DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 23 AUGUST 2019 - GK Study

Breaking

DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 23 AUGUST 2019

23 अगस्त  2019 महत्वपूर्ण Current Affairs  प्रश्न हिंदी  में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC के लिए उपयोगी





प्रश्‍न. ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न ने अमेरिका के बाद भारत के किस शहर में दुनिया का सबसे बाद ऑफिस खोला है?

उत्तर: हैदराबाद

प्रश्‍न. फोर्ब्स के द्वारा जारी की गयी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट में किस एकमात्र भारतीय एक्टर को स्थान मिला है?

उत्तर: अक्षय कुमार

प्रश्‍न. सुप्रीम कोर्ट ने किसे डॉक्टरों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा की अनिवार्य शर्तों को लेकर एक समान नीति बनाए का निर्देश दिया है?

उत्तर: केंद्र सरकार

प्रश्‍न. भारत में होने वाले इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट मैचों का किसे लगातार दूसरी बार टाइटल स्पॉन्सर बनाया गया है?

उत्तर: पेटीएम


प्रश्‍न. निम्न में से किसने इनसाइडर ट्रेडिंग का खुलासा करने वालों को 1 करोड़ रुपए तक का इनाम देने का ऐलान किया है?

उत्तर: सेबी

प्रश्‍न. निम्न में से किसने संसद भवन परिसर में फिर से काम में नहीं आने वाली प्लास्टिक बोतलों और प्लास्टिक के अन्य सामान के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है?

उत्तर:  लोकसभा सचिवालय

प्रश्‍न. किस राज्य सरकार ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए अब सरकारी सेवा और पीएसयू में महिला ड्राइवरों को नियुक्त करने की घोषणा की है?

उत्तर: केरल सरकार

प्रश्‍न. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24-26 अगस्त को होने वाले 45वें जी-7 समिट में हिस्सा लेने फ्रांस के किस शहर की यात्रा पर गए है?


उत्तर:  बियारेट्ज

प्रश्‍न. भारत और किस देश के बीच हाल ही में खाद्य सुरक्षा और मानकों पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए है?

उत्तर: नेपाल



प्रश्न. अभी हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्मरण दिवस कब मनाया गया है?

उत्तर: 21 अगस्त

प्रश्न. हाल ही में किस देश ने ओलम्पिक टेस्ट प्रतियोगिता जीती है?

उत्तर: भारत

प्रश्न. हाल ही में ऑप ब्लू फ्रीडम कहाँ शुरू हुआ है?

उत्तर: दिल्ली

प्रश्न. हाल ही में थ्रेसिय थॉमस का निधन हुआ है वे कौन थी?

उत्तर: महिला शिकारी

प्रश्न. अमेजन ने हाल ही में अपने दुनिया के सबसे बड़े परिसर का उद्घाटन कहाँ किया है?

उत्तर: हैदराबाद

प्रश्न. हाल ही में पुश्किन पदक 2019 से किसे सम्मानित किया गया है?

उत्तर : मीता नारायण

प्रश्न. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की पहली हाईपर लूप सेवा ( मुंबई पुणे हाइपर लूप परियोजना ) की आधार शिला इस वर्ष किस महीने में रखेंगे?

उत्तर: सितम्बर माह

प्रश्न. किस राज्य सरकार ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए अब सरकारी सेवा और पीएसयू में महिला ड्राइवरो को नियुक्त करने ही घोषणा की है?

उत्तर: केरल सरकार ने

प्रश्न. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 -26 अगस्त को होने वाले 45वें जी-7 समिट में हिस्सा लेने फ्रांस के किस शहर में गए है?

उत्तर: बियारेट्ज

प्रश्न. भारत और किस देश के बीच हाल ही में खाद्य सुरक्षा और मनको पर मझोता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए है?

उत्तर: नेपाल


दोस्तों यदि आप को इस जानकारी में कोई त्रुटि या कोई गलती लगे तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताएं तथा यह जानकारी  अच्छी लगे तो वेबसाइट को सब्सक्राइब   करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें