DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 28 AUGUST 2019 - GK Study

Breaking

DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 28 AUGUST 2019



28 अगस्त  2019 महत्वपूर्ण Current Affairs  प्रश्न हिंदी  में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC के लिए उपयोगी




प्रश्न. भारत के किस शहर में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम तैयार किया गया है जिसकी लागत 700 करोड़ रुपए है?

उत्तर: अहमदाबाद


प्रश्न. भारत और उत्तराखंड की पहली महिला डीजीपी कंचन चौधरी भट्टाचार्य का हाल ही में किस शहर में निधन हो गया है?

उत्तर: मुम्बई

प्रश्न. हाल ही में किसने बिमल जालान कमेटी की शिफारिशें मानते हुए मंजूरी दे दी है?

उत्त्तर: आरबीआई ने

प्रश्न. अभी हाल ही में किसने राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया लांच की है ?

उत्तर: HRD मंत्रालय

प्रश्न. अभी हाल ही में कार्तिक आर्यन को किस कंपनी ने अपना ब्रांड अम्बेस्डर बनाया है?

उत्तर: कैडबरी डेयरी मिल्क

प्रश्न. हाल ही में किस कंपनी ने भारत में 5000 सरकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने को घोषणा की है ?

उत्तर: माइक्रोसॉफ्ट

प्रश्न. 7वा सामुदायिक रेडियो सम्मलेन हाल ही में कहाँ आयोजित किया जावेगा?

उत्तर: नई दिल्ली

प्रश्न. किस राज्य ने अभी हाल ही में छात्रों के लिए टीवी चैनल लांच किया है?

उत्तर: तमिलनाडु

प्रश्न. हाल ही में किस स्टेडियम का नाम बदल कर अरुण जेटली का नाम पर रखा गया है?


उत्तर: फिरोजशाह कोटला स्टेडियम

प्रश्‍न. भारत के किस शहर में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम तैयार किया गया है जिसकी लागत 700 करोड़ रुपये है?

उत्तर: अहमदाबाद

प्रश्‍न. भारत और उत्तराखंड की पहली महिला डीजीपी कंचन चौधरी भट्टाचार्य का हाल ही में किस शहर में निधन हो गया है?

उत्तर: मुंबई

प्रश्‍न. स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने भारत में अगले 3 वर्षो में कितने करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है?

उत्तर: 1000 करोड़ रुपये

प्रश्‍न. निम्न में से किसने बिमल जालान कमेटी की सिफारिशें मानते हुए मंजूरी दे दी है?

उत्तर: आरबीआई

प्रश्‍न. आईसीसी ने मैच फिक्सिंग मामले में किस क्रिकेट टीम के 2 खिलाडी (इरफान अहमद और नदीम अहमद) पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है?

उत्तर: होन्ग-कोंग क्रिकेट टीम

प्रश्‍न. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के ________ सबसे सफल गेंदबाज बन गए है?

उत्तर: चौथे

प्रश्‍न. ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन में भारत के सुमित नागल, रोजर फेडरर के खिलाफ पहला सेट जीतने वाले ______ भारतीय खिलाड़ी बन गए है?

उत्तर: पहले

प्रश्‍न. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के किस पूर्व कप्तान ने पीसीबी की क्रिकेट कमेटी के पद से इस्तीफा दे दिया है?

उत्तर: मिस्बाह-उल-हक

प्रश्‍न . वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कौन सी क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट जीतकर चैंपियनशिप में पहले स्थान पहुच गयी है?

उत्तर: भारतीय क्रिकेट टीम

प्रश्‍न. इनमे से कौन सा देश पहली बार यूएनसीसीडी के कॉप-14 के 14वें सत्र की मेजबानी करेगा?

उत्तर:  भारत – भारत पहली बार संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (यूएनसीसीडी) के कॉप-14 के 14वें सत्र की मेजबानी करेगा. यह सम्मलेन 02 सितंबर से 13 सितंबर आयोजित किया जायेगा जिसमे लगभग 200 देश हिस्सा लेंगे और 3,000 प्रतिनिधि भाग लेंगे साथ ही आने वाले 10 वर्षो में 50 लाख हेक्टेयर बंजर जमीन को उपजाऊ बनाया जाएगा.


दोस्तों यदि आप को इस जानकारी में कोई त्रुटि या कोई गलती लगे तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताएं तथा यह जानकारी  अच्छी लगे तो वेबसाइट को सब्सक्राइब   करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें