19 JUNE 2019 DAILY CURRENT AFFAIRS - GK Study

Breaking

19 JUNE 2019 DAILY CURRENT AFFAIRS

19 जून 2019 महत्वपूर्ण Current Affairs  प्रश्न हिंदी  में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC के लिए उपयोगी



प्रश्‍न . आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में किस टीम ने अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 50 ओवर में 397 रन बनाए है?

उत्तर.  इंग्लैंड क्रिकेट टीम


प्रश्‍न . संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक अगले कितने वर्षो में भारत की जनसंख्या चीन से अधिक हो जाएगी?

उत्तर.   8 वर्ष


प्रश्‍न . भारतीय टीम का कौन सा ऑल-राउंडर विश्व कप करियर में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाला तीसरे गेंदबाज बन गया है?

उत्तर.  विजय शंकर

प्रश्‍न . केंद्र सरकार ने हाल ही में भ्रष्टाचार-घूस के मामलों में आरोपी सीबीआईसी के कितने अफसरों को बर्खास्त कर दिया है?

उत्तर.  15 अफसरों



प्रश्‍न . 19 जून को विश्व भर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

उत्तर.  विश्व एथनिक दिवस



प्रश्‍न . राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिरला को कौन सी बार विधायक और सांसद चुना गया है?

उत्तर.  तीसरी बार


प्रश्‍न . इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच हुए वर्ल्ड कप के मैच में किस खिलाडी ने वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक बनाया है?

उत्तर.   इयॉन मॉर्गन




प्रश्‍न . एरॉन फिंच को पीछे छोड़कर कौन आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर आ गया है?

उत्तर.   शाकिब अल हसन

प्रश्‍न . वर्ल्ड कप 2019 में किस खिलाडी ने सबसे अधिक 17 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया है?

उत्तर.   इयॉन मॉर्गन


प्रश्‍न . निम्न में से किस देश के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी का अदालत में सुनवाई के दौरान निधन हो गया है?

उत्तर.  मिस्र

 प्रश्न. हॉल ही में किसने  119 वा  यूएस ओपन ख़िताब जीता है?

उत्तर: गैरी वुडलैंड




प्रश्न.  हाल ही में पर्यावरण मंत्रालय ने किस वर्ष से सिर्फ  BS 6 वाहनों  की बिक्री की अनुमति दी है?

उत्तर:   वर्ष 2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें