भारत से नोबेल पुरस्कार विजेता अब तक
1. रवीन्द्रनाथ टैगोर
इन्हे साहित्य के क्षेत्र में सन 1913 में साहित्यिक के लिए दिया गया .2. सी० वी० रमन
इन्हे भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में सन 1930 में प्रकाश के प्रकीर्णन पर उनके कार्य तथा रमण प्रभाव की खोज के लिए दिया गया ।
3. हर गोबिंद खुराना
इन्हे चिकित्सा के क्षेत्र में सन 1968 में आनुवंशिक कोड की अपनी व्याख्या और प्रोटीन संश्लेषण में उनके कार्य के लिए दिया गया ।
(इन्हे संयुक्त रूप से रॉबर्ट डब्ल्यू हॉल्ली और मार्शल डब्ल्यू निरेनबर्ग के साथ )
4. मदर टेरेसा
मदर टेरेसा को शांति के क्षेत्र में सन 1979 को मानवीय कार्य के लिए दिया गया ।
5. सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर
सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर को भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में सन 1983 में सितारों की संरचना और विकास पर उनके सैद्धांतिक अध्ययन के लिए दिया गया |
6. अमर्त्य सेन
इन्हे आर्थिक विज्ञान के क्षेत्र में सन 1998 को कल्याणकारी अर्थशास्त्र में उनके योगदान के लिए ।
7. वेंकटरमन रामकृष्णन
वेंकटरमन रामकृष्णन को रसायन के क्षेत्र में सन 2009 को राइबोसोम की संरचना और कार्यों के अध्ययन के लिए.
( संयुक्त रूप से थॉमस ए स्टिट्ज़ और एडा ई योनाथ के साथ )
8. कैलाश सत्यार्थी
कैलाश सत्यार्थी को शांति के क्षेत्र में सन 2014 को बच्चों और युवाओं के दमन के खिलाफ और सभी बच्चों के शिक्षा के अधिकार हेतु उनके संघर्ष के लिए दिया गया .
(संयुक्त रूप से पाकिस्तान के मलाला यूसुफजई के साथ.)
इनके अलावा 1907 में साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित रुडयार्ड किपलिंग और 1902 चिकित्सा के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित रोनाल्ड रॉस का जन्म भारत में हुआ था ।
सर विद्याधर
सूरजप्रसाद नायपॉल:-, 2001
में
साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित सर विद्याधर
सूरजप्रसाद नायपॉल, त्रिनिदाद में पैदा हुए
भारतीय मूल के एक ब्रिटिश नागरिक
है ।)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें