28 जून 2019 महत्वपूर्ण Current Affairs प्रश्न हिंदी में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC के लिए उपयोगी
प्रश्न . जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस देश की यात्रा पर गए है?
उत्तर. जापान
प्रश्न . ब्रिटेन और भारत रिश्तों को आगे बढ़ाने वाली 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में किस भारतीय महिला को स्थान मिला है?
उत्तर. निर्मला सीतारमण
प्रश्न . नीति आयोग के द्वारा जारी हेल्थ इंडेक्स रिपोर्ट में किस राज्य को पहला स्थान मिला है?
उत्तर. केरल
प्रश्न . निम्न में से किस राज्य के मंत्रिमंडल ने राज्य में महिलाओं को काम करने की इजाजत देने के लिए कानून में संशोधन को मंजूरी दे दी है?
उत्तर. गोवा मंत्रिमंडल
प्रश्न . निम्न में से किस हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र में सरकारी नौकरियों और शिक्षा में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण को जायज़ करार दिया है?
उत्तर. बॉम्बे हाईकोर्ट
प्रश्न . अमेरिकी राजदूत सैम ब्राउनबैक को अनेक देशों में धार्मिक बहुलतावाद को बढ़ावा देने के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर. महात्मा गांधी पुरस्कार
प्रश्न . तेलुगु अभिनेत्री जी. विजया निर्मला का हाल ही में कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
उत्तर. 75 वर्ष
प्रश्न . भारत के किस पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर 28 जून को “राष्ट्रीय गरीब दिवस” मनाया जाता है?
उत्तर. पी. वी. नरसिंह
प्रश्न . आईसीसी वर्ल्ड 2019 में कौन सा भारतीय खिलाडी वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला पहला खिलाड़ी बन गया है?
उत्तर. एमएस धौनी
प्रश्न. हाल ही में किस देश के विदेश मंत्री पोम्पिओ ने भारत के यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात और विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की है?
उत्तर. अमेरिका
प्रश्न. हाल ही में RAW के प्रमुख कौन बने हैं ?
उत्तर. सामंत गोयल
प्रश्न. भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध किस वर्ष हुआ था ?
उत्तर. 1999
प्रश्न. भारतीय तटरक्षक के अगले महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर. के नटराजन
प्रश्न. ” लेसंस लाइफ टाट मी अननोइंगले ” के लेखक कौन हैं ?
उत्तर. अनुपम खेर
प्रश्न. निति आयोग के स्वास्थ सूचकांक में कौन सा राज्य शीर्ष पर है ?
उत्तर. केरल
प्रश्न. ” जर्नलिस्ट ऑफ़ द इयर “ रेड इंक पुरूस्कार किसने जीता ?
उत्तर. रचना खेरा
प्रश्न. कारगिल विजय दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर. 26 जुलाई
प्रश्न. डेनमार्क के सबसे युवा प्रधानमंत्री कौन बने ?
उत्तर. मेटे फ्रेडरिक्सेन
प्रश्न. हाल ही में मोहन रानाडे का निधन हो गया , वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे ?
उत्तर. स्वतंत्रता सेनानी
प्रश्न. फ़ूड एंड ओर्गेनाइजेशन का प्रमुख किसे बनाया गया है ?
उत्तर. क्यू डोंग्यु
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें