DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 29 AUGUST 2019 - GK Study

Breaking

DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 29 AUGUST 2019

29 अगस्त  2019 महत्वपूर्ण Current Affairs  प्रश्न हिंदी  में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC के लिए उपयोगी




प्रश्न. हाल ही में किस देश द्वारा आपातकालीन अमेजन शिखर सम्मलेन का प्रस्ताव रखा गया है?

उत्तर: पेरू

प्रश्न. हाल ही में अपशिष्ट प्लास्टिक को डीजल में बदलने के लिए प्लांट का उद्घाटन कहाँ हुआ है?

उत्तर: उत्तराखंड

प्रश्न. हाल ही में जन औषधि सुगम ऐप किसने लांच की है?

उत्तर: डीवी सदानंद गौड़ा

प्रश्न. हाल ही में एस्ट्रा राफेल संचार प्रणाली का उद्घाटन कहाँ किया गया है?

उत्तर: हैदराबाद

प्रश्न. हाल ही में IAF की पहली महिला फ्लाइट कमांडर कौन बनी है?

उत्तर: शालिजा धामी

प्रश्न. अभी हाल ही में पैरा ओलिंपिक्स 2020 की मदद के लिए एप कहाँ लांच किया गया है?

उत्तर: टोकियो

प्रश्न. अभी हाल ही में कौनसा राज्य CWMI में शीर्ष पर रहा है?

उत्तर: गुजरात

प्रश्न. हाल ही में किस बैंक ने MSME केंद्रीकृत प्रसंस्करण केंद्र खोला है?

उत्तर: इंडियन बैंक

प्रश्न. केंद्र सरकार ने पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को किसको लीज़ पर देने के लिए मंजूरी दे दी है?

उत्तर: आईआरसीटीसी

प्रश्न. हाल ही में किस देश के द्वारा किये गए आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक देश का राजकोषीय घाटा जून वित् वर्ष की समाप्ति के पश्चात 34 खरब 44 अरब रुपए पहुंच गया है?

उत्तर: पाकिस्तान

प्रश्‍न. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा की है?

उत्तर: अरुण जेटली

प्रश्‍न. अमेरिका की एक अदालत ने किस बेबी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी पर एक बार फिर नशीली दवाओं के इस्तेमाल से जुड़े मामले में 57.20 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है?

उत्तर: जॉनसन एंड जॉनसन

प्रश्‍न. भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर एस धामी, भारत की ______ महिला फ्लाइंग यूनिट कमांडर बन गयी है?

उत्तर: पहली

प्रश्‍न. भारत की आईपीएस अधिकारी _______ सर्वोच्च पुरस्कार राष्‍ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्‍कार के लिए चुने जाने वाली पहली आईपीएस अधिकारी बन गयी है?

उत्तर: अपर्णा कुमार

प्रश्‍न. केंद्र सरकार ने पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को किसको लीज पर देने के लिए मंजूरी दे दी है?

उत्तर: आईआरसीटीसी

प्रश्‍न. निम्न में से किस देश की क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज सेसिल राइट ने 60 वर्ष क्रिकेट खेलने के बाद हाल ही में क्रिकेट से सन्यास ले लिया है?

उत्तर: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

प्रश्‍न. ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और एसएलबीसी संयोजक ने किस शहर में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विचार जानने के लिए एक बैठक का आयोजन किया है?

उत्तर:  दिल्ली

प्रश्‍न. बैडमिंटन की पैरा-वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 12 मेडल जीतने पर मेडलिस्ट खिलाड़ियों को कितने करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी गयी है?

उत्तर: 1.82 करोड़ रुपए

प्रश्‍न. भारतीय क्रिकेट टीम के किस पूर्व ऑलराउंडर को इंडिया-ए टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है?

उत्तर:  रमेश पोवार



दोस्तों यदि आप को इस जानकारी में कोई त्रुटि या कोई गलती लगे तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताएं तथा यह जानकारी  अच्छी लगे तो वेबसाइट को सब्सक्राइब   करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें