26 जुलाई 2019 महत्वपूर्ण Current Affairs प्रश्न हिंदी में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC के लिए उपयोगी
प्रश्न. गोस्वामी तुलसीदास जयंती कब मनाया जाता है ?
उत्तर: 25 जुलाई
प्रश्न. ICC समिति का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर: एहसान मणि
प्रश्न. हाल ही में ” ली पेंग “ का निधन हो गया , वे किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे हैं ?
A – चीन
प्रश्न. भारतीय टेबल टेनिस का कोच किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर: डेजन पापिक
प्रश्न. भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया पर किसने 3,050 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
उत्तर: ट्राई
प्रश्न. पीरामल ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आनंद पीरामल ने किस ई-कॉमर्स कंपनी में निवेश किया है?
उत्तर: स्नेपडील
प्रश्न. निम्न में से किस राज्य की विधानसभा में सरकारी नौकरियों में ओबीसी का आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत का विधेयक पारित हो गया है?
उत्तर: मध्य प्रदेश विधान सभा
प्रश्न. हाल ही में किसने दिवंगत सैनिकों के परिजनों को उनके मेडल पहनने की इजाज़त दे दी है?
उत्तर: भारतीय सेना
प्रश्न. बच्चों के यौन शोषण से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए किसने देश के हर जिले में विशेष अदालतों की स्थापना करने का आदेश दिया है?
उत्तर: सुप्रीमकोर्ट
प्रश्न. ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में भारतीय मूल की किस महिला को गृह मंत्रालय संभालने की जिम्मेदारी दी गयी है?
उत्तर: प्रीति पटेल
प्रश्न. इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 ब्लास्ट लीग में किस टीम ने अपने टी20 क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार 250 से ज्यादा का स्कोर बनाया है?
उत्तर: यॉर्कशायर
प्रश्न. जेरेमी हंट को भारी मतों से हराकर कौन ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री बना है?
उत्तर: बोरिस जॉनसन
प्रश्न. श्रीलंका के किस तेज गेंदबाज ने 26 जुलाई को संन्यास लेने की घोषणा की है?
उत्तर: लसिथ मलिंगा
प्रश्न. नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने किसे ब्रिटेन का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है?
उत्तर: डॉमिनिक राब
प्रश्न. बंगाल ओपन स्क्वेश में पुरुष ओपन का ख़िताब किस खिलाडी ने जीता ?
उत्तर: अभय सिंह
प्रश्न. भारतीय लागत लेखाकार संस्थान का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर: बलविंदर सिंह
प्रश्न. कौन सा देश ” इंडस्पेस एक्सरसाइज “ का सञ्चालन करेगा ?
उत्तर: भारत
प्रश्न. फोर्च्यून ग्लोबल 500 सूचि में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कौन सा स्थान है ?
उत्तर: 106
प्रश्न. हाल ही में किस राज्य सरकार के पर्यटन विकास निगम ने प्लास्टिक से निर्मित वस्तुओं के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
उत्तर: गोवा
प्रश्न. किस देश ने प्लास्टिक जैसी जुट सामग्री विकसित की ?
B – बांग्लादेश
दोस्तों यदि आप को इस जानकारी में कोई त्रुटि या कोई गलती लगे तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताएं तथा यह जानकारी अच्छी लगे तो वेबसाइट को सब्सक्राइब करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें