1 अगस्त 2019 महत्वपूर्ण Current Affairs प्रश्न हिंदी में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC के लिए उपयोगी
प्रश्न. लोकसभा के बाद हाल ही में __________ में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तीन तलाक विधेयक पास कर दिया है?
उत्तर: राज्यसभा
प्रश्न. वीजी सिद्धार्थ के निधन के बाद किसे कॉफी डे एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने अपना अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया है?
उत्तर: एसवी रंगनाथ
प्रश्न. अप्रैल-जून में मोबाइल फ़ोन की बिक्री में कमी से किस कंपनी का मुनाफा 13% घटकर 69276 करोड़ रूपये हो गया है?
उत्तर: एपल
प्रश्न. ऑस्ट्रेलिया कैपिटल टेरेटरी में पहले भारतीय-ऑस्ट्रेलियन मेंबर _________ ने भगवद् गीता पर हाथ रखकर शपथ ली है?
उत्तर: दीपक राज
प्रश्न. निम्न में से किस पोलिटिकल पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा सदस्यता और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है?
उत्तर: कांग्रेस पार्टी
प्रश्न. 1 अगस्त को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर: विश्व स्तनपान दिवस
प्रश्न. सुप्रीम कोर्ट ने किस हाईकोर्ट के जस्टिस एसएन शुक्ला के खिलाफ सीबीआई को एफआईआर दर्ज करने की मंजूरी दे दी है?
उत्तर: इलाहाबाद हाईकोर्ट
प्रश्न. सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य के होमगार्ड को पुलिस के सिपाही के न्यूनतम वेतन के बराबर रोजाना भत्ता देने का आदेश दिया है?
उत्तर: उत्तर प्रदेश
प्रश्न. हाल ही में जारी की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक छात्रों के लिए सबसे बेहतर शहरों की लिस्ट में भारत के कितने शहरों को स्थान मिला है?
उत्तर: चार
प्रश्न. भारतीय क्रिकेट टीम के किस बल्लेबाज और आंध्र प्रदेश के पूर्व कप्तान ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
उत्तर: वेणुगोपाल राव
प्रश्न. “जीने दो ” नामक हेल्पलाइन सेवा किस राज्य में शुरू की गयी है ?
उत्तर: जम्मू कश्मीर
प्रश्न. 5वें अंतराष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मलेन का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
उत्तर: बिहार
प्रश्न. किस राज्य की प्रसिद्ध मिठाई रसगुल्ला को GI टेग प्रदान किया गया है ?
उत्तर: ओडिशा
प्रश्न. 7वीं आर्थिक गणना किस राज्य में शुरू होने वाली है ?
उत्तर: त्रिपुरा
प्रश्न. हाल ही में 400 मीटर बाधा दौड़ में किस खिलाडी ने वर्ल्ड रिकोर्ड बनाया ?
उत्तर: डालीलाह मोहम्मद
प्रश्न. स्काई ड्राइव जम्प करने वाले पहले इन्डियन एयर फ़ोर्स (IAF) पायलट का नाम बताइए ?
उत्तर: तरुण चोधरी
प्रश्न. मनुष्य तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर: 30 जुलाई
प्रश्न. किस राज्य के सचिवालय का नाम बदलकर “लोक सेवा भवन ” कर दिया गया ?
उत्तर: ओडिशा
प्रश्न. हाल ही में किस खिलाडी ने US PGA ख़िताब जीता ?
उत्तर: कालीन मोरीकावा
प्रश्न. मिस डेफ वर्ल्ड 2019 का खिताब किसने जीता ?
उत्तर: विदिशा बालीयान
दोस्तों यदि आप को इस जानकारी में कोई त्रुटि या कोई गलती लगे तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताएं तथा यह जानकारी अच्छी लगे तो वेबसाइट को सब्सक्राइब करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें