DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 16 AUGUST 2019 - GK Study

Breaking

DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 16 AUGUST 2019

16 अगस्त  2019 महत्वपूर्ण Current Affairs  प्रश्न हिंदी  में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC के लिए उपयोगी




प्रश्‍न. निम्न में से किसने डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए 24 घंटे फंड ट्रांसफर की सुविधा दिसंबर 2019 से शुरू करने का फैसला किया है?

उत्तर: भारतीय रिज़र्व बैंक

प्रश्‍न. हाल ही में किस कंपनी का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ के आंकड़े को पार पहुच गया है?

उत्तर: रिलायंस इंडस्ट्रीज


प्रश्‍न. जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत के दीपक पुनिया ने कौन सा मेडल जीता है?



उत्तर: गोल्ड मेडल

प्रश्‍न. जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत के विक्की ने बाटमग्नाई एनकेथुवशिन को हराकर कौन सा मेडल जीता है?

उत्तर:  ब्रोंज मेडल

प्रश्‍न. 19 वर्ष के संघर्ष के बाद बीसीसीआई ने किस राज्य को क्रिकेट संचालन के लिए पूर्ण मान्यता दे दी है?

उत्तर: उत्तराखंड

प्रश्‍न. भारत की फिजिकल डिसेबिलिटी टीम ने किस देश की टीम को हराकर फिजिकल डिसेबिलिटी टी20 वर्ल्‍ड सीरीज जीत ली है?

उत्तर: इंग्लैंड

प्रश्‍न. हाल ही में किस देश ने चीन के इलेक्‍ट्रॉनिक सामानों पर 10 प्रतिशत का नया शुल्‍क लगाने का फैसला 15 दिसम्‍बर 2019 तक टाल दिया है?

उत्तर: अमेरिका

प्रश्‍न. भारतीय क्रिकेट टीम का कौन सा बल्लेबाज एक दशक में 20 हजार रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज बन गया है?


उत्तर: विराट कोहली

प्रश्‍न. निम्न में किस हाईकोर्ट ने कुछ संशोधनों के साथ 15 अगस्त को फिल्म ‘बटला हाउस’ को रिलीज करने के मंजूरी दे दी है?


उत्तर:  दिल्ली हाईकोर्ट

प्रश्‍न. इनमे से किस क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शामिंदा एरंगा टेस्ट, वनडे और टी-20 करियर के अपने पहले ही ओवर में विकेट लेने वाला एकमात्र गेंदबाज बन गए है?

उत्तर: श्रीलंका क्रिकेट टीम


प्रश्न 1 “कलाम पुरुस्कार ” से अभी हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है?

उत्तर: के सिवान

प्रश्न 2 किस देश ने अभी हाल ही में भारतीय कलाकारों वाले विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाया है?

उत्तर: पाकिस्तान

प्रश्न 3 अभी हाल ही में भारत में कौन सबसे अधिक भुगतान वाले बैंक के सीईओ बने है?

उत्तर: आदित्य पूरी

प्रश्न 4 अभी हाल ही में पूर्व न्यायाधीश जसटिस मदन लोकुर ने किस देश के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है?

उत्तर: फिजी

प्रश्न 5 अभी हाल ही में ऑपरेशन नंबर प्लेट किसने लांच किया है?

उत्तर: RPF

प्रश्न 6 हाल ही में किस कंपनी का मार्किट कैप 8 लाख करोड़ का आंकड़े के पार पहुंच गया है?

उत्तर: रिलायंस इंडस्ट्रीज

प्रश्न 7 जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के दीपक पुनिया ने कौनसा मैडल जीता है?

उत्तर: स्वर्ण पदक ( गोल्ड मैडल )

प्रश्न 8 19 वर्ष के संघर्ष के बाद बीसीसीआई ने किस राज्य को क्रिकेट संचालन के लिए पूर्ण मान्यता दे दी है?

उत्तर: उत्तराखंड

प्रश्न 9 अभी हाल ही में किस देश ने चीन के इलेक्ट्रॉनिक सामानो पर 10 प्रतिशत का नया शुल्क लगाने का फैसला 15 दिसम्बर 2019 तक टाल दिया है?

उत्तर : अमेरिका

प्रश्न 10 भारतीय क्रिकेट टीम का कौनसा बल्लेबाज एक दशक में 20000 रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज बन गया है?

उत्तर: विराट कोहली



दोस्तों यदि आप को इस जानकारी में कोई त्रुटि या कोई गलती लगे तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताएं तथा यह जानकारी  अच्छी लगे तो वेबसाइट को सब्सक्राइब   करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें