DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 1 OCTOBER 2019 - GK Study

Breaking

DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 1 OCTOBER 2019

1 अक्टूबर  2019 महत्वपूर्ण Current Affairs  प्रश्न हिंदी  में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC के लिए उपयोगी




प्रश्‍न. हाल ही में जारी की गयी “ग्लोबल फायरपावर्स 2019 की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओ में भारतीय सेना कौन से स्थान पर है?

उत्तर: चौथे स्थान

प्रश्‍न. डीआरडीओ ने हाल ही में जमीन से जमीन पर फायर करने वाली कौन सी मिसाइल के संस्करण का सफल परीक्षण किया है?

उत्तर: ब्रह्मोस

प्रश्‍न. बॉलीवुड की शोले फिल्म में कौन सा किरदार निभाने अभिनेता वीजू खोटे का हाल ही में निधन हो गया है?

उत्तर: कालिया

प्रश्‍न. मंगल और बृहस्पति ग्रह के बीच स्थित एक छोटे से ग्रह मूर्धन्य का नाम भारत के किस शास्त्रीय गायक के नाम पर रखा गया है?



उत्तर: पंडित जसराज

प्रश्‍न. 1 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?



उत्तर: अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस

प्रश्‍न.  अमेरिका की महिला रेसर एलिसन फेलिक्स वर्ल्ड एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतकर कितने गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली रेसर बन गयी है?

उत्तर: 12 गोल्ड मेडल

प्रश्‍न. भारत की पुरूषों की अंडर-18 फुटबॉल टीम ने किस टीम को हराकर सैफ कप का खिताब जीत लिया है?

उत्तर: बांग्लादेश फुटबॉल टीम

प्रश्‍न. जमैका की शेली एन फ्रेजर प्राइस महिलाओं की कितने मीटर रेस में 4 बार चैम्पियन बनने वाली दुनिया की पहली रेसर बन गयी है?



उत्तर: 100 मीटर

प्रश्‍न. सिंगापुर क्रिकेट टीम ने किस क्रिकेट टीम को हराकर आईसीसी की किसी पूर्णकालिक सदस्य देश के खिलाफ पहली बार जीत हासिल की है?

उत्तर:  जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम

प्रश्‍न. भारत के टेनिस खिलाडी सुमित नागल ने किस खिलाडी को हराकर ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर क्ले इवेंट जीत लिया है?

उत्तर: फैकुंदो बागिन्स

प्रश्‍न. हाल ही में किस देश की सरकार ने 19 प्रकार के उल्लंघनों पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है?

उत्तर: सऊदी अरब सरकार

प्रश्न. अभी हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने मोबाइल हॉस्पिटल का उद्घाटन किया है?

उत्तर: उत्तरप्रदेश

प्रश्न. अभी हाल ही में किस देश ने गुरुनानक देव जी की 550वी जयंती के उपलक्ष में सिक्के जारी किये है?

उत्तर: नेपाल

प्रश्न. अभी हाल ही में विजु खोटे का निधन हुआ है वे कौन थे?

उत्तर: अभिनेता

प्रश्न. एमपी बिरला मेमोरियल अवार्ड से अभी हॉल ही में किसे सम्मानित किया गया है?

उत्तर: थानू पद्यनाभन

प्रश्न. अभी हाल ही में रूस में महात्मा गाँधी पर प्रदर्शनी का उद्घाटन किसने किया है?

उत्तर : प्रकाश जावड़ेकर

प्रश्न. अभी हाल ही में राष्ट्रीय पर्यटन पुरुस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?

उत्तर: तपन कुमार मिश्रा

प्रश्न. हाल ही में जलवायु परिवर्तन पर आईपीसीसी की बैठक कहाँ शुरू हुई है?

उत्तर: नई दिल्ली

प्रश्न. मंगल और बृहस्पति ग्रह के बीच स्थित एक छोटे से ग्रह मूर्धन्य का नाम भारत के किस शास्त्रीय गायक के नाम पर रखा गया है?

उत्तर: पंडित जसराज

प्रश्न. 01 अक्टूबर को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है?

उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवसं

प्रश्न. अभी हाल ही में किस देश की सरकार ने 19 प्रकार के उलंघनो पर जुर्माने का प्रावधान किया है?

उत्तर: सऊदी अरब सरकार



दोस्तों यदि आप को इस जानकारी में कोई त्रुटि या कोई गलती लगे तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताएं तथा यह जानकारी  अच्छी लगे तो वेबसाइट को सब्सक्राइब   करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें