GK Study

Breaking

दिसंबर 23, 2017

मध्य प्रदेश के आंचलिक पर्व व मेले(Zoological Events and Fairs of Madhya Pradesh)

मध्यप्रदेश के प्रमुख आंचलिक पर्व एवं मेले



1.भगोरियायह मालवा क्षेत्र के भीलो का उत्सव है इस पर्व में वे अपने जीवन साथी का चुनाव करते हैं यह उत्सव फागुन में मनाया जाता है इस
2.मेघनाथफागुन में गोंड आदिवासियों द्वारा यह पर्व मनाया जाता है मेघनाथ को कौन सर्वोच्च देवता मानते हैं और इसकी पूजा करते हैं यह फागुन माह के पहले पक्ष में गोंड आदिवासियों द्वारा मनाया जाता है इस अवसर पर आदिवासी करतब दिखाते हैं एवं पूजा अनुष्ठान करते हैं
3.गणगौरयह महिलाओं का पर्व है जो मालवा क्षेत्र में वर्ष में दो बार मनाया जाता है केंद्र और भादो माह में इस उत्सव पर स्त्रियां शिव पार्वती का पूजन और नृत्य करती हैं और अंत में प्रतिमाओं को विसर्जित किया जाता है
4. संजा ब मामूलिया संजा मालवा क्षेत्र में कुंवारी लड़कियों का उत्सव है जो अशिवन माह में 16 दिन तक मनाया जाता है इस दौरान दीवार पर आकृति अंकन और संध्या समय गायन किया जाता है बुंदेलखंड क्षेत्र में ऐसे ही एक पर्व को मामुलिया के नाम से जाना जाता है
5. नोरता दशहरे के पूर्व 9 दिन तक यह उत्सव महिलाएं बनाती हैं इस दौरान मां दुर्गा की पूजा होती है और गरबा भी आयोजन होता है
(6.दशहरा यह प्रदेश का प्रमुख त्योहार है राम की विजय के प्रतीक के रूप में जेठ माह दशमी को मनाया जाता है इस अवसर पर शस्त्र पूजन दशहरा मिलन होता है बुंदेलखंड क्षेत्र में इस दिन लोग एक दूसरे से घर-घर जाकर गले मिलते हैं और एक दूसरे को पान खिलाते हैं
7.गंगा दशमी  सरगुजा क्षेत्र में यह उत्सव गंगा के पृथ्वी पर अवतरण की स्मृति में मनाया जाता है जो जेठ माह दशमी को होता है इस पर्व में पति-पत्नी मिलकर पूजन करते हैं यह पर्व धर्म से सीधा संबंध नहीं रखता लोग इस दिन अपनी अपनी पत्नी के साथ नदी किनारे खाते-पीते नाचते-गाते और तरह तरह के खेल खेलते हैं
8. मडईजनवरी से अप्रैल के बीच दक्षिणी मध्यप्रदेश के अनेक क्षेत्रों में जहां गोंड और उनकी उपजाति रहती है मडई का आयोजन किया जाता है यह 10 से 12 दिन चलता है मडई के दौरान देवी के समक्ष बकरे की बलि दी जाती है उसी दौरान आदिवासी अपने उनका देव के प्रति भक्ति का प्रसन्न करते हैं पढ़ाई के दिनों में रात्रि को नृत्य किया जाता है
यह जानकारी www.gkstudies.in पर पढ़ रहे हैं मध्यप्रदेश अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Madhya Pradesh General Knowledge



9.हरेली मुख्य रूप से किसानों का पर्व है इस दिन सभी कृषि एवं लोह उपकरणों की पूजा की जाती है श्रवण माह की अमावस को यह पर्व मनाया जाता है यह मंडला जिले में श्रवण पूर्णिमा एवं मालवा में आषाढ़ माह में मनाया जाता है मालवा में इसे हरयागोधा कहते हैं
10.गोवर्धन पूजा कार्तिक माह में दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की जाती है यह पूजा गोवर्धन पर्वत और गोधन से संबंधित है महिलाएं गोबर से पर्वत और  बेलो की आकृतियां बनाती है मालवा में भील आदिवासी पशुओं के सामने अवदान गीत होढ़ गाते हैं पशुपालक अहीर इस दिन खेर देव की पूजा करते हैं चंद्रावली नामक कथा गीत भी इस अवसर पर गाया जाता है
11.नवात्र नई फसल पकने पर दीपावली के बाद यह पर्व मनाया जाता है कहीं कहीं यह छोटी दीपावली कहलाती है
12.लारुकाज इस उत्सव में सूअर की बलि दी जाती है यह उत्सव गोंड आदिवासी नारायण देव के सम्मान में मनाते हैं गोंडों का नारायण देव के सम्मान में मनाया जाने वाला यह पर्व सूअर के विवाह का प्रतीक माना जाता है आजकल यह पर्व धीरे धीरे लुप्त होता जा रहा है परिवार की समृद्धि और स्वास्थ्य के लिए इस तरह का आयोजन एक निश्चित अवधि के बाद करना आवश्यक होता है
13. रतोना यह बैगा आदिवासियों का प्रमुख त्यौहार है इस पर्व का संबंध नागा बेगा से है इस अवसर पर मधुमक्खियों की पूजा की जाती है
14. करमा हरियाली आने की खुशी में यह त्यौहार मुख्य रूप से उरांव मनाते हैं जब धान रोपने के लिए तैयार हो जाता है तब यह उत्सव मनाया जाता है और करमा नृत्य किया जाता है
15.सरहुलयह त्यौहार उरांव जनजाति का महत्वपूर्ण त्यौहार है इस अवसर पर प्रतीकात्मक रुप से सूर्य देव और धरती माता का विवाह रचाया जाता है मुर्गे की बलि दी जाती है अप्रैल के आरंभ में साल वृक्ष के फल ने पर यह त्योहार मनाया जाता है
16.सुआराबुंदेलखंड क्षेत्र सुआरा पर्व मालवा के  घढ़लिया की तरह ही है दीवार से लगे एक चबूतरे पर एक राक्षस की प्रतिमा बनाई जाती है राक्षस के सिर पर शिव पार्वती की प्रतिमाएं रखी जाती है दीवार पर सूर्य और चंद्र बनाए जाते हैं इसके बाद लड़कियां पूजा करती हैं और गीत गाती हूं
17.भाई दूज साल में दो बार मनाई जाती है एक चैत माह में होली के उपरांत तथा दूसरी कार्तिक में दीपावली के बाद बहन ने भाई को कुमकुम हल्दी चावल से तिलक करती हैं बता भाई बहनों को उनकी रक्षा का वचन देते हैं


अधिक जानकारी तथा लेटेस्ट अपडेट के लिए अपने ईमेल पर पाने के लिए वेबसाइट को फॉलो करें


**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  
दिसंबर 22, 2017

मध्य प्रदेश के प्रमुख मेले(Major fairs of Madhya Pradesh)

मध्य प्रदेश के प्रमुख मेले



(1).सिंहस्थ सिंहस्थ शिप्रा नदी पर चैत्र मास की पूर्णिमा से वैशाख पूर्णिमा तक जय महान स्नान पर्व चलता है कुंभ पवित्रतम मेला माना जाता है इस मेले में लोगों की अत्यंत श्रद्धा रहती है मध्यप्रदेश में उज्जैन एक मात्र स्थान है जहां कुंभ का मेला लगता है बृहस्पति के सिंह राशि पर आने पर कुंभ मेला लगता है यह ग्रह स्थिति प्रत्येक 12 साल में एक बार आती है इसी कारण उज्जैन में लगने वाले कुंभ को सिंहस्थ कहा जाता है
2.रामलीला का मेला यही जिला ग्वालियर जिले की भांडेर तहसील में लगता है 100 वर्षों से अधिक समय से चला आ रहा यह मेला जनवरी-फरवरी माह में लगता है
3.हीरा भूमिया मेला यह मेला ग्वालियर , गुना में आयोजित होता है

हीरामन बाबा का नाम ग्वालियर और उसके आसपास के क्षेत्रों में प्रसिद्ध है यह कहा जाता है कि हीरा मन बाबा के आशीर्वाद से महिलाओं का बांझपन.  पर दूर होता है कई बरसों पुराना यह मेला अगस्त-सितंबर में आयोजित किया जाता है
4.नागाजी का मेला अकबर कालीन संत नागाजी की स्मृति में यह मेला लगता है यह मेला मुरैना जिला के पोरसा कस्बे में एक माह तक चलता है
5.तेजाजी का मेलायह मेला गुना जिले के भामाबाद  में पिछले 70 वर्षों से लगता चला आ रहा है
6.कालू जी महाराज का मेलायह मेला पश्चिमी निमाड़ (खरगोन )  के पिपलिया खुर्द में 1 महीने तक यह मेला लगता है कहा जाता है कि 200 वर्ष पूर्व कालू जी महाराज यहां पर अपनी शक्ति से आदमी और जानवरों की बीमारी ठीक करते थे
7.जागेश्वरी का मेलाहजारों सालों से अशोकनगर जिले के चंदेरी नामक स्थान में यह मेला लगता चला आ रहा है कहा जाता है कि चंदेरी के शासक जागेश्वरी देवी के भक्त थे 
8.अमरकंटक का शिवरात्रि मेला शहडोल जिले के अमरकंटक नामों के स्थान में यह मेला लगता है यह मेला शिवरात्रि को लगता है
9.महामृत्युंजय का मेला रीवा जिले में महामृत्युंजय का मंदिर स्थित है जहां बसंत पंचमी और शिवरात्रि को मेला लगता है
10.चंडी देवी का मेला सीधी जिले के घोघरा नामक स्थान पर चंडी देवी को सरस्वती का अवतार माना जाता है यहां पर  मार्च-अप्रैल में मेला लगता है
11.काना बाबा का मेला होशंगाबाद जिले के सोडलपुर नामक गांव में काना बाबा की समाधि पर यह मेला लगता है
12.बाबा साहब उद्दीन औलिया का उर्स मेलायह और नीमच में फरवरी माह में आयोजित किया जाता है जो 4 दिनों तक चलता है यहां बाबा शहाबुद्दीन की मजार है


13.मठ घोघरा का मेलासिवनी जिले मैं मैं शिवरात्रि को 15 दिन चली मेला लगता है यहां पर प्राकृतिक झील और गुफा भी है
14.सिंगाजी का मेलापश्चिमी निमाड़ (खरगोन) के पीपलिया गांव में आग सितंबर में 1 सप्ताह का मेला लगता है सिंगा जी एक महान संत थे
15.बरमान का मेला नरसिंहपुर जिले के सुप्रसिद्ध ब्राह्मण घाट पर मकर सक्रांति पर 13 दिवसीय मेला लगता है
16.धामोनी उर्स का (बाबा मस्तान शाह अली की दरगाह का मेला) सागर जिले के धामोनी नामक स्थान पर बाबा मस्तान अली शाह की मजार पर अप्रैल-मई में यह  लगता है
17.कुंडेश्वर का मेला यह प्रतिवर्ष शिवरात्रि मकर सक्रांति व बसंत पचमी पर टीकमगढ़ जिले से 6 किलोमीटर दूर स्थित दक्षिण की ओर जमदार नदी के किनारे शिव मंदिर पर मनाया जाता है
18. बड़ौनी का मेला यह मेला शिवरात्रि बाघ गुरु पूर्णिमा को बरौनी में योगेश्वर पहाड़ी (दतिया) पर लगता है 
19.सनकुआ का मेलाकार्तिक पूर्णिमा से 15 दिन तक सेवड़ा नामक कस्बे के सनकुआ नामक स्थान पर सिंध नदी के तट पर यह मेला लगता है(दतिया)
20.मंधाता का मेलाकार्तिक माह का सात दिवसीय मेला मंधाता (खंडवा) में लगता है
21.जल बिहारी मेलायह छतरपुर जिले में लगता है अक्टूबर माह का 10 दिवसीय मेला है
22.सोनागिरी का मेलायह मेला चेत्र माह में सोनागिरी (दतिया) में लगता है
23.शारदा मां का मेला यह सतना जिले के मैहर में लगता है
24.रतनगढ़ मेला यह दीपावली की दूज के दिन रतनगढ़ दतिया में लगता है


यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो इस वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें


**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  
दिसंबर 22, 2017

मध्य प्रदेश की नगरीय प्रशासन योजना

मध्य प्रदेश की शहरी योजनाएं


(1). प्रधानमंत्री आवास योजनायह योजना 25 जून 2015 को लागू की गई भारत सरकार राज्य सरकार नगरीय निकाय एवं हितग्राही के सहयोग से शहरी गरीबों को 2022 तक आवास उपलब्ध कराना है
(2).स्वच्छ भारत मिशन शहरी मध्यप्रदेश इस योजना का उद्देश्य शहरों में खुले में शौच से मुक्त करना हाथ में मैला उठाने वाले की प्रथा समाप्त करना
(3).राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन  इस योजना की शुरुआत अक्टूबर 2013 में की गई
(4).राजीव ऋण योजना (RRY) इस योजना की शुरुआत अक्टूबर 2013 में की गई
(5).शहरी घरेलू कामकाजी महिलाओं के कल्याण की योजना इस योजना को वर्ष 2009 में लाया गया
(6).हाथ ठेला एवन साइकिल रिक्शा चालकों के कल्याण की योजनायह योजना वर्ष 2009 में शुरू की गई
(7).मुख्यमंत्री शहरी गरीबों के लिए कल्याण योजनायह योजना वर्ष 2012 में शुरू की गई
(8). केश शिल्पी योजना यह योजना वर्ष 2013 में शुरू की गई
(9). मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना यह योजना वित्तीय वर्ष 2015-16 में शुरू की गई
(10).मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना  यह योजना भी वित्तीय वर्ष 2015-2016 में शुरू की गई




**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  
दिसंबर 22, 2017

मध्य प्रदेश के प्रमुख अनुसंधान केंद्र एवं प्रशिक्षण संस्थान-2(Madhya Pradesh Head Research Center and Training Institute-2)

मध्य प्रदेश के प्रमुख अनुसंधान केंद्र एवं प्रशिक्षण संस्था



1. अंतर्राष्ट्रीय मक्का भाव गेहूं अनुसंधान केंद्र (प्रस्तावित) कहां स्थित है
Ans.  खमरिया (जबलपुर)
2. संजय गांधी युवा नेतृत्व एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान कहां है
Ans. पचमढ़ी
3.दलहन अनुसंधान केंद्र (प्रस्तावित) कहां है
Ans. अमलाहा (सीहोर)
4.गन्ना अनुसंधान केंद्र (प्रस्तावित ) है
Ans.  बोहानी (नरसिंहपुर)
5. प्लास्टिक पार्क कहां है
Ans.  ग्राम तामोट (रायसेन)
6. भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान(IIIT)  स्थित है
Ans. भोपाल (प्रस्तावित)
7.कृषि का अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च सेंटर
Ans. अमलाहा सीहोर (प्रस्तावित)
8. पहला नर्सिंग पीएचडी शोध केंद्र (प्रस्तावित) है
Ans.  इंदौर
9. जलवायु परिवर्तन ज्ञान प्रबंधन केंद्र (प्रस्तावित)
Ans. भोपाल
10.अटल बिहारी बाजपेई संस्कृति एवं कला केंद्र (प्रस्तावित)
Ans.मुरैना
11.एकलव्य तीरंदाजी अकादमी (प्रस्तावित)
Ans. जबलपुर
12. राष्ट्रीय अभिशासन एवं नगरीय प्रबंध संस्थान (प्रस्तावित)
Ans. भोपाल
13. ग्रामीण पंचायत प्रशिक्षण संस्थान
Ans.अमरकंटक
14.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट(IIITM) (प्रस्तावित)
Ans. भोपाल
15. राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है
Ans.Indore
16. मध्य प्रदेश धान अनुसंधान केंद्र कहां है
Ans. बड़वानी
17. मध्य प्रदेश में राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान स्थापित है
मध्य प्रदेश के सामान्य ज्ञान के लिए यहां क्लिक करें


Ans.जबलपुर
18.राज्य शिक्षण संस्थान स्थापित है
Ans. भोपाल
19. मध्य प्रदेश गेहूं अनुसंधान केंद्र स्थापित है
Ans.  पवारखेड़ा (होशंगाबाद)
20. उप-पुलिस अधीक्षक (DSP) ट्रेनिंग हेतु राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान (प्रस्तावित) है
Ans. भोपाल
21मध्य प्रदेश में राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद किस जिले में हैं
Ans.भोपाल
22.सेंटर  रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टॉप परफॉर्मेंस (CRISP) कहां है
Ans. भोपाल
23. I.T. इनेबेल्ट सर्विसेज प्रशिक्षण केंद्र कहां है
Ans. भोपाल
24. तुलसी शोध संस्थान स्थापित है
Ans. चित्रकूट
25.हाई सिक्योरिटी एनिमल लेबोरेटरी है
Ans. भोपाल
26. मध्य प्रदेश भू राजस्व एवं बंदोबस्त प्रशिक्षण संस्थान किस जिले में है
Ans. ग्वालियर
27. राष्ट्रीय तकनीकी प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान
Ans. भोपाल
28.भारत रत्न भीमराव अंबेडकर दूरसंचार प्रशिक्षण संस्थान किस जिले में है
Ans.जबलपुर
29.भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान
Ans. ग्वालियर
30.  भारतीय पर्यटन एवं पर्यटन प्रबंधन संस्थान
Ans.  ग्वालियर
31. भारतीय प्रबंधन संस्थान आई.आई.एम.(I.I.M.)
Ans.इंदौर
32 फुटवेअर डिजाइन और विकास संस्थान किस जिले में हैं
Ans. हरिपुर गुना
33. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च संस्थान
Ans.  भोपाल
34. महिला एवं बाल विकास प्रशिक्षण संस्थान
Ans. बैतूल
35.मध्यप्रदेश में ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर कहां है
Ans.साली मेटा लिंगा गांव छिंदवाड़ा


More details click on the link


**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  
दिसंबर 21, 2017

मध्य प्रदेश के प्रमुख अनुसंधान केंद्र एवं प्रशिक्षण संस्थान(Madhya Pradesh Head Research Center and Training Institute)

 आप मध्य प्रदेश के प्रमुख संस्थाओं की स्थिति के बारे में जानेंगे 

1.मानव विकास संस्थान कहां स्थित है
Ans. छिंदवाड़ा में
2. कपास अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है
Ans. खरगोन में
3. उष्णकटिबंधीय वन संस्थान कहां स्थित है
Ans.जबलपुर
4.वानिकी अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है
Ans.छिंदवाड़ा
5. डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान कहां है
Ans. महू इंदौर में
6. मध्यप्रदेश जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान कहां है
Ans. भोपाल में
7.मध्यप्रदेश वन अनुसंधान संस्थान स्थित है
Ans.जबलपुर
8.लेजर किरलेजर किरण ऊर्जा अनुसंधान केंद्र स्थित है
Ans. इंदौर
9. महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास संस्थान स्थित है
Ans. जबलपुर
10.पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय स्थित है
Ans.इंदौर
11.जनजातीय अनुसंधान एवं विकास संस्थान किस जिले में स्थित है
Ans. भोपाल
12. रेडीमेड गारमेंट एवं फैशन डिजाइन क्लस्टर  स्थित है 
Ans. जबलपुर
13.नेशनल इंस्टिनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन स्थित है
Ans.ग्वालियर
14.नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी किस जिले में स्थित है
Ans. भोपाल
15. अटल बिहारी लोक प्रशासन संस्थान स्थित है
Ans. भोपाल
16. वाहन कर्मचारी प्रशिक्षण संस्थान स्थित है
Ans. रीवा
17.यातायात प्रशिक्षण संस्थान कहां है
Ans. भोपाल

MP GK
VyapamGk



18. अपराध अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान कहां स्थित है
Ans.  सागर
19. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी कहां है
Ans.  सागर
20.स्वान प्रशिक्षण केंद्र कहां पर है
Ans.  भदभदा भोपाल
21.नव आरक्षक/ प्लाटून कमांडर प्रशिक्षण संस्थान स्थित है
Ans.  जबलपुर
22. आर्म्स एंड आर्म्स एंड प्रेक्टिस सेंटर कहां स्थित है 
Ans.  इंदौर
23.आपदा प्रबंधन संस्थान देश का पहला संस्थान है वह कहां स्थित है
Ans. भोपाल
24.भारतीय वन प्रबंधन संस्थान (I.I.F.M.) कहां स्थित है
Ans.  भोपाल
25. भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अभीकल्पना एवं विनिर्माण संस्थान स्थित है
Ans.  जबलपुर
26. राष्ट्रीय विधि संस्थान कहां पर स्थित है
Ans. भोपाल
27.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (IIITM) स्थित है
Ans. ग्वालियर
28. पटवारी प्रशिक्षण केंद्र कहां है
Ans.  ग्वालियर
29. थलसेना शैक्षिक  प्रशिक्षण कॉलेज केंद्र कहां स्थित है
Ans.पचमढ़ी
30. स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन मैनेजमेंट एंड ट्रेनिंग स्थित है
Ans. भोपाल
31.केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान स्थित है
Ans. भोपाल
32. भू उपग्रह दूरसंचार अन्वेषण केंद्र स्थित है
Ans.  गुना
33. Advocates continuing Le एजुकेशन इंस्टिट्यूट स्थित है
Ans.  ग्वालियर
34.अंगूर अनुसंधान केंद्र स्थित है
Ans. रतलाम



नए पोस्ट की अपडेट ईमेल पर पाने के लिए वेबसाइट को फॉलो करें


**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  
दिसंबर 21, 2017

मध्यप्रदेश के प्रथम व्यक्ति(first person of Madhya Pradesh)

इस पोस्ट में आप मध्य प्रदेश के प्रथम व्यक्तियों के बारे में जानेंगे

(1). मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री
Ans पंडित रविशंकर शुल्क शुक्ल
2. मध्य प्रदेश के प्रथम राज्यपाल
Ans. डॉ पट्टाभि सीतारमैया
3. मध्य प्रदेश के प्रथम न्यायाधीश कौन थे
Ans. मो. हिदायतुल्ला
4.मध्य प्रदेश के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष कौन थे
Ans.कुंजीलाल दुबे
5. मध्य प्रदेश की प्रथम महिला राज्यपाल
Ans.  सुश्री सरला ग्रेवाल
6. मध्य प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी
Ans. सुश्री उमा भारती
7.मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्य सचिव
Ans.एच. एस. कामथ
8मध्य प्रदेश के प्रथम विधानसभा उपाध्यक्ष
Ans. विष्णु विनायक सरवटे
9 प्रथम विपक्ष के नेता
Ans.  विष्णुनाथ तामस्कर
10. मध्य प्रदेश की प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी
Ans.श्रीमती सरोजनी सक्सेना
11.मध्य प्रदेश के प्रथम गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री हैं
Ans. कैलाश जोशी
12 मध्यप्रदेश के प्रथम पुलिस महानिरीक्षक हैं
Ans.  बी.जी. घाटै
13. मध्यप्रदेश के प्रथम पुलिस महानिदेशक

MPGK



Ans.  V.P.  दुबे
14.मध्य प्रदेश के प्रथम महिला मुख्य सचिव
Ans. निर्मला बुच
15मध्य प्रदेश की प्रथम महिला अधिवक्ता
Ans.  श्री एम. अधिकारी
16. मध्य प्रदेश के प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष
Ans.  शीतला सहाय
17. मध्य प्रदेश के प्रथम निर्वाचन आयुक्त
Ans. N. V. लोहानी
18.मध्य प्रदेश के प्रथम सूचना आयुक्त हैं
Ans. टी.एन. श्रीवास्तव
19. मध्य प्रदेश के प्रथम लोकायुक्त
Ans.  P. V. दीक्षित
20. मध्य प्रदेश की प्रथम महिला IPS
Ans.  कुमारी आशा गोपाल
21.प्रथम महिला आईएएस
Ans.  निर्मला बुच
22.मध्य प्रदेश के प्रथम राज्य योजना मंडल के अध्यक्ष
Ans.  प्रकाश चंद्र सेठी
23. प्रथम राज्य योजना मंडल के उपाध्यक्ष
Ans.  डॉ दयाशंकर नाग
24. मध्य प्रदेश के प्रथम लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष
Ans. D. B. रेड्डी
25.विधानसभा में प्रथम व्यक्ति की महिला नेता
Ans. जमुना देवी
26. प्रदेश के प्रथम नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त पहला व्यक्ति
Ans.  कैलाश सत्यार्थी


ऐसी ही अंय जानकारी अपने ईमेल पर पाने के लिए पेज को follow करना ना भूले


**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK