16 जून 2019 महत्वपूर्ण Current Affairs प्रश्न हिंदी में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC के लिए उपयोगी
प्रश्न . अभी हाल ही में किस संगठन ने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ग्लोबल अवार्ड जीता है?
उत्तर: अक्षय पात्र
प्रश्न . हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में भारत कौनसे स्थान पर रहा है?
उत्तर: 101
प्रश्न . हाल ही में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए किस देश के साथ समझौता किया है?
उत्तर: किर्गिस्तान
प्रश्न . हाल ही में इसरो ने पहली बार चंद्रयान -2 मिशन के लिए कितनी महिलाओ को निदेशक बनाया है?
उत्तर: 2
प्रश्न . हाल ही में शिखा शर्मा को किस कंपनी की स्वंत्रत निदेशक नियुक्त किया गया है?
उत्तर: महिंद्रा टेक
प्रश्न . हाल ही में किस राज्य सरकार ने 300 स्मार्ट गोशालाओ के निर्माण करने की घोषणा की है?
उत्तर: मध्यप्रदेश
प्रश्न . नेशनल नियोग्रफिक सोसाइटी ने कौनसी पर्वत चोटी के बालकनी एरिया में मौसम स्टेशन स्थापित किया है?
उत्तर: माउंट एवेरेस्ट
प्रश्न . 16 जून को अफ्रीका में कौनसा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय अफ़्रीकी बाल दिवस
प्रश्न . वर्ष 2010 में 16 जून को कौनसा देश तम्बाकू पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश बना था?
उत्तर: भूटान
प्रश्न . हाल ही में किसने फेसबुक की क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने की घोषणा की है?
उत्तर: उबर और पेपल ने
प्रश्न . डीआरडीओ ने किस राज्य के तट पर हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर व्हीकल (एचएसटीडीवी) का सफल परीक्षण किया है?
उत्तर. ओडिशा तट
विवरण:- ओडिशा तट – रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हाल ही में ओडिशा राज्य के तट पर हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर व्हीकल (एचएसटीडीवी) का सफल परीक्षण किया है. एचएसटीडीवी हाइपरसोनिक गति से उड़ान भरने वाले यान के लिए मानवरहित प्रदर्शक वाहन है.
प्रश्न . 16 जून को अफ्रीका में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर. अंतर्राष्ट्रीय अफ़्रिकी बाल दिवस
विवरण:- अंतर्राष्ट्रीय अफ़्रिकी बाल दिवस – 16 जून को अफ्रीका में अंतर्राष्ट्रीय अफ़्रिकी बाल दिवस मनाया जाता है. इस दिवस की शुरुआत सबसे पहले अफ्रिकी युनिटी संगठन द्वारा मनाया गया था.
प्रश्न . विश्व कप के इतिहास में कौन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के तौर पर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गया है?
उत्तर. आरोन फिंच
विवरण:- आरोन फिंच – ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान आरोन फिंच हाल ही में विश्व कप में मैच में 82 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के तौर पर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गया है. उन्होंने पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
प्रश्न . आईटी कंपनी हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी ने कितने करोड़ रुपए में अमेरिका की कंपनी मोबिक्विटी को खरीदा है?
उत्तर. 1300 करोड़
विवरण:- 1300 करोड़ – आईटी कंपनी हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी ने हाल ही में अमेरिका की कंपनी मोबिक्विटी को 18.2 करोड़ डॉलर (1300 करोड़ रुपए) में ख़रीदा है. मोबिक्विटी कंपनी दुनिया की कई जानी-मानी कंपनियों के लिए डिजिटल प्रोडक्ट बनाती है.
प्रश्न . 5 वर्ष के बाद भारत में दूसरा निवेश करते हुए किस कम्पनी ने स्टार्टअप फर्म मीशो में हिस्सेदारी खरीदी है?
उत्तर. फेसबुक
विवरण:- फेसबुक – फेसबुक कंपनी ने 5 वर्ष के बाद भारत में दूसरा निवेश करते हुए स्टार्टअप फर्म मीशो में हिस्सेदारी खरीदी है. इससे पहले फेसबुक ने वर्ष 2014 में हैदराबाद की लिटिल आई लैब्स को खरीदा था.
प्रश्न . निम्न में से कितने वर्ष तक राज्यसभा सदस्य रहे डॉ. मनमोहन सिंह का राज्यसभा में कार्यकाल हाल ही में खत्म हो गया है?
उत्तर. 28 वर्ष
विवरण:- 28 वर्ष – 28 वर्ष तक राज्यसभा सदस्य रहे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का राज्यसभा में कार्यकाल हाल ही में खत्म हो गया है. वे पहली बार वर्ष 1991 में असम से राज्यसभा सांसद चुने गए थे.
प्रश्न . नैशनल जियॉग्रफिक सोसाइटी ने कौन सी पर्वत चोटी के बालकनी एरिया में मौसम स्टेशन स्थापित किया है?
उत्तर. माउंट एवरेस्ट
विवरण:- माउंट एवरेस्ट – नैशनल जियॉग्रफिक सोसाइटी (एनजीएस) ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के बालकनी एरिया में मौसम स्टेशन स्थापित किया है. यह मौसम स्टेशन समुद्र तल से 27,658 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
प्रश्न . 16 जून को वर्ष 2010 में कौन सा देश तंबाकू पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश बना था?
उत्तर. भूटान
विवरण:- भूटान – आज के दिन यानि 16 जून को वर्ष 2010 में भूटान ने तंबाकू पर प्रतिबंध लगाया था और वह देश तंबाकू पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश बना था.
प्रश्न . हाल ही में किस क्रिकेटर को ऑनलाइन फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म-बल्लेबाजी डॉट कॉम ने ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया है?
उत्तर. युवराज सिंह
विवरण:- युवराज सिंह – हाल ही में सभी क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले भारतीय टीम के क्रिकेटर युवराज सिंह को ऑनलाइन फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म-बल्लेबाजी डॉट कॉम ने ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया है. युवराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए 400 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेले है.
प्रश्न . निम्न में से किस प्रख्यात साहित्यकार को उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए 54वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर. अमिताव घोष
विवरण:- अमिताव घोष – हाल ही में प्रख्यात साहित्यकार अमिताव घोष को उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए 54वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्होंने त्वीट करके कहा है की में अभूतपूर्व था कि मैं ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाला सबसे कम उम्र का लेखक हूं.
प्रश्न . इसरो ने हाल ही में घोषणा की है की भारत अंतरिक्ष में _______ वर्ष तक अपना स्पेस स्टेशन स्थापित करेगा?
उत्तर. 2030
विवरण:- 2030 – भारत की अन्तरिक्ष एजेंसी इसरो ने हाल ही में घोषणा की है की भारत अंतरिक्ष में 2030 तक तक अपना स्पेस स्टेशन स्थापित करेगा. अगर ऐसा होता है तो भारत अमेरिका, रूस और चीन के बाद अंतरिक्ष में अपना स्टेशन स्थापित करने वाला चौथा राष्ट्र होगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें