16 JULY 2019 DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI - GK Study

Breaking

16 JULY 2019 DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI

16  जुलाई  2019 महत्वपूर्ण Current Affairs  प्रश्न हिंदी  में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC के लिए उपयोगी

 



प्रश्‍न. भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र को किस राज्य का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है?



ग. हिमाचल प्रदेश




प्रश्‍न. साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जैक कैलिस ने किस आईपीएल टीम के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है?



घ. कोलकाता नाईट राइडर्स



प्रश्‍न. पर्यटन के लिए जारी की गयी रैंकिंग में भारत का कौन सा शहर एशिया का छठा सबसे खूबसूरत शहर बन गया है?

ख. उदयपुर



प्रश्‍न. यासर दोगू इंटरनेशनल टूर्नामेंट में किस भारतीय महिला पहलवान ने 53 किग्रा वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है?

ग. विनेश फोगाट



प्रश्‍न. यासर दोगू इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत के दीपक पूनिया ने कौन सा मेडल जीता है?



ख. सिल्वर मेडल



प्रश्‍न. भारत के पूर्व टेस्ट विकेटकीपर किरन मोरे को किस क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है?


 ग. अमेरिका क्रिकेट टीम



प्रश्‍न. आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में किस खिलाडी ने सबसे अधिक रन बनाकर “गोल्डन बैट” जीता है?

ख. रोहित शर्मा



प्रश्‍न. ट्रेड वॉर की वजह से अप्रैल-जून तिमाही में किस देश की आर्थिक विकास दर 27 वर्ष में सबसे कम 6.2% रही है?


क. चीन



प्रश्‍न. आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का खिताब जीतने वाली टीम को कितने करोड़ रुपए का इनाम दिया गया है?



ख. 28 करोड़



प्रश्‍न . आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी कौन सा देश पहली बार अकेले करेगा?

ग. भारत



प्रश्‍न. विश्व बैंक की आईसीएसआईडी ने किस देश पर 6 अरब डालर का जुर्माना लगाया है?

ख. पकिस्तान





प्रश्‍न.  इथेनाल से चलने वाली मोटरसाइकिल किस कंपनी ने पेश की है ?


उत्तर.   TVS कंपनी


प्रश्‍न.  मैथली भाषा के लिए साहित्य अकादमी के युवा पुरूस्कार 2018 के विजेता कौन बने ?

उत्तर.  अमित पाठक

प्रश्‍न.  किस देश ने स्पेस टेलिस्कोप लांच किया है ?

उत्तर.  रूस

प्रश्‍न.  जुलाई 2019 में जारी फीफा रेंकिंग के अनुसार भारतीय महिला फूटबाल टीम को कौन सा स्थान दिया गया है ?

उत्तर.  57

प्रश्‍न.  9वें सार्क फिल्म फेस्टिवल -2019 में किस भारतीय फिल्म ने चार पुरूस्कार जीते ?

उत्तर.  नागरकीर्तन (बंगाली )

प्रश्‍न.  भारत का पहला डालफिन अनुसन्धान केंद्र किस जगह खोला जायेगा ?

उत्तर.  पटना विश्वविद्यालय

प्रश्‍न.  आयकर दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर.   24 जुलाई

प्रश्‍न.  लिथुआनिया के राष्ट्रपति कौन बने ?

उत्तर.  गीतानास नौसदा

प्रश्‍न.  गुरु नानक अंतराष्ट्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास किस देश में किया गया ?

उत्तर.   पाकिस्तान

प्रश्‍न.  जल निति बनाने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है ?


उत्तर.  मेघालय

दोस्तों यदि आप को इस जानकारी में कोई त्रुटि या कोई गलती लगे तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताएं तथा यह जानकारी  अच्छी लगे तो वेबसाइट को सब्सक्राइब   करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें