DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 5 OCTOBER 2019 - GK Study

Breaking

DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 5 OCTOBER 2019

5 अक्टूबर  2019 महत्वपूर्ण Current Affairs  प्रश्न हिंदी  में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC के लिए उपयोगी




प्रश्‍न. शोधकर्ताओं ने किस सागर में ग्रीनलैंड के आकार के एक महाद्वीप “ग्रेटर एड्रिया” की खोज की है?



उत्तर :  भूमध्य सागर

प्रश्‍न. टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग में वर्ल्ड की टॉप-500 यूनिवर्सिटिज में भारत की कितनी यूनिवर्सिटी को स्थान मिला है?



उत्तर : 2 यूनिवर्सिटी

प्रश्‍न. लखनऊ-दिल्ली के बीच चलने वाली भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को किसने चारबाग जंक्शन से हरी झंडी दी है?

उत्तर : योगी आदित्यनाथ

प्रश्‍न. माइक्रोफाइनेंस संस्थानों के लिए कर्ज देने की सीमा किसने 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपए कर दी है?

उत्तर : आरबीआई

प्रश्‍न. बिलासपुर हाईकोर्ट ने किस राज्य सरकार के आरक्षण बढ़ाने के फैसले पर रोक लगा दी है?


उत्तर : छत्तीसगढ़ सरकार

प्रश्‍न. भारत के किस राज्य में खुदाई के दौरान पुरातत्व विभाग को 2600 वर्ष पुरानी ईंटों की चार दीवारें मिलीं है?

उत्तर :  तमिलनाडु


प्रश्‍न. आईसीसी वनडे प्लेयर्स रैंकिंग में कप्तान विराट कोहली बल्लेबाज में और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी में कौन से स्थान पर है?



उत्तर : पहला

प्रश्‍न. भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टेस्ट मैचों में कितने विकेट लेने वाले बाएं हाथ के बोलर बन गए है?


उत्तर : 200 विकेट

प्रश्‍न. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किसे हाल ही में अपना डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट और मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है?

उत्तर : एंडी मोल्स

प्रश्न. ‘मो सरकार’ कार्यक्रम हाल ही में किस राज्य सरकार ने सुभारम्भ किया है?

उत्तर : ओडिशा

प्रश्न. आयल इंडिया लिमिटेड के हाल ही में नए एमडी एंड सीईओ कौन बने है?

उत्तर: सुशील चंद्र मिश्रा

प्रश्न. सयुंक्त अभ्यास नोमेडिक एलीफैंट 2019 अभी हाल ही में भारत और किस देश के बीच शुरू हुआ है?

उत्तर: मंगोलिया

प्रश्न. प्रतिष्ठित नानसेन पुरुस्कार से अभी हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है?

उत्तर: अजीजबेक आशुरोव

प्रश्न. ‘ऊर्जागिरी अभियान’ हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया है?

उत्तर: उत्तराखंड

प्रश्न. देश की पहली निजी ट्रेन का सुभारम्भ हाल ही में कहाँ से शुरू किया गया है?

उत्तर: लखनऊ

प्रश्न. अमृत लुगुन को हाल ही में किस देश का राजदूत नियुक्त किया गया है?

उत्तर: ग्रीस

प्रश्न. बिलासपुर हाई कोर्ट ने किस राज्य सरकार के आरक्षण बढ़ाने के फैसले पर रोक लगा दी है?

उत्तर: छत्तीसगढ़ सरकार

प्रश्न. भारत के किस राज्य में खुदाई के दौरान प;पुरातत्व विभाग को 2600 वर्ष पुरानी ईंटो की चार दीवारे मिली है?

उत्तर: तमिलनाडु

प्रश्न. 5 अक्टूबर को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है?

उत्तर: विश्व शिक्षक दिवस




दोस्तों यदि आप को इस जानकारी में कोई त्रुटि या कोई गलती लगे तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताएं तथा यह जानकारी  अच्छी लगे तो वेबसाइट को सब्सक्राइब   करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें