DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 10 AUGUST 2019 - GK Study

Breaking

DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 10 AUGUST 2019

10  अगस्त  2019 महत्वपूर्ण Current Affairs  प्रश्न हिंदी  में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC के लिए उपयोगी





प्रश्‍न. विधानसभा चुनाव के लिए किस पार्टी ने हाल ही में 4 राज्यों में प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए है?


उत्तर.  भारतीय जनता पार्टी


प्रश्‍न. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर को किस राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है?


उत्तर. झारखंड


प्रश्‍न. आवारा पशुओं के लिए किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना’ को मंजूरी दे दी है?


उत्तर. उत्तर प्रदेश



प्रश्‍न. IDIA नामक एनजीओ के संस्थापक ______ का 43 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?


उत्तर. शमनाद बशीर


प्रश्‍न. भारत के द्वारा अनुच्छेद 370 रद्द करने के बाद पाकिस्तान ने दोनों देश के बीच चलने वाली कौन सी एक्सप्रेस रद्द करने की घोषणा की है?


उत्तर. समझोता एक्सप्रेस


प्रश्‍न. वेस्टइंडीज टीम के क्रिस गेल 296 वनडे खेलकर सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले _______ वेस्टइंडीज क्रिकेटर बन गए है?


उत्तर. पहले


प्रश्‍न. निम्न में से किस क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज हाशिम अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है?


उत्तर. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम


प्रश्‍न. दक्षिण अमेरिकी फुटबाल परिसंघ ने ब्राजील के किस फुटबॉल खिलाडी पर दो महीने का अंतरराष्ट्रीय बैन लगा दिया है?


उत्तर. गैबरिएल जीसस



प्रश्‍न. माइक हेसन ने आईपीएल की किस टीम के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है?


उत्तर.  किंग्स इलेवन पंजाब


प्रश्‍न. भारत के साथ किस देश ने व्यापारिक संबंध समाप्त करने की घोषणा की है?


उत्तर. पाकिस्तान



प्रश्‍न. ” मिस वर्ल्ड डायवर्सिटी “ का ख़िताब किसने जीता ?


उत्तर. नाज जोशी


प्रश्‍न.  हाल ही में किस व्यक्ति को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है ?


उत्तर.  प्रणव मुखर्जी


प्रश्‍न.  हाल ही में पकिस्तान ने भारतीय उचायुक्त को निष्काषित कर दिया है , उनका नाम बताइए ?


उत्तर.  अजय बसरिया


प्रश्‍न. वर्तमान रेपोदर क्या है ?


उत्तर. 5.40%



प्रश्‍न.  निम्न में से किस व्यक्ति ने ” ई-रोजगार समाचार ” लांच किया है ?


उत्तर.  प्रकाश जावडेकर


प्रश्‍न.  “शंघाई कोर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन” किस देश में आतंकवाद विरोधी सेन्य अभ्यास का आयोजन करेगा ?


उत्तर.  रूस


प्रश्‍न. अमेरिका स्थित वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट ने एक जल संकट पर एक सूचि जारी की है , उसमे शीर्ष पर कौन सा देश है ?


उत्तर. क़तर


प्रश्‍न.  हाल ही में जे. ओम प्रकाश का निधन हो गया , वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे ?


उत्तर. फिल्म कलाकार


प्रश्‍न. फ़ोर्ब्स की सबसे अधिक कमाई करने वाली ” महिला एथलीट 2019″ की सूचि में शीर्ष पर कौन है ?


उत्तर. सेरेना विलियम्स


दोस्तों यदि आप को इस जानकारी में कोई त्रुटि या कोई गलती लगे तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताएं तथा यह जानकारी  अच्छी लगे तो वेबसाइट को सब्सक्राइब   करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें