(1).प्रधानमंत्री जनधन योजना | यह योजना 28 अगस्त 2014 को शुरू की गई |
(2).प्रधानमंत्री मुद्रा योजना |
यह योजना 8 अप्रैल 2015 को शुरू की गई इसका उद्देश्य सूक्ष्म उद्योगों का ऋण उपलब्ध कराना है |
(3).प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना |
इस योजना की शुरुआत 1 मई 2016 बलिया उत्तर प्रदेश से की गई इसका उद्देश्य BPL के नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को अगले 3 साल में 5 करोड़ गैस कनेक्शन बांटना है |
(4).प्रधानमंत्री उजाला योजना |
इस योजना की शुरुआत 11 मार्च 2016 को की गई इसमें किफायती दरों पर LED बल्ब उपलब्ध कराना है |
(5).सुकन्या समृद्धि योजना |
22 जनवरी 2015 के अंतर्गत कन्या के माता पिता उसके 10 वर्ष की आयु तक बैंक खाते में कम से कम ₹1000 से डेढ़ लाख रूपय तक जमा कर सकते हैं |
(6).मिशन इंद्रधनुष |
इस योजना की शुरुआत 5 अक्टूबर 2016 को की गई इसका उद्देश्य 2020 तक 90% बच्चों को विभिन्न बीमारियों से रक्षा करने हेतु टीकाकरण करना है |
(7).सेतु भारतम योजना |
इस योजना की शुरुआत 4 अप्रैल 2016 को की गई |
(8).प्रधानमंत्री आवास योजना |
इस योजना की शुरुआत 21 फरवरी 2015 को की गई |
(9).सांसद आदर्श ग्राम योजना |
इसकी शुरुआत 1 अक्टूबर 2014 को की गई |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें