DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 2 OCTOBER 2019 - GK Study

Breaking

DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 2 OCTOBER 2019

2 अक्टूबर  2019 महत्वपूर्ण Current Affairs  प्रश्न हिंदी  में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC के लिए उपयोगी




प्रश्‍न. निम्न में से किस एयरोस्पेस कंपनी ने लोगों को अंतरिक्ष की सैर कराकर पृथ्वी पर लाने वाला नया स्पेसक्राफ्ट बनाया है?

उत्तर: स्पेस-एक्स

प्रश्‍न. वाईएसआर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टी. रामारेड्डी का हाल ही में कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?

उत्तर: 84 वर्ष

प्रश्‍न. भारत के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए जारी की गयी शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक में किस राज्य को पहला स्थान मिला है?

उत्तर: केरल


प्रश्‍न. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में किस आईआईटी संस्थान के 56वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए है?

उत्तर: आईआईटी-मद्रास

प्रश्‍न. हाल ही में किसने सुप्रीम कोर्ट के एससी/एसटी अधिनियम में तुरंत गिरफ्तारी पर रोक लगाने के फैसले को वापस ले लिया है?

उत्तर: सुप्रीमकोर्ट

प्रश्‍न. विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारतीय महिला भालाफेंक एथलीट अनुरानी फाइनल में पहुचने वाली ____ भारतीय बन गयी है?



उत्तर: पहली

प्रश्‍न. दक्षिण अफ्रीका के किस पूर्व खिलाडी ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टी-20 बिग बैश लीग में हिस्सा लेने के लिए ब्रिस्बेन हीट के साथ करार किया है?

उत्तर: एबी डिविलियर्स

प्रश्‍न. विराट कोहली को पीछे छोड़कर पाकिस्तान के बाबर आजम वनडे में सबसे तेज कितने शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं?


उत्तर: 11 शतक

प्रश्‍न. भारत के किस युवा शटलर ने बैडमिंटन में मॉलदीव इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है?

उत्तर: कौशल धर्मामेर

प्रश्‍न . भारत के विल्‍सन सिंह और सतीश प्रजापति ने एशियन ऐज़ ग्रुप तैराकी चैम्पियनशिप में कौन सा मेडल जीता है?



उत्तर: गोल्ड मेडल


प्रश्न. हाल ही में स्कूल शिक्षा गुणवता सूचकांक में कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा है?

उत्तर: केरल

प्रश्न. अभी हाल ही में किसने बेल्जियम टूर्नामेंट में रजत पदक जीता है?

उत्तर: भवानी देवी

प्रश्न. अभी हाल ही में ब्रह्मोसम सुपरसोनिक मिसायल के सफलतापूर्वक परीक्षण कहाँ किया गया है?

उत्तर: ओडिशा राज्य

प्रश्न. अभी हाल ही में कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट किसने जीता है?

उत्तर: केंटो मोमोटो

प्रश्न. हाल ही में महात्मा गाँधी फिल्म महोत्स्व का आयोजन कहाँ किया जावेगा?

उत्तर: मुंबई

प्रश्न. हाल ही में पीआईबी के प्रधान महानिदेशक कौन बने है?

उत्तर; के एस धतवालिया

प्रश्न. किस ऐरोस्पेस कंपनी ने लोगों को अंतरिक्ष की सैर करा कर पृथ्वी पर लाने वाला नया स्पेसक्राफ्ट बनाया है?

उत्तर: स्पेस एक्स

प्रश्न. हाल ही में किसने सुप्रीम कोर्ट के एससी एसटी अधिनियम में तुरंत गिरफ्तारी पर रोक लगाने के फैसले को वापिस ले लिया है?

उत्तर: सुप्रीम कोर्ट

प्रश्न. भारत के किस युवा शटलर ने बैडमिंटन में मालदीव इंटरनेशनल में चैलेंज बैडमिंटन प्रतियोगिता का ख़िताब जीत लिया है?

उत्तर: कौशल धर्मामेर

प्रश्न. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किस आईआईटी संस्थान के 56 वे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुएहै?

उत्तर: आईआईटी मद्रास




दोस्तों यदि आप को इस जानकारी में कोई त्रुटि या कोई गलती लगे तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताएं तथा यह जानकारी  अच्छी लगे तो वेबसाइट को सब्सक्राइब   करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें