DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 31 AUGUST 2019 - GK Study

Breaking

DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 31 AUGUST 2019



31 अगस्त  2019 महत्वपूर्ण Current Affairs  प्रश्न हिंदी  में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC के लिए उपयोगी





प्रश्न. हाल ही में लापता विवादों के पीड़ितों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है?

उत्तर: 30 अगस्त

प्रश्न. अभी हाल ही में शूटिंग वर्ल्ड कप में अभिषेक वर्मा ने कौनसा पदक जीता है?

उत्तर:स्वर्ण

प्रश्न. अभी हाल ही में योग पुरुस्कार किसने प्रदान किये है?

उत्तर: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी

प्रश्न. हाल ही में भारत नेपाल परीक्षण का कार्यक्रम कहाँ आयोजित किया गया है?

उत्तर : काठमांडू

प्रश्न. अभी हाल ही में किस राज्य के ताले और कडांगी साड़ियों को जी आई टेग दिया गया है?

उत्तर: तमिलनाडु

प्रश्न. हाल ही में किसने एकीकृत प्रयोग वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया है?

उत्तर: एयर इंडिया

प्रश्न. अभी हाल ही में नीमू भौमिक का निधन हुआ है, वे कौन थे?

उत्तर: अभिनेता



प्रश्‍न. केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इंडियन बैंक का किस बैंक के साथ विलय करने के साथ ही कई बैंको के विलय की घोषणा की है?

उत्तर: इलाहाबाद बैंक



प्रश्‍न. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने केनरा बैंक का किस बैंक के साथ विलय करने का फैसला किया और सार्वजनिक क्षेत्र का चौथा सबसे बड़ा बैंक बनाने की घोषणा की है?

उत्तर:  सिंडिकेट बैंक



प्रश्‍न. विश्व के सबसे सुरक्षित शहरों के सूचकांक में भारत के कितने शहर को स्थान मिला है?


उत्तर:  2 शहरों



प्रश्‍न. झारखंड हाईकोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश प्रशांत कुमार का हाल ही में कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?

उत्तर:  61 वर्ष



प्रश्‍न. निम्न में से किस क्रिकेटर खिलाडी ने हाल ही में संन्यास वापस लेने का फैसला किया है जिसकी पुष्टि उनके प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने की है?

उत्तर: अम्बाती रायुडू



प्रश्‍न. पैरालिम्पिक में ब्रोंज़ मेडल जीतने वाली दीपा मलिक और रेसलर बजरंग पूनिया को हाल ही में किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

उत्तर: राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड



प्रश्‍न. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कबड्डी के खिलाडी अजय ठाकुर समेत कितने खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुना है?

उत्तर: 19 खिलाड़ियों

प्रश्‍न. ब्राजील में हो रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के अभिषेक वर्मा ने मैन्स के कितने मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है?


उत्तर: 10 मीटर

प्रश्‍न. शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के संजीव राजपूत ने मैन्स के 50 मीटर राइफल इवेंट में कौन सा मेडल जीता है?

उत्तर:  सिल्वर मेडल



प्रश्‍न. इंग्लैंड में होने वाले 100 बॉल के क्रिकेट टूर्नामेंट में साउथम्पटन बेस्ड फ्रेंचाइजी ने किस खिलाडी को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है?

उत्तर: महेला जयवर्धने



प्रश्‍न. यूरोपियन फुटबॉल गवर्निंग बॉडी ने किस फुटबॉल खिलाडी को यूईएफए मैन्स प्लेयर ऑफ इयर (2018-19) के अवार्ड से सम्मानित किया है?

उत्तर: वर्जिल वान डिक


दोस्तों यदि आप को इस जानकारी में कोई त्रुटि या कोई गलती लगे तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताएं तथा यह जानकारी  अच्छी लगे तो वेबसाइट को सब्सक्राइब   करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें