21 जून 2019 महत्वपूर्ण Current Affairs प्रश्न हिंदी में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC के लिए उपयोगी
प्रश्न . विश्व कप 2019 के एक मैच में ऑस्ट्रेलिया और किस टीम ने मिलकर विश्व कप के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 714 रन बनाया है?
उत्तर. बांग्लादेश
प्रश्न . ऑस्ट्रेलिया का कौन सा राज्य हाल ही में इच्छामृत्यु को वैधानिक दर्जा देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?
उत्तर. विक्टोरिया
प्रश्न . कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने किस खेल को अब राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल कर लिया है?
उत्तर. क्रिकेट
प्रश्न . इन्सॉल्वेंसी ऐंड बैंकरप्टसी कोड की धारा 7 के तहत किसने जेट एयरवेज के खिलाफ दिवाला याचिका शुरू करने के लिए मंजूरी दे दी है?
उत्तर. एनसीएलटी
प्रश्न . भारतीय वायुसेना ने हाल ही में पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करने वाले अभियान को क्या नाम दिया है?
उत्तर. ऑपरेशन बंदर
प्रश्न 3. डीएल बनवाने के लिए किसने न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता समाप्त करने का फैसला किया है?
उत्तर. केंद्र सरकार
प्रश्न . एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2019 के किस महीने में माउंट एवरेस्ट की चोटी पर रिकॉर्ड 885 लोगों ने चढ़ाई की है?
उत्तर. मई 2019
प्रश्न . निम्न में से किस कंपनी ने हाल ही में टैबलेट का प्रोडक्शन बंद कर दिया है?
उत्तर. गूगल
प्रश्न . निम में से किस राज्य सरकार ने अनंतनाग में शहीद हुए मेजर केतन के परिवार को 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है?
उत्तर. उत्तर प्रदेश सरकार
प्रश्न . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2019 के कार्यक्रम में हिस्सा लेने किस शहर की यात्रा पर गए है?
उत्तर. रांची
प्रश्न . बीसीसीआई ने किस आईपीएल टीम के तेज गेंदबाज रसिख सलाम शेख पर 2 साल का बैन लगा दिया है?
उत्तर. मुंबई इंडियंस
प्रश्न . ” एशियाई जूनियर बेडमिन्टन चैम्पियनशिप ” कहाँ पर आयोजित की जाएगी ?
उत्तर. चीन
प्रश्न . स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में किसे शपथ दिलाई गयी है ?
उत्तर. जुजाना केपुटोवा
प्रश्न . विश्व तीरंदाजी में भारतीय तीरंदाजी संघ ने जारी गड़बड़ी को सुधारने के लिए किसे एक स्वतन्त्र व्यक्ति के रूप में नियुक्त किया है ?
उत्तर. अभिनव बिंद्रा
प्रश्न . कौन सा संस्थान क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रेंकिंग 2020 में शीर्ष पर है ?
उत्तर. मेसाचुसेट्स प्रोधोगिकी संसथान
प्रश्न . केबिन और कार्गो डिजाईन के लिए एयरबस के साथ किसने समझौता किया है ?
उत्तर. टेक महिंद्रा
प्रश्न . हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन नियुक्त किये गये हैं ?
उत्तर. वी राम सुब्रमन्यम
प्रश्न . अन्तरराष्ट्रीय विधवा दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर. 23 जून
प्रश्न . DD इण्डिया ने किस देश के राष्ट्रिय चेनलो का मुफ्त प्रसारण की घोषणा की है ?
उत्तर. साऊथ कोरिया ,बंगलादेश
प्रश्न . संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की नई निदेशक के रूप में किसने कार्यभार संभाला है ?
उत्तर. इंगर एंडरसन
प्रश्न . 58 वें ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक एथलेटिक्स मीट में अन्नू रानी ने जेवलिन थ्रो में कौन सा पदक जीता ?
उत्तर. कांस्य
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें