15 जुलाई 2019 महत्वपूर्ण Current Affairs प्रश्न हिंदी में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC के लिए उपयोगी
प्रश्न. परफोरमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स 2017-18 के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ स्थान किसे दिया गया है ?
उत्तर: चंडीगढ़
प्रश्न. ऋषिकेश का कौन सा प्रसिद्ध झुला बंद कर दिया गया है ?
उत्तर: लक्ष्मन झुला
प्रश्न. बंगलाआवास योजना किस राज्य सरकार ने शुरू की है ?
उत्तर: पश्चिम बंगाल
प्रश्न. जलवायु आपातकाल घोषित करने वाला दुनिया का दूसरा देश कौन सा है ?
उत्तर: आयरलेंड
प्रश्न. किस देश ने अपने संविधान में संशोधन किया है ?
उत्तर: उत्तर कोरिया
प्रश्न. किस बास्केटबाल लीग में रोबोट अम्पायरो की शुरुवात हो चुकी है ?
उत्तर: US बास्केटबाल
प्रश्न. राष्ट्रीय प्रसारण दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर: 23 जुलाई
प्रश्न. विम्बलडन ओपन में महिला एकल का ख़िताब किसने जीता ?
उत्तर: सिमानो हालेप
प्रश्न. कौन सा बेंक ” ई-कोमर्स प्लेटफोर्म ” लांच करेगा?
उत्तर: बेंक ऑफ़ बड़ोदा
प्रश्न. विश्व बेंक समूह की MD और CFO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर: अन्शुला कान्त
प्रश्न. हाल ही में किस देश ने GAFA कर लागु किया है?
उत्तर: फ्रांस
प्रश्न. अभी हाल ही में किस देश में पोर्ट इंटिग्रिटी कैम्पेन शुरू किया गया है?
उत्तर: भारत
प्रश्न. हाल ही में जल नीति बनाने वाला पहला राज्य कौनसा बना है?
उत्तर : मेघालय
प्रश्न. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिको ने ब्लैक गोल्ड विकसित किया है?
उत्तर: भारत
प्रश्न. हाल ही में वार्षिक गाँधी मंडेला शान्ति पदक किसे दिया गया है?
उत्तर: थिच नात हान
प्रश्न. अभी हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार भारत में होमीसाइड की दर में कितने प्रतिशत की कमी आई है?
उत्तर: 10 %
प्रश्न. हाल ही में किस देश ने सौर प्रणाली की उतपति का पता लगाने के लिए हायाबुसा 2 अंतरिक्ष यान उतारा है ?
उत्तर: जापान
प्रश्न. अभी हाल ही में किस देश ने स्पेस टेलिस्कोप लांच किया है?
उत्तर: रूस
प्रश्न. वित्तीय उत्पादों के लिए अभी हाल ही में सैमसंग ने किस कंपनी के साथ समझौता किया है?
उत्तर: पैसा बाजार डाट कॉम
दोस्तों
यदि आप को इस जानकारी में कोई त्रुटि या कोई गलती लगे तो कृपया हमें कमेंट
बॉक्स में बताएं तथा यह जानकारी अच्छी लगे तो वेबसाइट को सब्सक्राइब
करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**
**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें