17 JUNE 2019 CURRENT AFFAIRS IN HINDI - GK Study

Breaking

17 JUNE 2019 CURRENT AFFAIRS IN HINDI

17 जून 2019 महत्वपूर्ण Current Affairs  प्रश्न हिंदी  में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC के लिए उपयोगी



प्रश्‍न. भारतीय सिनेमा के किस महान अभिनेता ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये दिए है?

उत्तर .  अमिताभ बच्चन

विवरण.    अमिताभ बच्चन – भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन ने हाल ही में शहीद हुए करीब 49 जवानों में से प्रत्येक के परिवार को 5-5 लाख रुपये दिए है. और साथ ही उन्होंने 2100 किसानों द्वारा लिया ऋण भी चुकाया है.


प्रश्‍न . केंद्र सरकार ने हाल ही में कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना में योगदान दर 6.5% से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?

उत्तर .  4 प्रतिशत

विवरण.    4 प्रतिशत – केंद्र सरकार ने हाल ही में कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना में योगदान दर 6.5% से घटाकर 4 प्रतिशत कर दिया है. इस योजना से करीब 3.6 करोड़ कर्मचारियों को लाभ मिलने का अनुमान है.

प्रश्‍न . कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में मेसी की टीम अर्जेंटीना के खिलाफ किस टीम ने 12 साल बाद जीत दर्ज की है?


उत्तर . कोलंबिया

विवरण.    कोलंबिया – कोलंबिया फुटबॉल टीम ने कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में मेसी की टीम अर्जेंटीना को 2-0 से हराकर अर्जेंटीना के खिलाफ 12 साल बाद जीत दर्ज की है. कोलंबिया ने आखिरी बार अर्जेंटीना को वर्ष 2007 के वर्ल्ड कप क्वालिफायर में हराया था.

 

प्रश्‍न . राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किस नदी के उत्तर व दक्षिण सिरों को जोड़ने के लिए दो पुल बनाने की घोषणा की है?

उत्तर .  ब्रह्मपुत्र नदी

विवरण.   ब्रह्मपुत्र नदी – ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तर व दक्षिण सिरों को जोड़ने के लिए केंद्रीय यातायात और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में दो पुल बनाने की घोषणा की है. इस पुलों के निर्माण का कार्य जल्द ही शुरु किया जायेगा. इनमे से एक पुल सिवसागर-देसांगमुख-टेकेलीफुटा-धाकुआखाना को जोड़ेगा.

प्रश्‍न . एफआईएच सीरीज फाइनल्स मुकाबले में किस टीम को हराकर भारत ने एफआईएच सीरीज का ख़िताब जीत लिया है?

उत्तर .  साउथ अफ्रीका टीम



विवरण.    साउथ अफ्रीका टीम – एफआईएच सीरीज फाइनल्स मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने साउथ अफ्रीका टीम को 5-1 हराकर एफआईएच सीरीज का ख़िताब जीत लिया है. इस साथ ही भारत और साउथ अफ्रीका ने ओलिंपिक क्वॉलिफायर के आखिरी दौर के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है.

प्रश्‍न . स्कूली किताबों की समीक्षा के लिए किस राज्य सरकार ने एक कमिटी का गठन किया है?

उत्तर .  राजस्थान सरकार

विवरण.   राजस्थान सरकार – राजस्थान सरकार ने हाल ही के दिनों में किताबों में कई बदलाव करने के लिए एक कमिटी का गठन किया है और साथ ही स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के नाम के आगे से ‘वीर’ हटा दीया गया है.

प्रश्‍न . महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार करते हुए कितने नए मंत्री नियुक्त किये है?

उत्तर . 13 नए मंत्री

विवरण.   13 नए मंत्री – महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार करते हुए 13 नए मंत्री नियुक्त किये है. जिनमे से 8 ने कैबिनेट और 5 ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है.



प्रश्‍न . भारत ने किस देश से आयात होने वाले बादाम, अखरोट और दाल समेत 28 उत्पादों पर हाल ही में कस्टम ड्यूटी बढ़ाई है?

उत्तर .  अमेरिका

विवरण.    अमेरिका – भारत ने हाल ही में अमेरिका के आयात होने वाले बादाम, अखरोट और दाल समेत 28 उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई है. इस पहले अमेरिका ने जून 2018 में स्टील और एल्युमिनियम जैसे भारतीय उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाया था.

प्रश्‍न . भारत के किस राज्य में 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस राज्य स्तरीय समारोह 21 जून को मनाया जायेगा?


उत्तर .  राजस्थान

विवरण.   . राजस्थान – राजस्थान के अजमेर 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस राज्य स्तरीय समारोह 21 जून को मनाया जायेगा. हाल ही में आयुष विभाग ने योग दिवस मनाने के लिए निर्देश जारी किए है. इस निर्देशों के पालान सभी राज्यों को करना होगा.

प्रश्‍न . भारतीय नौसेना को शक्तिशाली वरुणास्त्र टारपीडो की आपूर्ति के लिए किसने 1,187.82 करोड़ का समझौता किया है?

उत्तर .  भारत डायनेमिक्स लिमिटेड

विवरण.    भारत डायनेमिक्स लिमिटेड – भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) ने हाल ही में भारतीय नौसेना को शक्तिशाली वरुणास्त्र टारपीडो की आपूर्ति के लिए 1,187.82 करोड़ का समझौता किया है. यह कंपनी हथियारों की आपूर्ति 42 महीने में पूरी करेगी.



प्रश्न   भारत के किस राज्य में पांचवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस राज्य स्तरीय समारोह  21  जून को मनाया जावेगा?

उत्तर: राजस्थान



प्रश्न   भारत में किस जानवर को खरीदना एक जुर्म है?

उत्तर: शेर

प्रश्न. विश्व का कौनसा  ऐसा देश है जहां मच्छर नहीं पाए जाते है?

उत्तर: फ़्रांस

प्रश्न हाल ही में  किर्गिस्तान के सर्वोच्च नागरिक  सम्मान से  किसे सम्मानित किया गया है?

उत्तर: शी  जिनपिंग

प्रश्न  हाल ही में अमासेबेलू  ग्राम किस राज्य का पहला सौर  ऊर्जा संचालित ग्राम बना है?

उत्तर;  कर्नाटक

प्रश्न   हाल ही में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2019  का ख़िताब किसने जीता है?

उत्तर:  सुमन राव



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें