DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 4 MAY 2020 - GK Study

Breaking

DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 4 MAY 2020

4  MAY  2020  महत्वपूर्ण Current Affairs  प्रश्न हिंदी  में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC , MPPSC, BPSC ,CGPSC AND MORE के लिए उपयोगी



प्रश्न. चुनाव आयोग ने हाल ही में किस राज्य में विधान परिषद की रिक्त सीटों पर चुनाव के लिए मंज़ूरी दे दी है?

उत्तर:  महाराष्ट्र


प्रश्न. वित्त मंत्रालय में कार्यरत रहे चुके तरुण बजाज ने कितने वर्ष के लिए आर्थिक मामलों के सचिव का पदभार ग्रहण किया है?

उत्तर: 4 वर्ष

प्रश्न. अमेरिकी सहायता एजेंसी ने कोरोनावायरस के निपटने के लिए भारत को कितने मिलियन डॉलर देने की घोषणा की है?


उत्तर: 3 मिलियन डॉलर

प्रश्न. 4 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

उत्तर:  अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस

प्रश्न. पुर्तगाल सरकार ने देश की फुटबाल लीग पुर्तगाली लीग को कब से शुरु करने की घोषणा की है?

उत्तर: 30 मई 2020


प्रश्न. 4 मई को किस देश में राष्ट्रीय पक्षी दिवस मनाया जाता है?

उत्तर: अमेरिका

प्रश्न. अभी हाल ही में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत कितने राज्यों को जोड़ा गया हैं?

उत्तर: पॉंच

प्रश्न. अभी हाल ही में किस देश में होने वाले कामनवेल्थ युथ गेम्स को स्थगित कर दिया गया है?

उत्तर: जापान

प्रश्न. अभी हाल ही में किस राज्य सरकार ने कार और जीप जैसे सरकारी वाहनों की खरीद पर साल भर के लिए बैन लगा दिया है?

उत्तर: हरियाणा

प्रश्न. अभी हाल ही में किस राज्य के गौरवशाली इतिहास पर ‘शिवाजी इन साउथ ब्लॉक: द अनरीटेन हिस्ट्री ऑफ़ ए प्राउड पीपल नामक पुस्तक लिखी गई है?

उत्तर: महाराष्ट्र

प्रश्न. अभी हाल ही में आर वी स्मिथ का निधन हुआ है, वे कौन थे?

उत्तर: लेखक

प्रश्न. अभी हाल ही में किसे एनटीपीसी का निदेशक परिचालन नियुक्त किया गया है?

उत्तर: रमेश बाबू

प्रश्न. अभी हाल ही में किसने घोषणा की है कि कोविड -19 के कारण विश्व की आधी श्रमिक आबादी अपनी आजीविका खो देगी?

उत्तर: ILO

प्रश्न. अभी हाल ही में किस राज्य के केसर को GI टैग दिया गया है?

उत्तर: जम्मू कश्मीर

प्रश्न. विश्वभर में 4 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस

प्रश्न. अभी हाल ही में डिस्कस थ्रोवर एथलीट संदीप कुमारी पर वाडा ने डम्पिंग परीक्षण में विफल होने पर कितने साल का प्रतिबंध लगाया है?

उत्तर: चार साल

प्रश्न. अभी हाल ही में किस देश की सरकार ने जल्द ही महिलाओ की खतना करने की प्रथा को अपराध घोषित करने की तैयारी कर रही है?

उत्तर: सूडान

प्रश्न. हाल ही में चुनाव आयोग ने किस राज्य में विधान परिषद की रिक्त सीटों पर चुनाव के लिए मंजूरी दे दी है?

उत्तर: महाराष्ट्र

प्रश्न. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चन्द्रमा की सतह पर ले जाने वाले मून लैंडर के कितने डिज़ाइन को चुना है?

उत्तर: तीन डिज़ाइन

प्रश्न. अभी हाल ही मेंपुर्तगाल सरकार ने देश की फूटबाल लीग पुर्तगाली लीग को कब से शुरू करने की घोषणा की है?

उत्तर: 30 मई 2020

प्रश्न. बौद्धिक सम्पदा प्रणाली में मापने योग्य सुधार की कमी का कारण किसने भारत को “प्राथमिकता निगरानी सूची” में शामिल किया है?

उत्तर: अमेरिका

 

3 MAY 2020 DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI

 

2 MAY 2020 DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI

 

1 MAY 2020 DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI

 

 

APRIL  2020 current affairs in hindi 


MARCH  2020 current affairs in hindi 

 

FEBRUARY  2020 current affairs in hindi 


JANUARY 2020 current affairs in hindi 

 

DECEMBER 2019 current affairs in hindi 

 

NOVEMBER 2019 current affairs in hindi 

 

OCTOBER 2019 current affairs in hindi 


SEPTEMBER 2019 current affairs in hindi 



AUGUST 2019 current affairs in hindi 


JULY 2019 current affairs in hindi 

 

june 2019 current affairs in hindi 

 

 

दोस्तों यदि आप को इस जानकारी में कोई त्रुटि या कोई गलती लगे तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताएं तथा यह जानकारी  अच्छी लगे तो वेबसाइट को सब्सक्राइब   करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

1 टिप्पणी:

  1. SEGA – Play online slot games on Live Casino site
    SEGA luckyclub.live is the global leader in online casino content and innovation, supplying players with a vast portfolio of top-quality games and winning  Rating: 5 · ‎2 votes

    जवाब देंहटाएं