DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 2 DECEMBER 2019 - GK Study

Breaking

DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 2 DECEMBER 2019

2 दिसंबर  2019 महत्वपूर्ण Current Affairs  प्रश्न हिंदी  में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC , MPPSC, BPSC ,CGPSC AND MORE के लिए उपयोगी






प्रश्‍न. सरकार को जीएसटी नवंबर महीने में पिछले कितने महीने के बाद 1 लाख करोड़ रूपये से ज्यादा प्राप्त हुआ है?



उत्तर: 3 महीने

प्रश्‍न. इनमे से कौन सी अभिनेत्री हाल ही में “माराकेच” में सम्मानित की जाने वाली पहली भारतीय बन गयी है?

उत्तर: प्रियंका चोपड़ा

प्रश्‍न. जीसी मुर्मु ने कृषि विस्तार अधिकारी शेख जहूर अहमद के परिजन को कितने लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है?

उत्तर: 30 लाख रुपए

प्रश्‍न. अब से इंदौर सहित भारत के सरकारी, अनुदान प्राप्त और निजी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में प्रोफेशनल कोर्सेस की फीस कौन तय किया करेगा?


उत्तर: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन

प्रश्‍न. सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस के अलावा जजों की संख्या 30 से बढाकर केंद्र सरकार ने कितनी कर दी है?


उत्तर: 33

प्रश्‍न. 2 दिसम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?



उत्तर: विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस

प्रश्‍न. 2 दिसम्बर को प्रतिवर्ष भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

उत्तर: राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस

प्रश्‍न. निम्न में से किसकी एनुअल जनरल मीटिंग में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों में बदलाव को मंजूरी दे दी गई है?

उत्तर: बीसीसीआई

प्रश्‍न. प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल मेहदी ने देश में जारी हिंसा के बीच संसद को औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा दे दिया है?

उत्तर: इराक

प्रश्न. अभी हाल ही में दक्षिण एशियाई खेलो के 13 वां संस्करण कहाँ शुरू हुआ है?

उत्तर: नेपाल

प्रश्न. अभी हाल ही में मछली की नई प्रजाति शिसटूरा सिंगकाई कहाँ खोजी गई है?

उत्तर: मेघालय


प्रश्न. अभी हाल ही में किस देश ने नए मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए फेस स्कैन अनिवार्य कर दिया है?उत्तर: चीन

प्रश्न 4 अभी हाल ही में बीएसएफ ने अपना 55 वां स्थापना दिवस कब मनाया है?

उत्तर: 01 दिसंबर

प्रश्न. अभी हाल ही में विश्व एड्स दिवस कब मनाया गया है?

उत्तर: 01 दिसंबर

प्रश्न. अभी हाल ही में महाराष्ट्र विधनसभा के नए अध्यक्ष कौन निर्वाचित हुए है?

उत्तर: नाना पटोले

प्रश्न. अभी हाल ही में किस राज्य ने अपना 57 वां दिवस मनाया गया है?

उत्तर: नागालैंड

प्रश्न. केंद्र सरकार ने किस राज्य में इसरो के एक नए राकेट लांच की स्थापना की मंजूरी दे दी है?

उत्तर: तमिल नाडु

प्रश्न. अभी हाल ही में स्वतंत्रता सेनानी तथा पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण का निधन हुआ है, वे किस राज्य से थे?

उत्तर: मध्यप्रदेश

प्रश्न. हाल ही में सरकार को जी एसटी नवंबर में पिछले कितने महीने पश्चात एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा प्राप्त हुआ है?

उत्तर: तीन महीने

प्रश्न. सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस का अलावा जजों की संख्या 30 से बढा कर केंद्र सरकार ने कितनी कर दीं है?

उत्तर: 33

प्रश्न. दिसंबर 02 को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है?

उत्तर: विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस

प्रश्न. 2 दिसंबर को प्रति वर्ष भारत में कौनसा दिवस मनाया जाता है?

उत्तर: राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस

प्रश्न. इनमे से कौनसी अभिनेत्री हाल ही में माराकोच में सम्मानित की जाने वाली पहली भारतीय बन गई है?

उत्तर: प्रियंका चोपड़ा

प्रश्न. अब से इंदौर सहित भारत के सरकारी अनुदान प्राप्त और निजी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में प्रोफेशनल कोर्सेज की फ़ीस कौन तय किया करेगा?

उत्तर: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन



1 DECEMBER 2019 daily current affairs IN HINDI

 

NOVEMBER 2019 current affairs in hindi 

 

OCTOBER 2019 current affairs in hindi 


SEPTEMBER 2019 current affairs in hindi 



AUGUST 2019 current affairs in hindi 


JULY 2019 current affairs in hindi 

 

june 2019 current affairs in hindi 

 

 

दोस्तों यदि आप को इस जानकारी में कोई त्रुटि या कोई गलती लगे तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताएं तथा यह जानकारी  अच्छी लगे तो वेबसाइट को सब्सक्राइब   करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें