भारत तथा मध्यप्रदेश की प्रमुख योजनाएं - GK Study

Breaking

भारत तथा मध्यप्रदेश की प्रमुख योजनाएं


(1).प्रधानमंत्री जनधन योजनायह योजना 28 अगस्त 2014 को शुरू की गई
(2).प्रधानमंत्री मुद्रा योजना यह योजना 8 अप्रैल 2015 को शुरू की गई इसका उद्देश्य सूक्ष्म उद्योगों का ऋण उपलब्ध कराना है
(3).प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना इस योजना की शुरुआत 1 मई 2016 बलिया उत्तर प्रदेश से की गई इसका उद्देश्य BPL के नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को अगले 3 साल में 5 करोड़ गैस कनेक्शन बांटना है
(4).प्रधानमंत्री उजाला योजना इस योजना की शुरुआत 11 मार्च 2016 को की गई इसमें किफायती दरों पर LED बल्ब उपलब्ध कराना है
(5).सुकन्या समृद्धि योजना 22 जनवरी 2015 के अंतर्गत कन्या के माता पिता उसके 10 वर्ष की आयु तक बैंक खाते में कम से कम ₹1000 से डेढ़ लाख रूपय तक जमा कर सकते हैं
(6).मिशन इंद्रधनुष इस योजना की शुरुआत 5 अक्टूबर 2016 को की गई इसका उद्देश्य 2020 तक 90% बच्चों को विभिन्न बीमारियों से रक्षा करने हेतु टीकाकरण करना है
(7).सेतु भारतम योजना इस योजना की शुरुआत 4 अप्रैल 2016 को की गई
(8).प्रधानमंत्री आवास योजना इस योजना की शुरुआत 21 फरवरी 2015 को की गई
(9).सांसद आदर्श ग्राम योजना  इसकी शुरुआत 1 अक्टूबर 2014 को की गई



(10).स्वच्छ भारत मिशन इस योजना की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को की गई
(11).राष्ट्रीय पोषण सप्ताह  1 सितंबर से 7 सितंबर तक
(12).ममता अभियान इसकी शुरुआत 11 अप्रैल 2013 को की गई
(13).राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन एनआरएचएम इसकी शुरुआत 2005 में की गई
(14).राष्ट्रीय महिला सशक्तीकरण मिशन इस योजना की शुरुआत 8 मार्च 2010 को की गई
(15).राष्ट्रीय महिला कोष मार्च 1993
(16)राष्ट्रीय महिला आयोग इसका गठन जनवरी 1992 में किया गया
(17).राज्य महिला आयोग इसका गठन 23 मार्च 1996 को किया गया
(18).गौरवी अभियान इसकी शुरुआत 16 जून 2014 को की गई इसका उद्देश्य यौन शोषण की शिकार महिलाओं के लिए बस स्टॉप क्राइसिस सेंटर खोलना है पहला वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर भोपाल में खोला गया है



**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें