8 अगस्त 2019 महत्वपूर्ण Current Affairs प्रश्न हिंदी में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC के लिए उपयोगी
प्रश्न. निम्न में से किस बैंक ने सभी अवधियों के कर्ज की दरों में 0.15% की कमी की है?
उत्तर: भारतीय स्टेट बैंक
प्रश्न. एस्सेल समूह के स्वामित्व में चलने वाली डिश टीवी का किस कंपनी में विलय होगा?
उत्तर: भारती एयरटेल
प्रश्न. भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का हाल ही में कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
उत्तर: 67 वर्ष
प्रश्न. किस राज्य के शिक्षामंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने सरकारी स्कूलों में 10,600 कमरों का निर्माण कराने की घोषणा की है?
उत्तर: राजस्थान
प्रश्न. भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर किस राज्य सरकार ने दो दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है?
उत्तर: दिल्ली सरकार
प्रश्न. मशहूर वेटरन फिल्मकार जे. ओम प्रकाश का कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
उत्तर: 93 वर्ष
प्रश्न. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है?
उत्तर: अरुण लाल
प्रश्न. 3 वर्ष तक किस क्रिकेट टीम के कोच रहे मिकी ऑर्थर और सपोर्ट स्टाफ को क्रिकेट बोर्ड ने हटाने की घोषणा की है?
उत्तर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम
प्रश्न. फोर्ब्स के द्वारा जारी की गयी सबसे अधिक कमाई करने वाली टॉप 15 महिला खिलाड़ियों की सूची में की भारतीय खिलाडी को स्थान मिला है?
उत्तर: पीवी सिंधु
प्रश्न. न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, के बाद हाल ही में किस देश की लोकसभा ने सरोगेसी विनियमन विधेयक पारित (कमर्शियल सरोगेसी बैन) कर दिया है?
उत्तर: भारत
प्रश्न. अमेरिका ने किस देश को ” करेंसी मैनीपुलेटर ” टेग दिया है ?
उत्तर: चीन
प्रश्न. किस राज्य की ” कोसी-मेची नदी परियोजना ” को मंजूरी दी गयी है ?
उत्तर: बिहार
प्रश्न. किस खिलाडी को डेविस कप के लिए कप्तान घोषित कर दिया गया है ?
उत्तर: महेश भूपति
प्रश्न. ” प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एशोसिएशन प्लेयर ऑफ़ द मंथ “ के रूप में किस खिलाडी को नामित किया गया है ?
उत्तर: आर. अश्विन
प्रश्न. किस राज्य ने हाल ही में ” ओनर किलिंग और मोब लीचिंग ” को रोकने के लिए कानून बनाया गया है ?
उत्तर: राजस्थान
प्रश्न. विश्व आदिवासी दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर: 9 अगस्त
प्रश्न. किस व्यक्ति ने महाराष्ट्र में ” मिशन शक्ति स्पोर्ट्स “ पहल को लांच किया है ?
उत्तर: आमिर खान
प्रश्न. अंतराष्ट्रीय सेना स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता किस जगह पर हो रही है ?
उत्तर: जैसलमेर
प्रश्न. किस राज्य में हाल ही में दंगा नियंत्रक वाहन “वज्र” को शुरू किया गया है ?
उत्तर: अरुणाचल प्रदेश
दोस्तों यदि आप को इस जानकारी में कोई त्रुटि या कोई गलती लगे तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताएं तथा यह जानकारी अच्छी लगे तो वेबसाइट को सब्सक्राइब करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें