DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 7 MARCH 2020 - GK Study

Breaking

DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 7 MARCH 2020

7 मार्च  2020  महत्वपूर्ण Current Affairs  प्रश्न हिंदी  में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC , MPPSC, BPSC ,CGPSC AND MORE के लिए उपयोगी



प्रश्‍न. आरबीआई ने हाल ही में किस बैंक से पैसा निकालने की सीमा 50 हजार रुपए कर दी है?


उत्तर: यस बैंक


प्रश्‍न. हाल ही में किसने कोरोनावायरस के कारण वर्ल्ड कप 2023 चैलेंज लीग-ए को टाल दिया है?


उत्तर:  आईसीसी


प्रश्‍न. भारत की किस पूर्व प्रधानमंत्री और राजकुमारी अमृत कौर को पिछले शताब्दी की दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया है?

उत्तर:  इंदिरा गांधी


प्रश्‍न. निम्न में से किस राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रीष्मकालीन के लिए अपने राज्य की राजधानी को “गैरसैंण” रखने की घोषणा की है?


उत्तर: उत्तराखंड


प्रश्‍न. भारतीय महिला टीम हाल ही में ______ बार महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुच गयी है?

उत्तर: पहली


प्रश्‍न. ईपीएफओ ने अपने सदस्यों के लिए उनकी पीएफ पर 8.65 प्रतिशत ब्याज को घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?

उत्तर: 8.5 प्रतिशत


प्रश्‍न. 7 मार्च को किस देश में टीचर डे यानी शिक्षक दिवस मनाया जाता है?


उत्तर: अल्बानिया


प्रश्‍न. एएआई ने कोरोना वायरस की वजह से किस शहर में होने वाले एशिया कप विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट से टीम को हटाने की घोषणा की है?


उत्तर: बैंकॉक


प्रश्‍न. निम्न में से कौन सा क्रिकेटर आइपीएल के इतिहास में कप्तान व खिलाड़ी दोनों ही तौर पर आईपीएल टाइटल जीतने वाले पहला खिलाडी है?


उत्तर: रोहित शर्मा

प्रश्‍न. प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के विमानों को सुरक्षा देने के लिए देश से 1200 करोड़ रुपए के मिसाइल प्रोटेक्शन सुइट खरीदने की घोषणा की गयी है?


उत्तर: अमेरिका


प्रश्न. अभी हाल ही में चापचार कूट त्यौहार कहाँ मनाया गया है?

उत्तर: मिजोरम

प्रश्न. अभी हाल ही में नमस्ते ओरछा महोत्स्व कहाँ शुरू हुआ है?

उत्तर: मध्यप्रदेश

प्रश्न. अभी हाल ही में टाइम्स ऑफ़ इंडिया स्पोर्ट्स अवार्डस में किसे स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ द ईयर चुना गया है?

उत्तर: पी वी सिंधु

प्रश्न. अभी हाल ही में जनेज जानसा किस देश के नए प्रधान मंत्री बने है?

उत्तर: स्लोवेनिया

प्रश्न. अभी हाल ही में पेप्सी को ने अपना नया ब्रांड अम्बेस्डर किसे बनाया है?

उत्तर: शैफाली वर्मा

प्रश्न. अभी हाल ही में ET ग्लोबल बिज़नेस से 2020 का आयोजन कहाँ किया गया है?

उत्तर: नई दिल्ली

प्रश्न. अभी हाल ही में असंगठित श्रमिकों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन कहाँ किया गया है?

उत्तर: जम्मू कश्मीर

प्रश्न. अभी हाल ही में खेलो इंडिया विमेंस हॉकी लीग का पहला संस्करण कहाँ आयोजित किया आयोजित किये जावेगा?

उत्तर: नई दिल्ली

प्रश्न. अभी हाल ही में क्रोनिकल्स ऑफ चेंज चैंपियनशिप नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है?

उत्तर: स्मृति ईरानी

प्रश्न. अभी हाल ही में भारतीय ने कोरोना वायरस के चलते किस बहु राष्ट्रिय मेगा नौ सैनिक अभ्यास को स्थगित कर दिया है?

उत्तर: मिलन 2020

प्रश्न. हाल ही में 500 टी 20 मैच खेलने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर कौन बने है?

उत्तर: कायरन पोलार्ड

प्रश्न. अभी हाल ही में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वित्त वर्ष 2019 -2020 के लिए पीएफ पर ब्याज दर 8.65 प्रतिशत दर से घटा कर कितनी कर दी है?

उत्तर: 8.50 %

प्रश्न. अभी हाल ही में चर्चा में रही ” The Eyes of the Darkness” पुस्तक के लेखक कौन है?

उत्तर: डीन कोंन्टज

प्रश्न. अभी हाल ही में किस यूनिवर्सिटी के खगोलविदों द्वारा ‘केप्लर स्पेस टेलिस्कोप’की मदद से 17 नए ग्रहो की खोज की गई हैं?

उत्तर: ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी

प्रश्न. अभी हाल ही में फोब्र्स द्वारा जारी दुनिया के 100 सबसे शक्ति शाली महिलाओ की सूची में सबसे पहले स्थान पर कौन है?

उत्तर: एंजेला मार्केल

6 MARCH  2020 DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI

 

5 MARCH  2020 DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI

 

4 MARCH  2020 DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI

 

3 MARCH  2020 DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI

 

2 MARCH  2020 DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI

 

1 MARCH  2020 DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI

 

FEBRUARY  2020 current affairs in hindi 


JANUARY 2020 current affairs in hindi 

 

DECEMBER 2019 current affairs in hindi 

 

NOVEMBER 2019 current affairs in hindi 

 

OCTOBER 2019 current affairs in hindi 


SEPTEMBER 2019 current affairs in hindi 



AUGUST 2019 current affairs in hindi 


JULY 2019 current affairs in hindi 

 

june 2019 current affairs in hindi 

 

 

दोस्तों यदि आप को इस जानकारी में कोई त्रुटि या कोई गलती लगे तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताएं तथा यह जानकारी  अच्छी लगे तो वेबसाइट को सब्सक्राइब   करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें