DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 8 SEPTEMBER 2019 - GK Study

Breaking

DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 8 SEPTEMBER 2019

8  सितंबर   2019 महत्वपूर्ण Current Affairs  प्रश्न हिंदी  में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC के लिए उपयोगी



प्रश्न. कौनसा तेज गेंदबाज 2 बार चार गेंदों पर 4 विकेट लें वाला दुनिया का पहला गेंदबाज बन गया है?

उत्तर: लसिथ मलिंगा

प्रश्न.  फेस बुक ने हाल ही में किस देश में फेस बुक डेंटिंग सर्विस लांच करने की घोषणा की है?

उत्तर: अमेरिका

प्रश्न. अभी हाल ही में किसने 7 सार्वजनिक और 7 निजी विश्विद्यालय को उत्कृष्ट संस्थान घोषित किया है?

उत्तर: मानव संशाधन विकास मंत्रालय

प्रश्न. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस बैंक में 9000 करोड़ रुपए की पूंजी डालने के फैसले को मंजूरी दे दी है?

उत्तर: आईडीबीआई बैंक

प्रश्न. प्रो कबड्डी 2019 में किस टीम के खराब प्रदर्शन के चले टीम के कोच ई भाष्करण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?

उत्तर: तमिल थलाइवाज

प्रश्न. सीबीआई ने साइबर अपराध जाँच पर पहला राष्ट्रीय सम्मलेन किस शहर में स्थित केंद्रीय जाँच ब्यूरो के मुख्यालय में आयोजित किया है?

उत्तर: नई दिल्ली


प्रश्‍न. निम्न में से किस हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश विजया के. ताहिलरमानी ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
उत्तर:  मद्रास हाईकोर्ट



प्रश्‍न. फेसबुक ने हाल ही में किस देश में फेसबुक डेटिंग सर्विस लांच करने की घोषणा की है?
उत्तर: अमेरिका



प्रश्‍न. सीबीआई ने साइबर अपराध जांच पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन किस शहर में स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो के मुख्यालय में आयोजित किया है?
उत्तर: नई दिल्ली

प्रश्‍न. 8 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

उत्तर: विश्व साक्षरता दिवस



प्रश्‍न. प्रख्यात उपन्यासकार किरण नागरकर का हाल ही में कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
उत्तर: 77 वर्ष

प्रश्‍न. हाल ही में किसने 7 सार्वजनिक और 7 निजी विश्वविद्यालयों को उत्कृष्ट संस्थान घोषित किया है?


उत्तर: मानव संसाधन विकास मंत्रालय



प्रश्‍न. केंद्र सरकार ने हाल ही में किस बैंक में 9,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने के फैसले को मंजूरी दे दी है?

उत्तर: आईडीबीआई बैंक

प्रश्‍न. प्रो कबड्डी 2019 में किस टीम के ख़राब प्रदर्शन के चलते टीम के कोच ई भास्करण ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?

उत्तर: तमिल थलाइवाज



प्रश्‍न. श्रीलंका क्रिकेट टीम का कौन सा गेंदबाज तीनों फॉर्मेट में 100+ विकेट लेने वाले दुनिया का पहला गेंदबाज बन गया है?
उत्तर: लसिथ मलिंगा

दोस्तों यदि आप को इस जानकारी में कोई त्रुटि या कोई गलती लगे तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताएं तथा यह जानकारी  अच्छी लगे तो वेबसाइट को सब्सक्राइब   करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें