23 जून 2019 महत्वपूर्ण Current Affairs प्रश्न हिंदी में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC के लिए उपयोगी
प्रश्न. उपभोक्ताओं, डीलरों को कर्ज दिलाने के लिए मारुति सुजुकी ने किस बैंक से समझोता किया है?
उत्तर . बैंक ऑफ़ बड़ौदा
प्रश्न. सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य सरकार के वित्तीय लेनदेन से संबंधित फैसलों पर रोक लगा दी है?
उत्तर . पुडुचेरी सरकार
प्रश्न. भारत के किस राज्य के बर्खास्त आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को दोषी क़रार देते हुए कोर्ट ने उम्रकैद की सजा दी है?
उत्तर . गुजरात
प्रश्न. निम्न में से किस राज्य सरकार ने आपदा से फसल की बर्बादी पर किसानों को 5,000 रुपये न्यूनतम मुआवज़ा देने का फैसला किया है?
उत्तर . मध्य प्रदेश सरकार
प्रश्न. किस देश की सरकार ने क्राइस्टचर्च में मस्जिद पर हुए हमलों के बाद हथियारों पर लगाम लगाते हुए बंदूक वापस खरीदने की योजना शुरू कर दी है?
क. न्यूज़ीलैंड सरकार
प्रश्न. ब्रिटिश हेराल्ड के द्वारा जारी सूची में भारत के किस व्यक्ति को विश्व का सबसे ताकतवर व्यक्ति चुना गया है?
उत्तर . नरेंद्र मोदी
प्रश्न. 35वीं एशियन स्नूकर चैम्पियनशिप में पंकज आडवाणी ने किस खिलाडी को हराकर क्यू स्पोर्ट्स में करियर ग्रैंड स्लैम जीता है?
उत्तर . थनावत तिरापोंगपाईबून
प्रश्न. अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों की मेजबानी पर भारत पर लगे प्रतिबंध को किसने हटा दिया है?
घ. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति
प्रश्न. भारत के किस राज्य में मराठा छात्रों के लिए चिकित्सा एवं दंत चिकित्सा में स्नातकोत्तर कक्षाओं में 16 % आरक्षण देने का फैसला किया गया है?
उत्तर . महाराष्ट्र
प्रश्न . निम्न में से किस देश की महिला फुटबॉल खिलाडी मार्टा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाली फुटबॉलर बन गयी है?
उत्तर . ब्राज़ील
प्रश्न . विश्व की सबसे छोटी कद की महिला का क्या नाम है , जिसने अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नागपुर में योग किया ?उत्तर . ज्योति आम्गेप्रश्न . ब्रिटिश हेराल्ड के एक सर्वे में पाठको ने दुनिया का सबसे ताकतवर व्यक्ति किसे चुना ?उत्तर . नरेंद्र मोदीप्रश्न . हाल ही में इच्छा मृत्यु को मान्यता देने वाला कौन सा देश है ?उत्तर . आस्ट्रेलियाप्रश्न . अंतराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति ने किस देश पर लगे अंतराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों पर लगी रोक को हटा लिया है ?उत्तर . भारतप्रश्न . भारत का पहला डिजिटल गार्डन किस राज्य में बनेगा ?उत्तर . केरलप्रश्न . विश्व संगीत दिवस कब मनाया जाता है ?उत्तर . 21 जूनप्रश्न . बालाकोट एयर स्ट्राइक को वायुसेना ने क्या कोड नेम दिया था ?उत्तर . बन्दरप्रश्न . विश्व की सबसे बड़ी सिंचाई एवं पेयजल परियोजना का उदघाटन किस राज्य में किया गया है ?उत्तर . तेलंगानाप्रश्न . एशियाई विकास बेंक की रिपोर्ट के अनुसार एशिया प्रशांत क्षेत्र के 45 देशो में से कौन सा देश सबसे तेजी से बढती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में उभर कर सामने आया है ?उत्तर . बांग्लादेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें