17 जुलाई 2019 महत्वपूर्ण Current Affairs प्रश्न हिंदी में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC के लिए उपयोगी
प्रश्न. ला टर्ब यूनिवर्सिटी ने किस भारतीय अभिनेता को 5वी बार डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित करने की घोषणा की है?
उत्तर: शाहरुख खान
प्रश्न. भारत की किस टेलिकॉम कंपनी ने ग्लोबल टेलीकॉम इंडस्ट्री बॉडी जीएसएमए की कनेक्टेड वूमन पहल से जुड़ने की घोषणा की है?
उत्तर: रिलायंस जियो
प्रश्न. उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति ए के सीकरी को किस अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक अदालत में न्यायधीश नियुक्त किया गया है?
उत्तर: सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक अदालत
प्रश्न. किस पार्टी के संसद नीरज शेखर ने हाल ही में राज्यसभा की सदयस्ता से इस्तीफ़ा दे दिया है?
उत्तर: समाजवादी पार्टी
प्रश्न. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के कौन से स्थापना दिवस पर 11 संस्थानों को पुरस्कृत किया गया है?
उत्तर: 91वें
प्रश्न. सुप्रीम कोर्ट ने एक दोषी डॉक्टर को रिहा करते हुए उसे एक वर्ष में कितने पौधे लगाने का आदेश दिया है?
उत्तर: 100 पौधे
प्रश्न. निम्न में से किस डीटीएच कंपनी ने 590 रुपये से अपने ब्रॉडबैंड प्लान की शुरुआत की है?
उत्तर: टाटा स्काई
प्रश्न. सर्वोच्च न्यायालय ने तथ्यों को छिपाने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर कितने हज़ार रूपये का जुर्माना लगाया है?
उत्तर: 50 हज़ार रूपये
प्रश्न. आकाशगंगा और ब्लैक होल्स का पता लगाने के उद्देश्य से किस देश के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में वेधशाला स्थापित की है?
उत्तर: रुसी वैज्ञानिकों
प्रश्न. संयुक्त राष्ट्र फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन (यूएनएफएओ) की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व में भूखमरी और कुपोषण की समस्या पिछले कितने सालों से लगातार बढ़ रही है?
उत्तर: 3 सालों
प्रश्न. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 किस टीम ने जीता ?
उत्तर: इंग्लेंड
प्रश्न. गोवा के उप मुख्यमंत्री कौन बने ?
उत्तर: चंद्रकांत कावेलकर
प्रश्न. किसने छठी बार ब्रिटिश ग्रेंड प्रिक्स जीता है ?
उत्तर: लुईस हेमिल्टन
प्रश्न. किस भारतीय मुक्केबाज ने अमेरिकी पेशेवर सर्किट में लगातार 11वीं जीत हासिल की ?
A – विजेंद्र सिंह
प्रश्न. विम्बलडन ओपन 2019 में पुरुष एकल का ख़िताब किसने जीता ?
उत्तर: नोवाक जोकोविच
प्रश्न. हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल का नाम बताइए ?
उत्तर: कलराज मिश्र
प्रश्न. हुसेन मोहम्मद इरशाद का हाल ही में निधन हो गया , वे किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे ?
उत्तर: बांग्लादेश
प्रश्न. इंटरनॅशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इण्डिया ( IFFI ) का गोल्डन जुबली संस्करण कहाँ आयोजित किया जायेगा ?
उत्तर: गोवा
दोस्तों यदि आप को इस जानकारी में कोई त्रुटि या कोई गलती लगे तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताएं तथा यह जानकारी अच्छी लगे तो वेबसाइट को सब्सक्राइब करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें