8 july 2019 daily current affairs in hindi - GK Study

Breaking

8 july 2019 daily current affairs in hindi

8 जुलाई  2019 महत्वपूर्ण Current Affairs  प्रश्न हिंदी  में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC के लिए उपयोगी

 



प्रश्‍न . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा का देशव्यापी सदस्यता अभियान शुरू करने के लिए किस शहर की यात्रा पर गए?

उत्तर: वाराणसी


प्रश्‍न. पीयूष गोयल ने किस वर्ष तक भारतीय रेलवे को दुनिया की सबसे अच्छी रेल सेवा बनाने की घोषणा की है?

उत्तर: 2030

प्रश्‍न. ऑटोमोबाइल कंपनियों की पैसेंजर कारों की बिक्री इस वर्ष अप्रैल-जून की तिमाही में कितने प्रतिशत घटी है?


उत्तर: 40 प्रतिशत

प्रश्‍न. निम्न में से किसने भारत में चिकित्सीय उपकरणों के संबंध में साइबर सुरक्षा खतरों के संदर्भ में चेतावनी जारी की है?

उत्तर:  केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन

प्रश्‍न. भारत की किस राज्य सरकार ने डीटीसी और क्लस्टर बसें जल्द ही हाइड्रोजन सीएनजी से चलाने की घोषणा की है?



उत्तर: दिल्ली सरकार

प्रश्‍न. इस वर्ष के बजट में जल संरक्षण के लिए शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत किस मिशन की शुरुआत की गयी है?


उत्तर: जल जीवन मिशन

प्रश्‍न . अफगानिस्तान प्रीमियर क्रिकेट लीग के पहले सीजन की शुरुआत किस शहर के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में की जाएगी?


उत्तर: लखनऊ

प्रश्‍न . पीएनबी ने हाल ही में किससे भूषण पॉवर एंड स्टील लिमिटेड के 3800 करोड़ रुपए से ज्यादा के फर्जीवाड़े की शिकायत की है?

उत्तर: आरबीआई

प्रश्‍न. कोपा अमेरिका में अर्जेंटीना ने चिली को हराकर कौन सा स्थान हासिल कर लिया है?

उत्तर: तीसरा


प्रश्न. किस देश का प्रतिनिधिमंडल हाल ही में भारत के दौरे पर आया है?

उत्तर: मंगोलिया

प्रश्न. हाल ही में किस राज्य सरकार ने जन चौपाल कार्यक्रम का सुभारंभ किया है?

उत्तर: छत्तीसगढ़ सरकार

प्रश्न. अभी हाल ही में किसने लांच एबोर्ट सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?

उत्तर: नासा

प्रश्न. हाल ही में जेनेसिस फाउंडेशन को CSR हेल्थ इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है यह कहाँ स्थित है?

उत्तर: गुडगाँव (गुरुग्राम)


प्रश्न. IBPS निदेशक के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?


उत्तर: बी हरिदास कुमार

प्रश्न. वन टाइम सेटलमेंट योजना किस राज्य सरकार ने आरम्भ की है?

उत्तर: उत्तराखंड सरकार

प्रश्न. हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडक्स 2019 में कौन शीर्ष पर रहा है?

उत्तर: सिंगापुर, जापान

प्रश्न. प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी भाजपा का देश व्यापी सदस्य्ता अभियान शुरू करने के लिए किस शहर की यात्रा पर गए है?

उत्तर: वाराणसी शहर

प्रश्न. भारत की किस राज्य सरकार ने डीटीसी और कलस्टर बसे जल्द हाइड्रोजन और सीएनजी से चलाने की घोषणा की है?

उत्तर: दिल्ली सरकार

प्रश्न. इस वर्ष बजट में जल सरक्षण के लिए शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत किस मिशन की शुरुआत की गई है?

उत्तर: जल जीवन मिशन




दोस्तों यदि आप को इस जानकारी में कोई त्रुटि या कोई गलती लगे तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताएं तथा यह जानकारी  अच्छी लगे तो वेबसाइट को सब्सक्राइब   करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें