20 जून 2019 महत्वपूर्ण Current Affairs प्रश्न हिंदी में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC के लिए उपयोगी
प्रश्न . सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों को सुरक्षा दिलाए जाने की याचिका पर किसने आदेश पारित करने से इनकार कर दिया है?
उत्तर: सुप्रीमकोर्ट
प्रश्न . विश्व कप 2019 में किस टीम ने वेस्टइंडीज़ को हराकर विश्व कप के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज़ किया है?
उत्तर: बांग्लादेश टीम
प्रश्न . इनमे से किस देश के राष्ट्रपति ने दोबारा राष्ट्रपति बनने के लिए चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत की है?
उत्तर: अमेरिका
प्रश्न . भाजपा के ओम बिड़ला को हाल ही में कौन सी लोकसभा का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है?
ग. 17वीं लोकसभा
प्रश्न . किस कंपनी ने वर्ष 2020 में लिब्रा’ क्रिप्टोकरेंसी लांच करने की घोषणा की है?
उत्तर: फेसबुक
प्रश्न . किस राज्य सरकार ने हिंदी, अंग्रेज़ी और उर्दू के साथ संस्कृत में भी प्रेस रिलीज़ जारी करने के घोषणा की है?
उत्तर: उत्तर प्रदेश सरकार
प्रश्न . अवॉइडेबल ब्लाइंडनेस को ख़त्म करने के लिए किस अभिनेता ने ‘सी नाउ’ अभियान लांच किया है?
उत्तर: अमिताभ बच्चन
प्रश्न . लेफ्टिनेंट जनरल फ़ैज़ हमीद को किस देश की ख़ुफिया एजेंसी आईएसआई का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है?
उत्तर: पाकिस्तान
प्रश्न . आईटी कंपनी एचसीएल टेक ने किस क्रिकेट बोर्ड को डिजिटल सर्विस देने के लिए डील की है?
उत्तर: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड
प्रश्न . निम्न में से किस देश के सिचुआन में आये भूकंप में लगभग 11 लोगों की मौत हो गयी और करीब 122 लोग घायल हो गये है?
उत्तर: चीन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें