11 अगस्त 2019 महत्वपूर्ण Current Affairs प्रश्न हिंदी में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC के लिए उपयोगी
प्रश्न. भारत के किस राज्य के चमोली जिले के माणा गाँव को हेरिटेज विलेज बनाने के लिए 4 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दे दी गयी है?
उत्तर: उत्तराखंड
प्रश्न. दिल्ली कैंट के पास स्थित केन्द्रीय विद्यालय से रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और किसने समग्र शिक्षा-जल सुरक्षा’ अभियान की शुरुआत की है?
उत्तर: गजेन्द्र सिंह शेखावत
प्रश्न. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के साथ सरकारी नौकरियों के अवसरों की जानकारी देने के लिए किसने रोज़गार समाचार का ई-संस्करण किया है?
उत्तर: प्रकाश जावड़ेकर
प्रश्न. अप्रैल-जून में किस कैब कंपनी को अब तक का सबसे बड़ा नुकसान 5.2 अरब डॉलर का घाटा हुआ है?
उत्तर: उबर
प्रश्न. हाल ही में किसने “एक राष्ट्र एक राशन कार्ड’ योजना का शुभारंभ किया है?
उत्तर: राम विलास
प्रश्न. निम्न में से कौन सा खिलाडी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गया है?
उत्तर: शुभमन गिल
प्रश्न. 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में आयुष्मान खुराना की कौन सी फिल्म को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का अवार्ड दिया गया है?
उत्तर: अंधाधुन
प्रश्न. यूरोपियन फुटबॉल के सबसे ज्यादा प्राइज मनी वाले इंग्लिश प्रीमियर लीग में कितनी टीमें हिस्सा ले रही हैं?
उत्तर: 20 टीमें
प्रश्न. पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने समझोता एक्सप्रेस के बाद जोधपुर से कराची के बीच चलने वाली कौन सी एक्सप्रेस सेवा बंद कर दी है?
उत्तर: थार एक्सप्रेस
प्रश्न. भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की याद किस पडोसी देश में 1000 घी के दीपक जलाए गए है?
उत्तर: भूटान
प्रश्न. किस देश की अंतराष्ट्रीय क्रिकेट ने ” ट्रांसजेंडर खिलाडियों “को टीम में शामिल करने का निर्णय लिया है ?
उत्तर: आस्ट्रेलिया
प्रश्न. हाशिम अमला ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपो से संन्यास का निर्णय लिया है , वे किस देश के खिलाडी हैं ?
उत्तर: साऊथ आफ्रिका
प्रश्न. स्टेट बेंक ऑफ़ इण्डिया (SBI) के मेनेजिंग डायरेक्टर का नाम बताइए , जिनका कार्यकाल 2 सालों के लिए बढ़ा दिया गया ?
उत्तर: दिनेश कुमार खारा
प्रश्न. T-20 क्रिकेट में 7 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कौन बने हैं ?
उत्तर: कालीन एकरमेन
प्रश्न. ब्रिटिश एकेडमी ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (BAFTA) ने किस अभिनेता को चार्ली चेपलिन पुरुस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है ?
उत्तर: LA स्टीव कुगन
प्रश्न. भारत सरकार ने ” फेम इण्डिया योजना ” के दुसरे चरण के तहत कितनी इलेक्ट्रिक बसों को मंजूरी दी है ?
उत्तर: 5595
प्रश्न. अंतराष्ट्रीय विश्व स्वदेशी व्यक्ति दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर: 9 अगस्त
प्रश्न. भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे अधिक बार देखा जाने वाला संग्रहालय कौन सा है ?
उत्तर: विरासत ए खालसा
प्रश्न. किस व्यक्ति ने ” समग्र शिक्षा जल सुरक्षा अभियान “ शुरू किया है ?
उत्तर: रमेश पोखरियाल
प्रश्न. इण्डिया की पहली अंडरवाटर ट्रेन कहाँ शुरू होने वाली है ?
उत्तर: कोलकत्ता
दोस्तों यदि आप को इस जानकारी में कोई त्रुटि या कोई गलती लगे तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताएं तथा यह जानकारी अच्छी लगे तो वेबसाइट को सब्सक्राइब करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें