DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 13 MARCH 2020 - GK Study

Breaking

DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 13 MARCH 2020

13  मार्च  2020  महत्वपूर्ण Current Affairs  प्रश्न हिंदी  में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC , MPPSC, BPSC ,CGPSC AND MORE के लिए उपयोगी



प्रश्न. भारत के किस राज्य में कोरोना वायरस के कारण 31 मार्च तक सभी सिनेमा थिएटर बंद करने का फैसला किया गया है?

उत्तर:  केरल



प्रश्न. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कब तक सभी वीज़ा पर पाबंदी लगा दी है?

उत्तर: 15 अप्रैल

प्रश्न. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कितने यूरोपीय देशों की अमेरिकी यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है?

उत्तर:  26 यूरोपीय देशों

प्रश्न. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते किसने रोम, मिलान और सियोल के लिए अपनी उड़नों को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है?


उत्तर: एयर इंडिया

प्रश्न. भारत का कौन सा राज्य कोरोनावायरस को महामारी घोषित देश का पहला राज्य बन गया है?

उत्तर: हरियाणा

प्रश्न. हाल ही में भारत को वैश्विक हथियार निर्यातकों की सूची में कौन सा स्थान मिला है?

उत्तर: 23वा स्थान

प्रश्न. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम 21 जून को कहा आयोजित किया जायेगा?

उत्तर: लद्दाख

प्रश्न. निम्न में से किसके द्वारा 13 मार्च 1997 में ईन्डियन मिशनरीज ऑफ चैरिटी में नेता के रूप में सिस्टर निर्मला का चयन किया गया था?


उत्तर: मदर टेरेसा

प्रश्न. भारत के मनीष कौशिक कितने किग्रा वर्ग में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले 9वे भारतीय मुक्केबाज बन गए है?

उत्तर: 63 किग्रा

प्रश्न. कॉमनवेल्थ गेम्स चैम्पियन विकास कृष्ण ने 69 किग्रा में ओसनिया क्वालिफायर में कौन सा मेडल जीता है?


उत्तर:  सिल्वर मेडल

प्रश्न. अभी हाल ही में वर्ल्ड किडनी डे कब मनाया गया?

उत्तर: 12 मार्च

प्रश्न. अभी हाल ही में किसे सीमा सुरक्षा बल का महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?

उत्तर: एस एस देशवाल

प्रश्न. अभी हाल ही में ” विंग्स इंडिया 2020″ का आयोजन कहाँ किया गया है?

उत्तर: हैदराबाद

प्रश्न. अभी हाल ही में किस संगठन ने COVID -19 को महामारी घोषित किया है?

उत्तर: WHO

प्रश्न. अभी हाल ही में BBC इंडियन स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ ईयर का अवार्ड किसने जीता?

उत्तर: रानी रामपाल

प्रश्न. अभी हाल ही में फ़ोन पे ने UPI लेन देन की सुविधा के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की है?

उत्तर: ICICI

प्रश्न. वर्ष 2020 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कहाँ किया जावेगा?

उत्तर: लेह

प्रश्न. अभी हाल ही में गूगल पर सबसे अधिक सर्च की जाने वाली महिला कौन बनी है?

उत्तर: टेलर स्विफ्ट

प्रश्न. अभी हाल ही में WEF की यंग ग्लोबल लीडर्स की सूची में किसे शामिल किया गया है?

उत्तर: गौरव गुप्ता और बायजूस रवीन्द्रन

प्रश्न. अभी हाल ही में किस राज्य सरकार ने ऑटो रिक्शा के लिए हैप्पी आर्स के किरयान्वन को मंजूरी दी है?

उत्तर: महाराष्ट्र

प्रश्न. अभी हाल ही में महिलाओ के कौशल विकास के लिए DigiPivot कार्यक्रम किसे शुरू किया है?

उत्तर: गूगल इंडिया

प्रश्न. अभी हाल ही में किस राज्य में 8 से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है?

उत्तर: नागालैंड

प्रश्न. अभी हाल ही में किस देश की संसद द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुसार वहां के राष्ट्रपति 2036 तक पद पर बने रह सकते है?

उत्तर: रुस

प्रश्न. अभी हाल ही में किस राज्य ने कृषि उत्पादकता बढ़ाने और जल प्रबंधन प्रथाओं में सुधार के लिए विश्व बैंक के साथ 80 मिलियन डॉलर ऋण हेतु समझौता किया है?

उत्तर: हिमाचल प्रदेश

प्रश्न. अभी हाल ही में किस बैंक ने सभी बचत खातों के लिए न्यूनतम बैलेंस राशि की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है?

उत्तर: भारतीय स्टेट बैंक

12 MARCH  2020 DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI

 

11 MARCH  2020 DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI

 

10 MARCH  2020 DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI

 

9 MARCH  2020 DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI

 

8 MARCH  2020 DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI

 

7 MARCH  2020 DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI

 

6 MARCH  2020 DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI

 

5 MARCH  2020 DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI

 

4 MARCH  2020 DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI

 

3 MARCH  2020 DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI

 

2 MARCH  2020 DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI

 

1 MARCH  2020 DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI

 

FEBRUARY  2020 current affairs in hindi 


JANUARY 2020 current affairs in hindi 

 

DECEMBER 2019 current affairs in hindi 

 

NOVEMBER 2019 current affairs in hindi 

 

OCTOBER 2019 current affairs in hindi 


SEPTEMBER 2019 current affairs in hindi 



AUGUST 2019 current affairs in hindi 


JULY 2019 current affairs in hindi 

 

june 2019 current affairs in hindi 

 

 

दोस्तों यदि आप को इस जानकारी में कोई त्रुटि या कोई गलती लगे तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताएं तथा यह जानकारी  अच्छी लगे तो वेबसाइट को सब्सक्राइब   करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें