DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 27 JULY 2019 - GK Study

Breaking

DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 27 JULY 2019

27  जुलाई  2019 महत्वपूर्ण Current Affairs  प्रश्न हिंदी  में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC के लिए उपयोगी




 प्रश्‍न. केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर: 27 जुलाई

प्रश्‍न. हिदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने भारतीय सेना को कौन सा हेलीकाप्टर की सप्लाई की है ?

उत्तर:  चेतक

प्रश्‍न.  भारत के उर्जा सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया है ?

उत्तर: सुभाष चन्द्र गर्ग


प्रश्‍न. एपल ने किस कंपनी से 6900 करोड़ रुपए में मोडेम बिजनेस खरीदने की घोषणा की है?

उत्तर: इंटेल

प्रश्‍न. भारत की किस ई-कॉमर्स कंपनी ने आईफोन और आईपैड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एप्पल के साथ साझेदारी की है?

उत्तर: पेटीएम मॉल

प्रश्‍न. निम्न में किसने सिनेमा हॉल में बाल यौन शोषण और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों की रोकथाम वाले वीडियो दिखाने का आदेश दिया है?


उत्तर:  सुप्रीमकोर्ट

प्रश्‍न. भारत के किस शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की स्मृति में संग्रहालय (म्यूज़ियम) बनाने की घोषणा की है?

उत्तर: दिल्ली

प्रश्‍न. ऊर्जा सचिव रहे अजय कुमार भल्ला को हाल ही में किसने गृह सचिव के रूप में नियुक्त किया है?

उत्तर: केंद्र सरकार

प्रश्‍न. पाकिस्तान टीम के किस तेज गेंदबाज ने 27 वर्ष की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है?

उत्तर: मोहम्मद आमिर

प्रश्‍न. हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में कौन सी फुटबॉल टीम फ्रांस को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुच गयी है?


उत्तर: ब्राजील फुटबॉल टीम

प्रश्‍न. पूर्व फुटबॉलर प्रसून बनर्जी और हाकी टीम के पूर्व सदस्य केशव दत्त को किस वर्ष के मोहन बगान रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है?


उत्तर: 2019

प्रश्‍न. 19 वर्षीय क्रिस्टोफ मिलाक ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप के कितने मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा को सबसे कम समय में पूरा करके गोल्ड मेडल जीता है?


उत्तर: 200 मीटर

प्रश्‍न. लसिथ मलिंगा के बाद श्रीलंका के किस तेज गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?

उत्तर: नुवान कुलसेकरा


प्रश्‍न. किसे राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस महासंघ का चेयरमेन चुना गया है ?

उत्तर: विवेक कोहली

प्रश्‍न. ग्लोवल इनोवेशन इंडेक्स ( वैश्विक नवाचार सूचकांक) में भारत कौन से स्थान पर है ?

उत्तर:  52

प्रश्‍न. भारत का पहला ” ड्रेगन ब्लड – ओंजिंग पेड़ “ की खोज किस राज्य में की गयी है ?

उत्तर: असम



दोस्तों यदि आप को इस जानकारी में कोई त्रुटि या कोई गलती लगे तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताएं तथा यह जानकारी  अच्छी लगे तो वेबसाइट को सब्सक्राइब   करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें