वालियर
16. टेपा समारोह


नए पोस्ट की अपडेट ईमेल पर पाने के लिए वेबसाइट को फॉलो करें

**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**


More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  
दिसंबर 23, 2017

मध्य प्रदेश के आंचलिक पर्व व मेले(Zoological Events and Fairs of Madhya Pradesh)

मध्यप्रदेश के प्रमुख आंचलिक पर्व एवं मेले



1.भगोरियायह मालवा क्षेत्र के भीलो का उत्सव है इस पर्व में वे अपने जीवन साथी का चुनाव करते हैं यह उत्सव फागुन में मनाया जाता है इस
2.मेघनाथफागुन में गोंड आदिवासियों द्वारा यह पर्व मनाया जाता है मेघनाथ को कौन सर्वोच्च देवता मानते हैं और इसकी पूजा करते हैं यह फागुन माह के पहले पक्ष में गोंड आदिवासियों द्वारा मनाया जाता है इस अवसर पर आदिवासी करतब दिखाते हैं एवं पूजा अनुष्ठान करते हैं
3.गणगौरयह महिलाओं का पर्व है जो मालवा क्षेत्र में वर्ष में दो बार मनाया जाता है केंद्र और भादो माह में इस उत्सव पर स्त्रियां शिव पार्वती का पूजन और नृत्य करती हैं और अंत में प्रतिमाओं को विसर्जित किया जाता है
4. संजा ब मामूलिया संजा मालवा क्षेत्र में कुंवारी लड़कियों का उत्सव है जो अशिवन माह में 16 दिन तक मनाया जाता है इस दौरान दीवार पर आकृति अंकन और संध्या समय गायन किया जाता है बुंदेलखंड क्षेत्र में ऐसे ही एक पर्व को मामुलिया के नाम से जाना जाता है
5. नोरता दशहरे के पूर्व 9 दिन तक यह उत्सव महिलाएं बनाती हैं इस दौरान मां दुर्गा की पूजा होती है और गरबा भी आयोजन होता है
(6.दशहरा यह प्रदेश का प्रमुख त्योहार है राम की विजय के प्रतीक के रूप में जेठ माह दशमी को मनाया जाता है इस अवसर पर शस्त्र पूजन दशहरा मिलन होता है बुंदेलखंड क्षेत्र में इस दिन लोग एक दूसरे से घर-घर जाकर गले मिलते हैं और एक दूसरे को पान खिलाते हैं
7.गंगा दशमी  सरगुजा क्षेत्र में यह उत्सव गंगा के पृथ्वी पर अवतरण की स्मृति में मनाया जाता है जो जेठ माह दशमी को होता है इस पर्व में पति-पत्नी मिलकर पूजन करते हैं यह पर्व धर्म से सीधा संबंध नहीं रखता लोग इस दिन अपनी अपनी पत्नी के साथ नदी किनारे खाते-पीते नाचते-गाते और तरह तरह के खेल खेलते हैं
8. मडईजनवरी से अप्रैल के बीच दक्षिणी मध्यप्रदेश के अनेक क्षेत्रों में जहां गोंड और उनकी उपजाति रहती है मडई का आयोजन किया जाता है यह 10 से 12 दिन चलता है मडई के दौरान देवी के समक्ष बकरे की बलि दी जाती है उसी दौरान आदिवासी अपने उनका देव के प्रति भक्ति का प्रसन्न करते हैं पढ़ाई के दिनों में रात्रि को नृत्य किया जाता है
यह जानकारी www.gkstudies.in पर पढ़ रहे हैं मध्यप्रदेश अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Madhya Pradesh General Knowledge



9.हरेली मुख्य रूप से किसानों का पर्व है इस दिन सभी कृषि एवं लोह उपकरणों की पूजा की जाती है श्रवण माह की अमावस को यह पर्व मनाया जाता है यह मंडला जिले में श्रवण पूर्णिमा एवं मालवा में आषाढ़ माह में मनाया जाता है मालवा में इसे हरयागोधा कहते हैं
10.गोवर्धन पूजा कार्तिक माह में दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की जाती है यह पूजा गोवर्धन पर्वत और गोधन से संबंधित है महिलाएं गोबर से पर्वत और  बेलो की आकृतियां बनाती है मालवा में भील आदिवासी पशुओं के सामने अवदान गीत होढ़ गाते हैं पशुपालक अहीर इस दिन खेर देव की पूजा करते हैं चंद्रावली नामक कथा गीत भी इस अवसर पर गाया जाता है
11.नवात्र नई फसल पकने पर दीपावली के बाद यह पर्व मनाया जाता है कहीं कहीं यह छोटी दीपावली कहलाती है
12.लारुकाज इस उत्सव में सूअर की बलि दी जाती है यह उत्सव गोंड आदिवासी नारायण देव के सम्मान में मनाते हैं गोंडों का नारायण देव के सम्मान में मनाया जाने वाला यह पर्व सूअर के विवाह का प्रतीक माना जाता है आजकल यह पर्व धीरे धीरे लुप्त होता जा रहा है परिवार की समृद्धि और स्वास्थ्य के लिए इस तरह का आयोजन एक निश्चित अवधि के बाद करना आवश्यक होता है
13. रतोना यह बैगा आदिवासियों का प्रमुख त्यौहार है इस पर्व का संबंध नागा बेगा से है इस अवसर पर मधुमक्खियों की पूजा की जाती है
14. करमा हरियाली आने की खुशी में यह त्यौहार मुख्य रूप से उरांव मनाते हैं जब धान रोपने के लिए तैयार हो जाता है तब यह उत्सव मनाया जाता है और करमा नृत्य किया जाता है
15.सरहुलयह त्यौहार उरांव जनजाति का महत्वपूर्ण त्यौहार है इस अवसर पर प्रतीकात्मक रुप से सूर्य देव और धरती माता का विवाह रचाया जाता है मुर्गे की बलि दी जाती है अप्रैल के आरंभ में साल वृक्ष के फल ने पर यह त्योहार मनाया जाता है
16.सुआराबुंदेलखंड क्षेत्र सुआरा पर्व मालवा के  घढ़लिया की तरह ही है दीवार से लगे एक चबूतरे पर एक राक्षस की प्रतिमा बनाई जाती है राक्षस के सिर पर शिव पार्वती की प्रतिमाएं रखी जाती है दीवार पर सूर्य और चंद्र बनाए जाते हैं इसके बाद लड़कियां पूजा करती हैं और गीत गाती हूं
17.भाई दूज साल में दो बार मनाई जाती है एक चैत माह में होली के उपरांत तथा दूसरी कार्तिक में दीपावली के बाद बहन ने भाई को कुमकुम हल्दी चावल से तिलक करती हैं बता भाई बहनों को उनकी रक्षा का वचन देते हैं


अधिक जानकारी तथा लेटेस्ट अपडेट के लिए अपने ईमेल पर पाने के लिए वेबसाइट को फॉलो करें


**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  
दिसंबर 22, 2017

मध्य प्रदेश के प्रमुख मेले(Major fairs of Madhya Pradesh)

मध्य प्रदेश के प्रमुख मेले



(1).सिंहस्थ सिंहस्थ शिप्रा नदी पर चैत्र मास की पूर्णिमा से वैशाख पूर्णिमा तक जय महान स्नान पर्व चलता है कुंभ पवित्रतम मेला माना जाता है इस मेले में लोगों की अत्यंत श्रद्धा रहती है मध्यप्रदेश में उज्जैन एक मात्र स्थान है जहां कुंभ का मेला लगता है बृहस्पति के सिंह राशि पर आने पर कुंभ मेला लगता है यह ग्रह स्थिति प्रत्येक 12 साल में एक बार आती है इसी कारण उज्जैन में लगने वाले कुंभ को सिंहस्थ कहा जाता है
2.रामलीला का मेला यही जिला ग्वालियर जिले की भांडेर तहसील में लगता है 100 वर्षों से अधिक समय से चला आ रहा यह मेला जनवरी-फरवरी माह में लगता है
3.हीरा भूमिया मेला यह मेला ग्वालियर , गुना में आयोजित होता है

हीरामन बाबा का नाम ग्वालियर और उसके आसपास के क्षेत्रों में प्रसिद्ध है यह कहा जाता है कि हीरा मन बाबा के आशीर्वाद से महिलाओं का बांझपन.  पर दूर होता है कई बरसों पुराना यह मेला अगस्त-सितंबर में आयोजित किया जाता है
4.नागाजी का मेला अकबर कालीन संत नागाजी की स्मृति में यह मेला लगता है यह मेला मुरैना जिला के पोरसा कस्बे में एक माह तक चलता है
5.तेजाजी का मेलायह मेला गुना जिले के भामाबाद  में पिछले 70 वर्षों से लगता चला आ रहा है
6.कालू जी महाराज का मेलायह मेला पश्चिमी निमाड़ (खरगोन )  के पिपलिया खुर्द में 1 महीने तक यह मेला लगता है कहा जाता है कि 200 वर्ष पूर्व कालू जी महाराज यहां पर अपनी शक्ति से आदमी और जानवरों की बीमारी ठीक करते थे
7.जागेश्वरी का मेलाहजारों सालों से अशोकनगर जिले के चंदेरी नामक स्थान में यह मेला लगता चला आ रहा है कहा जाता है कि चंदेरी के शासक जागेश्वरी देवी के भक्त थे 
8.अमरकंटक का शिवरात्रि मेला शहडोल जिले के अमरकंटक नामों के स्थान में यह मेला लगता है यह मेला शिवरात्रि को लगता है
9.महामृत्युंजय का मेला रीवा जिले में महामृत्युंजय का मंदिर स्थित है जहां बसंत पंचमी और शिवरात्रि को मेला लगता है
10.चंडी देवी का मेला सीधी जिले के घोघरा नामक स्थान पर चंडी देवी को सरस्वती का अवतार माना जाता है यहां पर  मार्च-अप्रैल में मेला लगता है
11.काना बाबा का मेला होशंगाबाद जिले के सोडलपुर नामक गांव में काना बाबा की समाधि पर यह मेला लगता है
12.बाबा साहब उद्दीन औलिया का उर्स मेलायह और नीमच में फरवरी माह में आयोजित किया जाता है जो 4 दिनों तक चलता है यहां बाबा शहाबुद्दीन की मजार है


13.मठ घोघरा का मेलासिवनी जिले मैं मैं शिवरात्रि को 15 दिन चली मेला लगता है यहां पर प्राकृतिक झील और गुफा भी है
14.सिंगाजी का मेलापश्चिमी निमाड़ (खरगोन) के पीपलिया गांव में आग सितंबर में 1 सप्ताह का मेला लगता है सिंगा जी एक महान संत थे
15.बरमान का मेला नरसिंहपुर जिले के सुप्रसिद्ध ब्राह्मण घाट पर मकर सक्रांति पर 13 दिवसीय मेला लगता है
16.धामोनी उर्स का (बाबा मस्तान शाह अली की दरगाह का मेला) सागर जिले के धामोनी नामक स्थान पर बाबा मस्तान अली शाह की मजार पर अप्रैल-मई में यह  लगता है
17.कुंडेश्वर का मेला यह प्रतिवर्ष शिवरात्रि मकर सक्रांति व बसंत पचमी पर टीकमगढ़ जिले से 6 किलोमीटर दूर स्थित दक्षिण की ओर जमदार नदी के किनारे शिव मंदिर पर मनाया जाता है
18. बड़ौनी का मेला यह मेला शिवरात्रि बाघ गुरु पूर्णिमा को बरौनी में योगेश्वर पहाड़ी (दतिया) पर लगता है 
19.सनकुआ का मेलाकार्तिक पूर्णिमा से 15 दिन तक सेवड़ा नामक कस्बे के सनकुआ नामक स्थान पर सिंध नदी के तट पर यह मेला लगता है(दतिया)
20.मंधाता का मेलाकार्तिक माह का सात दिवसीय मेला मंधाता (खंडवा) में लगता है
21.जल बिहारी मेलायह छतरपुर जिले में लगता है अक्टूबर माह का 10 दिवसीय मेला है
22.सोनागिरी का मेलायह मेला चेत्र माह में सोनागिरी (दतिया) में लगता है
23.शारदा मां का मेला यह सतना जिले के मैहर में लगता है
24.रतनगढ़ मेला यह दीपावली की दूज के दिन रतनगढ़ दतिया में लगता है


यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो इस वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें


**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK