GK Study

Breaking

अक्तूबर 04, 2018

भारत में संगीत से जुड़े व्यक्तित्व (Music associated with India)

भारत में संगीत से जुड़े व्यक्तित्व  तथा  उनकी जानकारी जो की परीक्षा  में   कई  बार  पूछी  जाती  है 



बैजूबावरा:-   इनका जन्म 1450 में गुजरात राज्य में हुआ था मंगल गुजरी तथा गुजरी टोडी जैसी  नवीन रागों का आविष्कार बैजू बावरा ने ही किया था

तानसेन:- संगीत सम्राट तानसेन का जन्म 1506 ईसवी में ग्वालियर के समीप बेहट गांव में हुआ थायह मुगल सम्राट अकबर के नवरत्नों में से एक थे

चंडीदास:-  प्रसिद्ध संस्कृत कवि जयदेव के समकालीन थे इनका जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ था |

अमीर खुसरो:-  उन्होंने भारतीय संगीत को वैदिक संगीत के ध्रुपद धमार गायकी के पुराने दायरे से निकालकर फारसी तथा अरबी संगीत के संपर्क में लाकर भारतीय एवं ईरानी संगीत में समन्वय की स्थापना की




स्वामी हरिदास:-  स्वामी हरिदास का आविर्भाव काल संभवत: 14 वी शताब्दी के उत्तरार्ध में माना जाता है | इनकी प्रमाणिक रचनाओं के रूप में 118 ध्रुपद पदों की स्वीकृति मिली है जिनमें 18 सिद्धांत के पद तथा 110 केलिमाल के नाम से प्रसिद्ध है| |

वेम्मना:- 17 वी शताब्दी के उत्तरार्ध में जन्मे वेम्मना तेलुगू भाषा के प्रसिद्ध कवि थे | इनके गीतों का संग्रह वेम्मन शतकम के नाम से विख्यात है |



अदारंग:- गुरु सदारंग के शिष्य  फिरोज खां   एक श्रेष्ठ गायक तथा  बीनकार  थे |

ध्यागराज:-  राज कर्नाटक के संगीत के पारंपरिक स्वरूप में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का श्रेय  त्याग राज को जाता है|


रहीम सेन:- 1773 ईस्वी में जन्मे रहीम सेन (प्रसिद्ध सितार वादक) का संबंध  सेनिया घराने से था|

कुदाऊ सिंह:-  सन 1815 ईसवी में जन्मे कुदाऊ सिंह देश के सुप्रसिद्ध मृदंग बादको में से एक थे यह पखावज वादन में भी सिद्धहस्त  थे सन 1910 ईस्वी में इन महान कलाकार का निधन हो गया



पं. कृष्ण राव शंकर पंडित:-   इनका जन्म 26 जुलाई 1893 को ग्वालियर में हुआ था यह ग्वालियर घराने के प्रतिनिधि गायक तथा हिंदुस्तानी संगीत के शलाका पुरुष थे  इन्होंने सन 1914 में ग्वालियर के 'गंधर्व ग्वालियर महाविद्यालय' की स्थापना की


पं. विष्णु नारायण भातखंडे:-  इनका जन्म 10 अगस्त 1807 ई. को  महाराष्ट्र के बालूकेश्वर  नामक स्थान पर हुआ था उन्होंने कई खंडों में हिंदुस्तानी संगीत पद्धति की क्रमिक पुस्तक माला का प्रकाशन किया |

आमिर खां:-   आमिर खां  का जन्म 1912 ईस्वी में अकोला में इंदौर के योग्य  संगीत वादक शमीर खां के यहां हुआ था यह किराना घराने के सर्वश्रेष्ठ संगीतकार थे |  यह 1967 में संगीत नाटक अकादमी के अकादमी अवार्ड एवं 1971 में पद्मश्री तथा राष्ट्रीय संगीतज्ञ की उपाधि से भी सम्मानित किए गए


अब्दुल करीम खां:-  सन 1884 ईसवी में जन्मे अब्दुल करीम खान ने हिंदुस्तानी संगीत को दक्षिण भारत में लोकप्रिय बनाने में अभूतपूर्व योगदान दिया सन 1913 में पुणे में इन्होंने 'कार्य संगीत विद्यालय' की स्थापना की



बालासाहेब पूछ वाले:-  ख्याल के साथ ही टप्पा तथा तराना शैली के प्रसिद्ध गायक श्री बालासाहेब पूछ वाले का जन्म ग्वालियर में दिसंबर 15 , 1912 को हुआ था बालासाहेब पूछ वाले ने भारतीय संगीत के विकास में काफी बड़ा योगदान दिया


पं. भीमसेन जोशी:-  पंडित भीमसेन जोशी हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में से एक हैं |


अली अकबर खां:-   इनका का जन्म सरोज सम्राट उस्ताद अलाउद्दीन खां के घर 14 अप्रैल 1922 को हुआ था यह अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सरोदवादक है यह संगीत अकादमी और राष्ट्रपति पुरस्कार के साथ ही पद्म भूषण की उपाधि से अलंकृत किए जा चुके हैं |


पं. विष्णु दिगंबर पलुस्कर:-  इनका जन्म 30 अगस्त 1872 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के कुंदनबाड़ी नामक ग्राम में जन्मे श्री पलुस्कर द्वारा 1895 में लाहौर के गंधर्व विश्वविद्यालय की स्थापना की सन 1908 में मुंबई में संगीत महाविद्यालय की स्थापना की संगीत के क्षेत्र में मैं इनकी अनुपम देन है


मुस्ताक अली खां:-  सेनिया घराने के प्रसिद्ध सितार वादक मुस्ताक अली खान देश के एकमात्र सितार वादक थे जो पारंपरिक शैली में 17 तारों पर वादन करते थे


हीराबाई बड़ोदकर:-  हीराबाई बड़ौद कर किराना घराने की प्रसिद्ध गायिका थी उनके गायन में यमन , भूप  एवं मालकांस  रागों की ही प्रधानता रहती थी


पंडित कामता प्रसाद मिश्र:-  प्रसिद्ध तबला वादक तथा तबला सम्राट की उपाधि से विभूषित पंडित शांता प्रसाद मिश्र उर्फ  गूदई  महाराज का संबंध हिंदुस्तानी संगीत के बनारस से  है यह पद्मश्री तथा अकादमी पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं


 बिस्मिल्लाह खां"-  शहनाई वादन की कला के माध्यम से विश्व प्रसिद्ध बिस्मिल्ला खां का जन्म 1915 में बिहार राज्य के भोजपुर जिले के डुमरांव में  हुआ |  1969  में  एशियाई संगीत सम्मेलन का रोस्तम  पुरस्कार और भारत सरकार द्वारा विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं


पं. रवीशंकर:-  इनका जन्म 7 अप्रैल 1920 को उदयपुर में हुआ था |  इन्होंने विभिन्न रागों के सम्मेलन से कई नवीन रागो  को जन्म दिया है जैसे तिलकश्याम, कामेश्वरी, रंगेश्वरी , करसिया , नट भैरव , परमेश्वरी एवं मोहन कोंस  तथा गानों की 4 -5  सौ   विभिन्न बंदिशें  | 1982 में आयोजित एशियाड  का धुन इन्होंने ही तैयार किया था



 अल्लादिया खां :-  सन 1885 में जन्मे अल्लादिया खां का संबंध अलीगढ़ के पास स्थित संगीत के अतरौली  या अमोली घराने से हे 



click here for भारत के प्रमुख  नृत्य

**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

अक्तूबर 01, 2018

most importent vyapam_MPPSC gk for 2018-19-3(2018-19 के लिए सबसे महत्वपूर्ण vyapam GK , MPPSC GK -3)

MOST IMPORTANT MPPSC VYAMPAM GK FOR 2018-19 EXAM-3




1.जनगणना 2011 के अनुसार मध्य प्रदेश की साक्षरता दर क्या है

Ans.69.32%

2.किसे नवंबर 2017 को भारत के 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था

Ans.एनके सिंह

3.नवंबर 2017 को महिलाओं की एकल श्रेणी में बैडमिंटन के बयान से वरिष्ठ राष्ट्रीय चैंपियनशिप खिताब           किसने जीता था

Ans.साइना नेहवाल

4.मध्यप्रदेश विधानसभा के सभापति स्पीकर कौन हैं

Ans.सीताशरण शर्मा

5.अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय  क्रिकेट में तीन दोहरे शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी कौन है

Ans.रोहित शर्मा

6.ओशो रजनीश का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था

Ans.रायसेन 

7.मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम का आदर्श वाक्य क्या है

Ans.अतुल्य भारत का हृदय

8.मध्यप्रदेश में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय कहां स्थित है

Ans.भोपाल

9.मध्यप्रदेश में सिक्योरिटी पेपर मिल कहां स्थित है

Ans.होशंगाबाद

10.मेरी इक्यावन कविताएं मध्य प्रदेश के किस लेखक की कृति हैं

Ans.अटल बिहारी वाजपेई

11.भारत में टावर ऑफ साइलेंस किस धर्म से संबंधित है

Ans.पारसी

12.प्रथम भारतीय स्वदेशी रंगीन फिल्म कौन सी है

Ans.किसान कन्या

13.डॉक्टर एम बालमुरलीकृष्ण------- के एक प्रसिद्ध कलाकार थे

Ans.कर्नाटक गायन

14.हम्पी  दक्षिण भारत के किस साम्राज्य का अवशेष है

Ans.विजयनगर
15.जनगणना 2011 के अनुसार मध्य प्रदेश के प्रति वर्ग किलोमीटर का औसत घनत्व क्या है

Ans.236


16.आधुनिक भारतीय मूर्तिकला का जनक किसे कहा जाता है

Ans.रामकिंकर बैज

17.लोकसभा की पहली महिला महासचिव के रूप में किसको नियुक्त किया गया है

Ans.स्नेहलता श्रीवास्तव

18.मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी मध्य प्रदेश के किस स्थान पर स्थित है

Ans.जबलपुर

19.मध्य प्रदेश में कितने जिले हैं वर्तमान में

Ans.52 जिले

20.उस  चक्रवात का नाम क्या है जिसने नवंबर से दिसंबर 2017 में केरल तमिलनाडु और लक्षद्वीप में कहर
बरपाया था

Ans.ओखी

21.मध्य प्रदेश के सांची के स्तूप में देखी जाने वाली सजावट शैली को क्या कहा जाता है

Ans.भरहुत

22.राजा बनने से पहले सम्राट अशोक वर्तमान के मध्य प्रदेश में किस जिले के राज्यपाल थे

Ans.उज्जैन

23.भारत का पहला शहर जिसका अपना लोगो है

Ans.बेंगलुरु

24.'खेलो इंडिया' स्कूल गेम्स 2018 के प्रसारण का अधिकार किसने प्राप्त किया

Ans.स्टार स्पोर्ट

25.मध्यप्रदेश की जनजातियों में से किस की सांस्कृतिक पहचान भगोरिया नृत्य शैली है

Ans.बैगा


26.अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए रानी लक्ष्मीबाई ने ग्वालियर के समीप कब अपना जीवन गवा दिया था

Ans.1858

27.उज्जैन किस नदी के तट पर बसा हुआ है

 Ans.शिप्रा

 28.किस जिले में भीमबेटका सैलाश्री स्थित है

 Ans.रायसेन

 29.दिल्ली में स्थित अक्षरधाम मंदिर समर्पित है

 Ans.स्वामीनारायण

 30.भारत के अमर कवि नाटककार कालिदास मध्य प्रदेश के किस जिले से जुड़े हुए थे

Ans. उज्जैन




**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**
सितंबर 27, 2018

most importent vyapam_MPPSC gk for 2018-19(2018-19 के लिए सबसे महत्वपूर्ण vyapam GK , MPPSC GK )


MOST IMPORTANT MPPSC VYAMPAM GK FOR 2018-19 EXAM-2


1.लालजी सिंह को भारत के---------- रूप में जाना जाता है

Ans.डीएनए फिंगर प्रिंटिंग के पिता

2.हाल ही में रिलीज अरूंधती राय के दूसरे और नवीनतम उपन्यास का नाम बताइए

Ans.दाम मिनिस्ट्री ऑफ अटमॉसट  हैप्पीनेस

3.मध्य प्रदेश के  किस शहर में कप्तान रूप सिंह स्टेडियम स्थित है

Ans.ग्वालियर

4. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार शिवराज सिंह चौहान ने कौन से वर्ष पदभार संभाला था

Ans.2005

5.मध्य प्रदेश के 16 लोकसभा में कितनी सीटें हैं

Ans.29

6.भारत सरकार द्वारा शुरू की गई 'स्वयं' का उद्देश्य क्या है

 Ans.बड़े पैमाने पर ऑनलाइन शिक्षण पाठ्यक्रम को खोलना


7.जून 2018 में प्रधानमंत्री द्वारा समर्पित मोहनपुरा सिंचाई परियोजना मध्य प्रदेश के किन जिलों से आई है

Ans.राजगढ़

8.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान ने किसकी जगह ली

Ans.बाबूलाल गौर

9.1917 में किस फिल्म निर्माता ने "हिंदुस्तान फिल्म कंपनी" की स्थापना की थी

Ans.दादासाहेब फालके

10.लोकप्रिय हिंदी  कलाकार अशोक , अनूप कुमार , और किशोर कुमार  मध्य प्रदेश के किस जिले से संबंधित हैं

Ans.खंडवा


11. 1923 में 'ध्वज सत्याग्रह' मध्यप्रदेश के किस स्थान में आयोजित किया गया था

Ans.जबलपुर

12.शाहजहां की मुमताज महल की मृत्यु  मध्य प्रदेश के किस स्थान पर हुई

Ans.बुरहानपुर

13.भोपाल में अनुसंधान और औद्योगिक स्टाफ प्रदर्शन केंद्र  (सी.आर.आई.एस.पी.) निम्नलिखित में से किस        देश के सहयोग  द्वारा स्थापित किया गया है

Ans.जर्मनी


14.वर्तमान भारतीय रिकॉर्ड धारक गुरमीत सिंह किस खेल से संबंधित है

Ans.रेस वाक

 15.वर्ष 2017 में ईस्ट बंगाल फूटबाल  क्लब के द्वारा 'भारत गौरव' पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया था
धनराज पिल्ले

16.भारत में सबसे पुराण ईसाई चर्च किस राज्य में स्थापित किया गया था?

Ans.केरल

 17.मध्य प्रदेश में मझगवां खदान में क्या उत्पन्न होता है

Ans.हीरे

18. मध्य प्रदेश के किस जिले में अफीम और चरस का उत्पादन सबसे अधिक होता है

Ans.मंदसौर

19.भारत के प्रथम और सबसे उम्रदराज उस मतदाता का नाम क्या है जिन्होंने 9 नवंबर 2017 को हिमाचल              प्रदेश में हुए चुनावों में अपनी फ्रेंचाइजी का इस्तेमाल किया था

Ans.श्याम सरण नेगी

 20.विजुअल आर्ट में योगदान देने के लिए वर्ष 2018 में राष्ट्रीय कालिदास सम्मान में किसे सम्मानित किया          गया है

Ans.अंजोली इला  मैनन

21.2018 में इंफोसिस के सीईओ और एमडी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है

Ans.सलिल पारेख

22.मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कौन हैं

Ans.सलीना सिंह

23.केरल में कलाड़ी-------- का जन्म स्थल है

Ans.आदिशंकरा

 24.जनवरी 2018 में आयोजित सातवा राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव किस शहर में आयोजित  किया गया था

Ans.बंगलौर

 25.किस  भारतीय ने वर्ष 2017 में ICC पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी के लिए 'सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी' को जीता?

 Ans.विराट कोहली

26.मध्य प्रदेश में  रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय  कहा स्थित  हे

Ans.जबलपुर

27.मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष कौन है

Ans.न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार जैन

28.मध्य प्रदेश वित्त निगम का मुख्य कार्यालय कहां स्थित है

Ans. इंदौर

29.मध्य प्रदेश की  राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के राज्यपाल से पहले किस राज्य की  मुख्यमंत्री थी

 Ans.गुजरात

30.मध्य प्रदेश शासन द्वारा 'राष्ट्रीय शरद जोशी सम्मान' किस क्षेत्र में दिया जाता है

Ans.हिंदी व्यंग

31.अबधी बोली में लिखे गए महाकाव्य पद्मावत के रचयिता कौन है

Ans.मलिक मोहम्मद जायसी


**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**
सितंबर 27, 2018

most importent vyapam_MPPSC gk for 2018(2018 के लिए सबसे महत्वपूर्ण vyapam GK , MPPSC GK )

MOST IMPORTENT MPPSC AND VYAPAM GK


Sr.No
1 भारतीय अपराध अभिलेख ब्यूरो नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार वर्ष 2017 में उच्चतम अपराध दर किस राज्य में थी 
Ans. दिल्ली
2 किस प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री का जन्म तथा पालन-पोषण मध्यप्रदेश में हुआ 
Ans. जया बच्चन
3 रणजी ट्रॉफी चैंपियनशिप 2017 18 किसने जीती
Ans.  विदर्भ
4 मध्य प्रदेश पुलिस का ध्येय वाक्य  (आदर्श वाक्य) क्या है
Ans. देशभक्ति जनसेवा
5 भारतमाला परियोजन का उद्देश्य क्या है
Ans. राजमार्गों का निर्माण करना
6 भारत सरकार की "नई मंजिल योजना" का उद्देश्य क्या है
Ans. अल्पसंख्यकों के लिए शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण
7 किस भारतीय को वर्ष 2017 में विश्व सुंदरी के खिताब से नवाजा गया था
Ans. मानुषी छिल्लर
8 किस पद्म विभूषण पुरस्कार विजेता को शास्त्रीय गायिका को ठुमरी की रानी के नाम से जाना जाता है
Ans. गिरिजा देवी
9 प्रतिष्ठित एथलीट गगन नारंग किस खेल से जुड़े हुए हैं
Ans. शूटिंग
10 मध्य प्रदेश के लगभग कितने लोगों को आधिकारिक रूप से अनुसूचित जनजातियों के रूप में वर्गीकृत किया गया है
Ans. 1/5
11 मध्यप्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री कौन है
Ans. अर्चना चिटनिस
12 मध्य प्रदेश में लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान कहां स्थित है
Ans.  ग्वालियर
13 मध्य प्रदेश सरकार द्वारा घोषित 'सबल योजना' का उद्देश्य क्या है
Ans. मुफ्त या सब्सिडी वाली बिजली

Sr.No
14  अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने मध्य प्रदेश के भोपाल खरगोन सागर नामक 3 जिलों में की______ स्थापना की है
Ans. टीचर लर्निंग सेंटर (शिक्षक अध्यापन केंद्र)
15  वर्तमान में कौन मध्य प्रदेश शासन के एडवोकेट हैं
Ans. पुरुषेन्द्र  कौरव 
16 LPGA (लेडीज प्रोफेशनल गोल्फ एसोसिएशन) टूर चैंपियनशिप के लिए अहर्ता प्राप्त करने वाली पहली भारतीय गोल्फर कौन बनी
Ans. अदिति अशोक
17 उस भारतीय क्रिकेटर का नाम क्या है जिन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में पहली बार वैश्विक क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन किया
Ans. सौरभ गांगुली
18 मध्यप्रदेश में "रुक जाना नहीं" योजना निम्न में किस से संबंधित है
Ans. मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल
19 'सक्षम 2018' भारत सरकार का एक कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य________ को  बढ़ावा देना है
Ans. ईंधन संरक्षण
20  भोपाल में आयोजित लोकरंग समारोह प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है
Ans. गणतंत्र दिवस पर
21 मध्यप्रदेश में जनसंख्या का कितना प्रतिशत गांव में है
Ans. 75%
22 1950 में ब्रिटिश सेंट्रल प्रांत और बरार से किसे मध्य प्रदेश की राजधानी बनाया गया था
Ans. नागपुर
23 मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है
Ans. गोंड
24 वर्ष 2017 में मध्य प्रदेश राज्य द्वारा फिल्म से संबंधित कौन सा राष्ट्रीय पुरस्कार जीता
Ans. सर्वाधिक फिल्म मित्रता पूर्ण राज्य  (मोस्टली फिल्म फ्रेंडली स्टेट)
25 मध्य प्रदेश में आयोजित खजुराहो महोत्सव किस क्षेत्र से संबंधित है
Ans. शास्त्रीय नृत्य
26 मध्य प्रदेश में कितने मंडल डिवीजन हैं
Ans. 10
27 मध्य प्रदेश के निम्नलिखित स्थानों में से कहां जून 2018 में कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम और कला एवं संस्कृति केंद्र का उद्घाटन किया गया था
Ans. रीवा
28 विश्व बैंक ने मध्य प्रदेश में के संबंध में अप्रैल 2018 को भारत सरकार के साथ $210 मिलीयन रेल समझौते पर हस्ताक्षर किए
Ans. ग्रामीण कनेक्टिविटी
**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**
सितंबर 19, 2018

Computer GK-14

Computer General knowledge for all competitive exam like ibps,ssc,mppsc,vyapam,RRB. Don't forget to follow our website to get notifications on your email




501. Napier’s Bones were invented in
A) 1614
B) 1617
C) 1620
D) None of above

502. One computer that is not considered a portable computer is
A) Minicomputer
B) A laptop computer
C) Tablet PC
D) All of the above

503. Computers built before the First Generation of computers were:
A) Mechanical
B) Electro-mechanical
C) Electrical
D) None of these

504. Which of the following is a way to access secondary memory?
A) Random access memory
B) Action method
C) Transfer method
D) Density method

505. What is System Analysis?
A) The design of the screen the user will see and use to enter or display data
B) System analysis defines the format and type of data the program will use
C) System Analysis involves creating formal model of the problem to be solved
D) None of the above

506. Which of the following devices have a limitation that we can only store information to it but cannot erase or modify it?
A) Floppy Disk
B) Hard Disk C) Tape Drive D) CDROM

507. Which is an item of storage medium in the form of circular plate?
A) Disk
B) CPU
C) Printer
D) ALU
508. Daisy wheel printer is a type of
A) Matrix printer
B) Impact printer
C) Laser printer
D) Manual printer

509. A number system that has eight different symbols to represent any quantity is known as
A) Binary
B) Octal
C) Decimal
D) Hexadecimal



510. The two basic types of record access methods are:
A) Sequential and random B) Sequential and indexed C) Direct and immediate D) Online and real time

511. Artificial Intelligence is associated with which generation?
A) First Generation
B) Second Generation
C) Fifth Generation
D) Sixth Generation

512. One of a class of storage device devices that can access storage locations in any order is
A) DTE
B) DASD C) DDE D) DDE

513. The actual execution of instructions happens in
A) ALU B) CU
C) Memory
D) None of above

514. Floppy disks are available in
A) Single side single density B) Single side double density C) Both of above
D) None of above

515. Which of the following is not electro-mechanical computer?
A) Z3
B) ABC
C) mark I D) ENIAC

516. Which of the following is a programming language?
A) Lotus
B) Pascal
C) MS-Excel
D) Netscape

517. Which converts the user data into machine readable form?
A) input unit, output unit, control unit
B) central processing unit
C) output unit
D) decoder unit

518. In what respect human beings are superior to computers?
A) Diligence
B) Intelligence
C) Slavery
D) Reliability

519. As compared to the secondary memory, the primary memory of a computer is
A) Large B) Cheap C) Fast
D) Slow

520. The language that the computer can understand and execute is called
A) Machine language
B) Application software
C) System program
D) All of above

521. How was the generation of computer classified?
A) by the device used in memory & processor
B) by the speed of computer
C) by the model of the computer
D) by the accuracy of computer

522. Which of the following is not a feature of first generation computers
A) They used vacuum tubes or valves as main electronic component
B) They consumed lots of electricity and produced excessive heat
C) They used machine language and assembly language to program the machine
D) None of above

523. CAD stands for
A) Computer aided design
B) Computer algorithm for design C) Computer application in design D) All of the above

524. Which of the following memories has the shortest access times?
A) Cache memory
B) Magnetic bubble memory
C) Magnetic core memory
D) RAM

525. A small or intelligent device is so called because it contains within it a
A) Computer
B) Microcomputer C) Programmable D) Sensor

526. Which of the following is not a primary storage device?
A) Magnetic tape
B) Magnetic disk
C) Optical disk
D) All of above

527. Who invented Analytical engine?
A) Blaise Pascal
B) George Bool
C) Charles Babbage
D) Dr. Herman Hollerith

528. CPU speed of a personal computer is
A) 32 KIPS
B) 100 KIPS C) 1 MIPS
D) None of these

529. Circular division of disks to store and retrieve data are known as
A) tracks
B) sectors
C) cycles
D) rings

530. Which statement is valid?
A) 1KB = 1024 bytes
B) 1 MB=2048 bytes
C) 1 MB = 1000 kilobytes
D) 1 KB = 1000 bytes

531. The least significant bit of the binary number, which is equivalent to any odd decimal number, is:
A) 0
B) 1
C) 1 or 0
D) 3

532. The latest PC keyboards use a circuit that senses the movement by the change in its capacitance,
A) Capacitance keyboard B) Mechanical keyboard C) Qwerty keyboard
D) Dvorak keyboard

533. The Stepped Reckoner was invented by
A) John Napier
B) William Oughtred C) Gottfried Leibnitz D) Blaise Pascal


534. A term used to describe interconnected computer configuration is
A) Multiprogramming
B) Modulation
C) Multiprocessing
D) Micro program sequence

535. While inserting a diskette into the diskette drive of a PC, the
diskette’s label side should face
A) East
B) North C) South D) Up

536. Most of the inexpensive personal computers do not have any disk or diskette drive. What is the name of such computes?
A) Home computers
B) Diskless computers
C) Dedicated computers
D) General purpose computers

537. What is a light pen?
A) Mechanical Input device
B) Optical input device
C) Electronic input device
D) Optical output device

538. Which of the following class of computers can not support multiple users simultaneously?
A) Mainframe Computer
B) Mini Computers
C) Micro Computers
D) All of them can support

539. Which of the following is considered first computer in the world?
A) Z3
B) ABC
C) Mark I
D) None of above

540. When a key is pressed on the keyboard, which standard is used for converting the keystroke into the corresponding bits?
A) ANSI B) ASCII
C) EBCDIC D) ISO

541. In order to play and hear sound on a computer, one needs:
A) a sound card and speakers
B) a microphone
C) all of them required
D) none of them required

542. Which of the following devices can be sued to directly image printed text?
A) OCR B) OMR C) MICR
D) All of above

543. For which of the following computers can’t be used?
A) gathering data B) calculating data C) comparing data D) Arranging data

544. Which of the following is called low level languages?
A) Machine language B) Assembly language C) Both of the above D) None of above

545. A factor which would strongly influence a business person to adopt a computer is its
A) Accuracy
B) Reliability
C) Speed
D) All of above

546. Who invented punched cards?
A) Charles Babbage
B) Dr. Herman Hollerith
C) Howard Aikin
D) Joseph Jacquard

547. Each model of a computer has a unique
A) Assembly of a computer
B) Machine language C) High level language D) All of the above

548. Which of the following is not a primary storage device?
A) Magnetic tape B) Magnetic disk C) Optical disk
D) All of the above

549. In a punched card system, data is processed by a
A) Keypunch machine, sorter and posting machine
B) Accounting machine, posting machine, and billing machine
C) Sorter, posting machine, and billing machine
D) Accounting machine, keypunch machine and sorter

550. Which device is required for the Internet connection?


A) Joystick B) Modem C) CD Drive D) NIC Card





501-B     502-A    503-B     504-A    505-C     506-D    507-A    508-B     509-B     510-A
511-C     512-B     513-A    514-C     515-D    516-B     517-A    518-B     519-C     520-A
521-A    522-C     523-A    524-A    525-D    526-D    527-C     528-B     529-A    530-A
531-A    532-A    533-C     534-A    535-D    536-B     537-B     538-C     539-C     540-A
541-A    542-A    543-A    544-C     545-D    546-D    547-B     548-D    549-D    550-B