2 जुलाई 2019 महत्वपूर्ण Current Affairs प्रश्न हिंदी में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC के लिए उपयोगी
प्रश्न . भारत की डीआइजी अपर्णा कुमार किस देश की सबसे ऊंची चोटी (माउंट डेनाली) पर तिरगा फहराने वाली पहली आईपीएस बन गई हैं?
उत्तर: अमेरिका
प्रश्न . हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य में 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की घोषणा की है?
उत्तर: उत्तर प्रदेश सरकार
प्रश्न . कृष्णास्वामी नटराजन ने हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के _____वे प्रमुख के रूप में पदभार संभाला है?
उत्तर: 23वे
प्रश्न . यूएई की अमीरात एयरलाइन ने हाल ही में दुबई और किसके बीच दुनिया की सबसे छोटी ए 380 फ्लाइट सर्विस शुरू की है?
उत्तर: मस्कट
प्रश्न . हाल ही किसने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विशेष आर्थिक क्षेत्र (संशोधन) विधेयक 2019 को मंज़ूरी दे दी है?
उत्तर: संसद
प्रश्न . 2 जुलाई 2004 को यानी आज के दिन भारत की किस धरोहर को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था?
उत्तर: छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन
प्रश्न . जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन को 6 महीने बढ़ाए जाने के लिए हाल ही में किसने मंजूरी दे दी है?
उत्तर: राज्यसभा
प्रश्न. निम्न में से कौन सा क्रिकेटर वर्ल्ड कप के इतिहास में लगातार 5 पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाला पहला कप्तान बन गया है?
उत्तर: विराट कोहली
प्रश्न . न्यूजीलैंड टीम का कौन सा गेंदबाज वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाला न्यूजीलैंड का पहला गेंदबाज बन गया है?
उत्तर: ट्रेंट बोल्ट
उत्तर: ट्रेंट बोल्ट – आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हैट्रिक लेने के साथ ही ट्रेंट बोल्ट वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं. और वे वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले 10वें गेंदबाज बन गए हैं। वर्ल्ड कप में अभी तक कुल 11 हैट्रिक लगी हैं.
प्रश्न. स्विस नेशनल बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, कौन सा देश स्विस बैंकों में पैसा रखने के मामले में पहले स्थान पर है?
उत्तर: ब्रिटेन
प्रश्न अभी हाल ही में GST दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर: 01 जुलाई
प्रश्न अभी हाल हिमे आईसीजी (ICG) के 23 वें प्रमुख के रुप में किसने शपथ ली है?
उत्तर: के नटराजन
प्रश्न हाल ही में किसनी आनंद अरोड़ा किस राज्य की नई मुख्य सचिव नियुक्त हुई है?
उत्तर: हरियाणा
प्रश्न अभी हाल ही में भारत ने किस देश के साथ 200 करोड़ का एंटी टैंक मिसायल समझौता किया है ?
उत्तर: रूस
प्रश्न हाल ही में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना कब से लागु की जावेगी?
उत्तर: वर्ष 2020 से
प्रश्न हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार खनन से किस राज्य की नदियाँ प्रदूषित हुई है?
उत्तर: गोवा
प्रश्न हाल ही में विश्वकप इतिहास में लगातार पांच अर्धशतक लगाने वाले पहले कप्तान कौन बने है ?
उत्तर: विराट कोहली
प्रश्न हाल ही में जल शक्ति अभियान का अनावरण किसने किया है?
उत्तर: गजेंद्र सिंह शेखावत
प्रश्न नूजीलैंड की टीम का कौनसा गेंदबाज वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाला पहला गेंदबाज बन गया है?
उत्तर: टैंट बोल्ट
प्रश्न हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य में 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की घोषणा की है ?
उत्तर: उत्तर प्रदेश सरकार ने
दोस्तों यदि आप को इस जानकारी में कोई त्रुटि या कोई गलती लगे तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताएं तथा यह जानकारी अच्छी लगे तो वेबसाइट को सब्सक्राइब करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें