DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 2 APRIL 2020 - GK Study

Breaking

DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 2 APRIL 2020

2  APRIL  2020  महत्वपूर्ण Current Affairs  प्रश्न हिंदी  में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC , MPPSC, BPSC ,CGPSC AND MORE के लिए उपयोगी



प्रश्न. पंजाब नेशनल बैंक और किस बैंक ने रेपो दर से जुड़ी ब्याज दरें 0.75 प्रतिशत तक कम कर दी हैं?

उत्तर: इंडियन ओवरसीज बैंक

प्रश्न. इनमे से किस राज्य सरकार ने रिटायर होने वाले सभी डॉक्टरों को सेवा विस्तार देने का फैसला किया है?

उत्तर: राजस्थान सरकार

प्रश्न. केंद्र सरकार को किसने 24 घंटे में कोरोना वायरस संबंधी फर्ज़ी खबरों पर लगाम लगाने के लिए एक पोर्टल बनाने का आदेश दिया है?


उत्तर: सुप्रीम कोर्ट

प्रश्न. केंद्र सरकार ने एक्सपायर हो चुके ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी भी कब तक वैध करने की घोषणा की है?


उत्तर:  30 जून

प्रश्न. निम्न में से किसके द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत वैश्विक मंदी से बच सकता है?


उत्तर: यूएनसीटीएडी

प्रश्न. विप्रो लिमिटेड, विप्रो एंटरप्राइजेज लिमिटेड और _____ फाउंडेशन ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए 1,125 करोड़ रुपए दिए है?


उत्तर:  अजीम प्रेमजी फाउंडेशन

प्रश्न. भारत के किस राज्य के प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिपुरसुंदरी मंदिर के पास सारे 51 शक्तिपीठों की प्रतिकृति वाला दुनिया का पहला मंदिर बनाया जायेगा?


उत्तर: त्रिपुरा

प्रश्न. अमेरिका ने ईरान पर कितने अतिरिक्त दिनों के लिए 4 परमाणु प्रतिबंधों का नवीनीकरण करने की घोषणा की है?


उत्तर: 60 दिनों

प्रश्न. 2 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

उत्तर: विश्व आत्मकेंद्रित जागरूकता दिवस

प्रश्न. निम्न में से किस देश में रहने वाली भारतीय मूल की मशहूर वायरोलॉजिस्ट गीता रामजी की कोरोनावायरस से मौत हो गयी है?


उत्तर: दक्षिण अफ्रीका



प्रश्न. अभी हाल ही में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर बीपी कानूनगो का कायर्काल कितने साल बढ़ाया गया है?

उत्तर: एक वर्ष

प्रश्न. अभी हाल ही में ‘उत्कल दिवस’ कब मनाया गया है?

उत्तर: 01 अप्रैल

प्रश्न. अभी हाल ही में किस आईआईटी की टीम ने बड़ी जगहों को सेनेटाइज़ करने के लिए ड्रोन तैयार किया है?

उत्तर: आईआईटी गुहाटी

प्रश्न. अभी हाल ही में किसने कम लागत वाले पोर्टेबल वेंटीलेटर को विकसित किया है?

उत्तर: आईआईटी कानपुर

प्रश्न. अभी हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोरोना वाच मोबाइल एप विकसित किया है?

उत्तर: कर्नाटक

प्रश्न. अभी हाल ही में भारत पे ने COVID-19 संबंधित बीमा शुरू करने के लिए किस के साथ समझौता किया है?

उत्तर: ICICI बैंक

प्रश्न. अभी हाल ही में किस राज्य सरकार ने रेडियो स्कूल शुरू किया है?

उत्तर: मध्यप्रदेश

प्रश्न. अभी हाल ही में किस शहर की पुलिस ने कोरोना वायरस पर लगे जोक्स पर रोक लगा दी है?

उत्तर: पुणे

प्रश्न. अभी हाल ही में चीन ने कोविड -19 के ईलाज के लिए किस जानवर के पित्त की शिफारिश की है?

उत्तर: भालू

प्रश्न. अभी हाल ही में आरबीआई ने 01 अप्रैल से गैर -निवासी भारतीयों को सरकारी बॉन्ड में निवेश करने के लिए किस पहल की शुरआत की है?

उत्तर: Fully accessible route

प्रश्न. इन्शुरन्स ऑस्ट्रेलिया जनरल ने भारत की किस बीमा कंपनी को मौजूद अपनी पूरी 26 % हिस्सेदारी नेपियन अपार्चुनिटीज और WP हनी व्हीट इन्वेस्टमेंट लिमिटड को बेच दी है?

उत्तर: एसबीआई जनरल इंस्युरेन्स

प्रश्न. हाल ही में किस राज्य ने कोविड -19 के कारण ऑनलाइन सेवा वितरण ‘मी बडी एप’ लांच किया है?

उत्तर: अरुणाचलप्रदेश

प्रश्न. अभी हाल ही में भारत ने किस देश के साथ 15,295 करोड़ रुपए की रेल परियोजना पर हस्ताक्षर किया है?

उत्तर: जापान

प्रश्न. अभी हाल ही में भारत में डॉक्टरों को किस हॉस्पिटल से जोड़ने के लिए CoNTeC लांच किया है?

उत्तर: AIIMS

प्रश्न. अभी हाल ही में किस मंत्रालय के द्वारा विदेशो पर्यटकों के लिए स्टैण्डर्ड इन इंडिया पोर्टल लांच किया है?

उत्तर: पर्यटन मंत्रालय

1  APRIL 2020 DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 


MARCH  2020 current affairs in hindi 

 

FEBRUARY  2020 current affairs in hindi 


JANUARY 2020 current affairs in hindi 

 

DECEMBER 2019 current affairs in hindi 

 

NOVEMBER 2019 current affairs in hindi 

 

OCTOBER 2019 current affairs in hindi 


SEPTEMBER 2019 current affairs in hindi 



AUGUST 2019 current affairs in hindi 


JULY 2019 current affairs in hindi 

 

june 2019 current affairs in hindi 

 

 

दोस्तों यदि आप को इस जानकारी में कोई त्रुटि या कोई गलती लगे तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताएं तथा यह जानकारी  अच्छी लगे तो वेबसाइट को सब्सक्राइब   करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें