GK Study

Breaking

दिसंबर 22, 2017

मध्य प्रदेश की नगरीय प्रशासन योजना

मध्य प्रदेश की शहरी योजनाएं


(1). प्रधानमंत्री आवास योजनायह योजना 25 जून 2015 को लागू की गई भारत सरकार राज्य सरकार नगरीय निकाय एवं हितग्राही के सहयोग से शहरी गरीबों को 2022 तक आवास उपलब्ध कराना है
(2).स्वच्छ भारत मिशन शहरी मध्यप्रदेश इस योजना का उद्देश्य शहरों में खुले में शौच से मुक्त करना हाथ में मैला उठाने वाले की प्रथा समाप्त करना
(3).राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन  इस योजना की शुरुआत अक्टूबर 2013 में की गई
(4).राजीव ऋण योजना (RRY) इस योजना की शुरुआत अक्टूबर 2013 में की गई
(5).शहरी घरेलू कामकाजी महिलाओं के कल्याण की योजना इस योजना को वर्ष 2009 में लाया गया
(6).हाथ ठेला एवन साइकिल रिक्शा चालकों के कल्याण की योजनायह योजना वर्ष 2009 में शुरू की गई
(7).मुख्यमंत्री शहरी गरीबों के लिए कल्याण योजनायह योजना वर्ष 2012 में शुरू की गई
(8). केश शिल्पी योजना यह योजना वर्ष 2013 में शुरू की गई
(9). मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना यह योजना वित्तीय वर्ष 2015-16 में शुरू की गई
(10).मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना  यह योजना भी वित्तीय वर्ष 2015-2016 में शुरू की गई




**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  
दिसंबर 22, 2017

मध्य प्रदेश के प्रमुख अनुसंधान केंद्र एवं प्रशिक्षण संस्थान-2(Madhya Pradesh Head Research Center and Training Institute-2)

मध्य प्रदेश के प्रमुख अनुसंधान केंद्र एवं प्रशिक्षण संस्था



1. अंतर्राष्ट्रीय मक्का भाव गेहूं अनुसंधान केंद्र (प्रस्तावित) कहां स्थित है
Ans.  खमरिया (जबलपुर)
2. संजय गांधी युवा नेतृत्व एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान कहां है
Ans. पचमढ़ी
3.दलहन अनुसंधान केंद्र (प्रस्तावित) कहां है
Ans. अमलाहा (सीहोर)
4.गन्ना अनुसंधान केंद्र (प्रस्तावित ) है
Ans.  बोहानी (नरसिंहपुर)
5. प्लास्टिक पार्क कहां है
Ans.  ग्राम तामोट (रायसेन)
6. भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान(IIIT)  स्थित है
Ans. भोपाल (प्रस्तावित)
7.कृषि का अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च सेंटर
Ans. अमलाहा सीहोर (प्रस्तावित)
8. पहला नर्सिंग पीएचडी शोध केंद्र (प्रस्तावित) है
Ans.  इंदौर
9. जलवायु परिवर्तन ज्ञान प्रबंधन केंद्र (प्रस्तावित)
Ans. भोपाल
10.अटल बिहारी बाजपेई संस्कृति एवं कला केंद्र (प्रस्तावित)
Ans.मुरैना
11.एकलव्य तीरंदाजी अकादमी (प्रस्तावित)
Ans. जबलपुर
12. राष्ट्रीय अभिशासन एवं नगरीय प्रबंध संस्थान (प्रस्तावित)
Ans. भोपाल
13. ग्रामीण पंचायत प्रशिक्षण संस्थान
Ans.अमरकंटक
14.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट(IIITM) (प्रस्तावित)
Ans. भोपाल
15. राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है
Ans.Indore
16. मध्य प्रदेश धान अनुसंधान केंद्र कहां है
Ans. बड़वानी
17. मध्य प्रदेश में राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान स्थापित है
मध्य प्रदेश के सामान्य ज्ञान के लिए यहां क्लिक करें


Ans.जबलपुर
18.राज्य शिक्षण संस्थान स्थापित है
Ans. भोपाल
19. मध्य प्रदेश गेहूं अनुसंधान केंद्र स्थापित है
Ans.  पवारखेड़ा (होशंगाबाद)
20. उप-पुलिस अधीक्षक (DSP) ट्रेनिंग हेतु राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान (प्रस्तावित) है
Ans. भोपाल
21मध्य प्रदेश में राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद किस जिले में हैं
Ans.भोपाल
22.सेंटर  रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टॉप परफॉर्मेंस (CRISP) कहां है
Ans. भोपाल
23. I.T. इनेबेल्ट सर्विसेज प्रशिक्षण केंद्र कहां है
Ans. भोपाल
24. तुलसी शोध संस्थान स्थापित है
Ans. चित्रकूट
25.हाई सिक्योरिटी एनिमल लेबोरेटरी है
Ans. भोपाल
26. मध्य प्रदेश भू राजस्व एवं बंदोबस्त प्रशिक्षण संस्थान किस जिले में है
Ans. ग्वालियर
27. राष्ट्रीय तकनीकी प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान
Ans. भोपाल
28.भारत रत्न भीमराव अंबेडकर दूरसंचार प्रशिक्षण संस्थान किस जिले में है
Ans.जबलपुर
29.भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान
Ans. ग्वालियर
30.  भारतीय पर्यटन एवं पर्यटन प्रबंधन संस्थान
Ans.  ग्वालियर
31. भारतीय प्रबंधन संस्थान आई.आई.एम.(I.I.M.)
Ans.इंदौर
32 फुटवेअर डिजाइन और विकास संस्थान किस जिले में हैं
Ans. हरिपुर गुना
33. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च संस्थान
Ans.  भोपाल
34. महिला एवं बाल विकास प्रशिक्षण संस्थान
Ans. बैतूल
35.मध्यप्रदेश में ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर कहां है
Ans.साली मेटा लिंगा गांव छिंदवाड़ा


More details click on the link


**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  
दिसंबर 21, 2017

मध्य प्रदेश के प्रमुख अनुसंधान केंद्र एवं प्रशिक्षण संस्थान(Madhya Pradesh Head Research Center and Training Institute)

 आप मध्य प्रदेश के प्रमुख संस्थाओं की स्थिति के बारे में जानेंगे 

1.मानव विकास संस्थान कहां स्थित है
Ans. छिंदवाड़ा में
2. कपास अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है
Ans. खरगोन में
3. उष्णकटिबंधीय वन संस्थान कहां स्थित है
Ans.जबलपुर
4.वानिकी अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है
Ans.छिंदवाड़ा
5. डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान कहां है
Ans. महू इंदौर में
6. मध्यप्रदेश जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान कहां है
Ans. भोपाल में
7.मध्यप्रदेश वन अनुसंधान संस्थान स्थित है
Ans.जबलपुर
8.लेजर किरलेजर किरण ऊर्जा अनुसंधान केंद्र स्थित है
Ans. इंदौर
9. महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास संस्थान स्थित है
Ans. जबलपुर
10.पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय स्थित है
Ans.इंदौर
11.जनजातीय अनुसंधान एवं विकास संस्थान किस जिले में स्थित है
Ans. भोपाल
12. रेडीमेड गारमेंट एवं फैशन डिजाइन क्लस्टर  स्थित है 
Ans. जबलपुर
13.नेशनल इंस्टिनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन स्थित है
Ans.ग्वालियर
14.नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी किस जिले में स्थित है
Ans. भोपाल
15. अटल बिहारी लोक प्रशासन संस्थान स्थित है
Ans. भोपाल
16. वाहन कर्मचारी प्रशिक्षण संस्थान स्थित है
Ans. रीवा
17.यातायात प्रशिक्षण संस्थान कहां है
Ans. भोपाल

MP GK
VyapamGk



18. अपराध अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान कहां स्थित है
Ans.  सागर
19. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी कहां है
Ans.  सागर
20.स्वान प्रशिक्षण केंद्र कहां पर है
Ans.  भदभदा भोपाल
21.नव आरक्षक/ प्लाटून कमांडर प्रशिक्षण संस्थान स्थित है
Ans.  जबलपुर
22. आर्म्स एंड आर्म्स एंड प्रेक्टिस सेंटर कहां स्थित है 
Ans.  इंदौर
23.आपदा प्रबंधन संस्थान देश का पहला संस्थान है वह कहां स्थित है
Ans. भोपाल
24.भारतीय वन प्रबंधन संस्थान (I.I.F.M.) कहां स्थित है
Ans.  भोपाल
25. भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अभीकल्पना एवं विनिर्माण संस्थान स्थित है
Ans.  जबलपुर
26. राष्ट्रीय विधि संस्थान कहां पर स्थित है
Ans. भोपाल
27.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (IIITM) स्थित है
Ans. ग्वालियर
28. पटवारी प्रशिक्षण केंद्र कहां है
Ans.  ग्वालियर
29. थलसेना शैक्षिक  प्रशिक्षण कॉलेज केंद्र कहां स्थित है
Ans.पचमढ़ी
30. स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन मैनेजमेंट एंड ट्रेनिंग स्थित है
Ans. भोपाल
31.केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान स्थित है
Ans. भोपाल
32. भू उपग्रह दूरसंचार अन्वेषण केंद्र स्थित है
Ans.  गुना
33. Advocates continuing Le एजुकेशन इंस्टिट्यूट स्थित है
Ans.  ग्वालियर
34.अंगूर अनुसंधान केंद्र स्थित है
Ans. रतलाम



नए पोस्ट की अपडेट ईमेल पर पाने के लिए वेबसाइट को फॉलो करें


**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  
दिसंबर 21, 2017

मध्यप्रदेश के प्रथम व्यक्ति(first person of Madhya Pradesh)

इस पोस्ट में आप मध्य प्रदेश के प्रथम व्यक्तियों के बारे में जानेंगे

(1). मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री
Ans पंडित रविशंकर शुल्क शुक्ल
2. मध्य प्रदेश के प्रथम राज्यपाल
Ans. डॉ पट्टाभि सीतारमैया
3. मध्य प्रदेश के प्रथम न्यायाधीश कौन थे
Ans. मो. हिदायतुल्ला
4.मध्य प्रदेश के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष कौन थे
Ans.कुंजीलाल दुबे
5. मध्य प्रदेश की प्रथम महिला राज्यपाल
Ans.  सुश्री सरला ग्रेवाल
6. मध्य प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी
Ans. सुश्री उमा भारती
7.मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्य सचिव
Ans.एच. एस. कामथ
8मध्य प्रदेश के प्रथम विधानसभा उपाध्यक्ष
Ans. विष्णु विनायक सरवटे
9 प्रथम विपक्ष के नेता
Ans.  विष्णुनाथ तामस्कर
10. मध्य प्रदेश की प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी
Ans.श्रीमती सरोजनी सक्सेना
11.मध्य प्रदेश के प्रथम गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री हैं
Ans. कैलाश जोशी
12 मध्यप्रदेश के प्रथम पुलिस महानिरीक्षक हैं
Ans.  बी.जी. घाटै
13. मध्यप्रदेश के प्रथम पुलिस महानिदेशक

MPGK



Ans.  V.P.  दुबे
14.मध्य प्रदेश के प्रथम महिला मुख्य सचिव
Ans. निर्मला बुच
15मध्य प्रदेश की प्रथम महिला अधिवक्ता
Ans.  श्री एम. अधिकारी
16. मध्य प्रदेश के प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष
Ans.  शीतला सहाय
17. मध्य प्रदेश के प्रथम निर्वाचन आयुक्त
Ans. N. V. लोहानी
18.मध्य प्रदेश के प्रथम सूचना आयुक्त हैं
Ans. टी.एन. श्रीवास्तव
19. मध्य प्रदेश के प्रथम लोकायुक्त
Ans.  P. V. दीक्षित
20. मध्य प्रदेश की प्रथम महिला IPS
Ans.  कुमारी आशा गोपाल
21.प्रथम महिला आईएएस
Ans.  निर्मला बुच
22.मध्य प्रदेश के प्रथम राज्य योजना मंडल के अध्यक्ष
Ans.  प्रकाश चंद्र सेठी
23. प्रथम राज्य योजना मंडल के उपाध्यक्ष
Ans.  डॉ दयाशंकर नाग
24. मध्य प्रदेश के प्रथम लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष
Ans. D. B. रेड्डी
25.विधानसभा में प्रथम व्यक्ति की महिला नेता
Ans. जमुना देवी
26. प्रदेश के प्रथम नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त पहला व्यक्ति
Ans.  कैलाश सत्यार्थी


ऐसी ही अंय जानकारी अपने ईमेल पर पाने के लिए पेज को follow करना ना भूले


**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  
दिसंबर 21, 2017

आदिवासी विशेष कल्याण योजनाएं मध्य प्रदेश(Tribal Special Welfare Schemes Madhya Pradesh)




(1). विशेष पिछड़ी जनजाति के विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियह योजना वर्ष 2005-6 मई लागू की गई जिसमें सहरिया भरिया तथा बैगा जनजाति के बालकों को कक्षा 1 से 5 वीं तक के छात्रों को छात्रवृत्ति दी  जाती 
(2).जनश्री बीमा योजना विशेष पिछड़ी जनजाति भारिया बैगा सहरिया के किसी परिवार सदस्य की प्राकृतिक मृत्यु होने पर ₹30000 की राशि भुगतान की जाती है
(3).कन्या साक्षरता प्रोत्साहन  इसका उद्देश्य अनुसूचित जाति जनजाति की कन्याओं का निरंतर शिक्षा जारी रखने हेतु प्रोत्साहन के स्वरूप आर्थिक सहायता दी जाती है
(4).उत्कृष्ट छात्रावास योजना  60 पर्सेंट से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करना इसका उद्देश्य है
(5).प्रतिष्ठित पब्लिक स्कूल सैनिक स्कूल में प्रवेश योजना प्रतिष्ठित स्कूल सैनिक स्कूल में अध्ययनरत अनुसूचित जाति तथा जनजाति के विद्यार्थियों को शुल्क उपलब्ध कराना इसका उद्देश्य है
(6).आवासीय विद्यालय योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति जनजाति के कक्षा 6 से 12 के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को आवासीय सुविधा सहित विज्ञान वाणिज्य विषयों की गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करना है
(7). विदेश में अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति योजनाअनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के ऐसे विद्यार्थियों को राज्य शासन द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम स्नातक उपाधि स्नातकोत्तर उपाधि शोध उपाधि प्राप्त करने के लिए विदेश में अध्ययन करना चाहते हैं उन्हें राज्य शासन द्वारा छात्रवृत्ति के रूप में यूनिवर्सिटी की पूरी थी शिक्षा शुल्क का निर्वहन प्रदान 9000 अमेरिकन डॉलर 1000 आकस्मिकता भुगतान किए जाने का प्रावधान है



Don't forget to follow

**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  
दिसंबर 20, 2017

मध्यप्रदेश की प्रमुख सामाजिक योजनाएं(Major social schemes of Madhya Pradesh)

मध्यप्रदेश की प्रमुख योजनाएं

इस पोस्ट में आप मध्यप्रदेश में क्रियान्वित विभिन्न सामाजिक योजनाओं के बारे में जानेंगे जो की प्रतियोगी परीक्षाओं द्वारा अधिकतर पूछी जाती हैं

(1). सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाइस योजना की शुरुआत वर्ष 1981 में हुई
निराश्रित विधवा परित्यक्ता नि:शक्त और गरीब लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए पेंशन स्वीकृत की जाती है
(2).इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था योजना इस योजना को 15 अगस्त 1995 को लागू किया गया
 योजना में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वृद्धों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है
(3).इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना इस योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2009 में हुई
इसके अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे की विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है
(4).इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना इस योजना को 1 अप्रैल 2009 में लागू किया गया
इसके अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले निशक्त जनों को भारत सरकार के  द्वारा पेंशन राशि प्रदान की जाती है
(5).राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना यह योजना 15 अगस्त 1995 को शुरू हुई
 गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के ऐसे सदस्य इसकी प्रकृति/अप्राकृतिक मृत्यु हो जाने पर पीड़ित परिवार को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की दृष्टि से यह योजना संचालित की जा रही है
(6).मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजनाइसे 1 अप्रैल 2013 में लागू किया गया
 इस योजना में ऐसी दंपत्ति जिनकी केवल कन्याएं हैं और कन्याओं के विवाह के उपरांत उन दंपत्तियों को शासन की ओर से सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य इस योजना के तहत पेंशन दी जाती है
(7).मुख्यमंत्री कन्यादान योजना यह योजना 1 अप्रैल 2006 में लागू की गई
 मध्य प्रदेश शासन द्वारा गरीब जरूरतमंद निराश्रित निर्धन परिवारों की कन्याओं के विवाह हेतु यह योजना शुरू की गई
(8). मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना 11 अक्टूबर 2007 को यह योजना शुरू की गई
 इसके अंतर्गत मध्यप्रदेश के खेतिहर मजदूर के लिए मुख्यमंत्री
(9).आम आदमी बीमा योजना यह योजना 2 अक्टूबर 2007 को लागू की गई
 ग्रामीण भूमिहीन मजदूर के लिए आम आदमी बीमा योजना है
(10).अंत्येष्टि सहायता योजना इस योजना को 13 अगस्त 2013 को लागू किया गया
 इसमें श्रमिक वर्ग की विभिन्न योजना के अंतर्गत पंजीकृत परिवार जोकि असंगठित क्षेत्र में रहने के कारण उनकी स्थाई आय स्त्रोत ना होने पर कभी-कभी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है जिससे कि उनके परिवार के किसी सदस्य की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो ऐसे परिवारों को योजना का लाभ दिया जाता है
(11).नि:शक्त छात्रवृत्ति   इस योजना में निशक्त विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति दृष्टिबाधित तो बाधक भत्ता और उत्कृष्ट विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है
(12).मध्यप्रदेश में नि:शक्त छात्र छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा में दी जाने वाली थी निर्वाह भत्ता परिवहन भत्ता योजना इस योजना को 30 दिसंबर 2009 को लागू किया गया
 इस योजना में शासकीय महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी आते हैं
(13).निशक्त विद्यार्थियों हेतु छात्र गृह योजनायह योजना 8 सितंबर 2008 को शुरू की गई इस योजना में 11वीं और उससे ऊपर की कक्षाओं में नियमित रूप से प्रवेश लेने पर छात्रावास की सुविधा नहीं उपलब्ध होने पर निधि भवन किराए पर लेकर छात्रों को उपलब्ध कराना है जिसका सरकार प्रतिमाह ₹750 देती है
(14).निशक्त विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा हेतु विदेश इस योजना के तहत सामाजिक न्याय विभाग के तो दो-दो अस्थि बाधित निशक्त छात्र छात्राओं दो-दो श्रवण बाधित एवं 2-2 दृष्टिबाधित विद्यार्थियों अर्थात कुल 12 चयनित निशक्त विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष विदेश में शिक्षा हेतु भेजा जाता है


अपने ईमेल एड्रेस पर जानकारी पाने के लिए इस पेज को फॉलो करें

**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  
दिसंबर 19, 2017

मध्यप्रदेश की योजनाएं-2(Schemes of Madhya Pradesh)

इस पोस्ट में आप मध्य प्रदेश की अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानेंगे यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इस पेज को follow 

(1). छात्रावास एवं आश्रम शालायें योजना  दूर देहात के गांव में रहने वाले गरीब ,अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई लिखाई बढ़ावा देने के लिए छात्रावास एवं आश्रम योजना लागू है। अनुसूचित जाति के  कक्षा 6 से महाविद्यालयीन ( कॉलेज ) कक्षाओ में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रावासों आश्रमों में निशुल्क रहने-खाने किताबों और अखबार आदि की व्यवस्था रहती है
(2).विमुक्त जाति के छात्र छात्राओं के लिए आश्रम एवं प्री-मैट्रिक छात्रावास सुदूर एवं शिक्षा विहीन क्षेत्रों में रहने वाले विमुक्त जाति के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के दिशा में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य उन्हें छात्रावास एवं अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। छात्रावास में निशुल्क भोजन ,शयन सामग्री ,प्रकाश , पाठ्य-पुस्तकें समाचार पत्र पत्रिकाओं की व्यवस्था रहती है।
(3).छात्र गृह योजना इस योजना के अंतर्गत महाविद्यालय में अनुसूचित जाति के पढ़ने वाले छात्र जिन्हें छात्रावास में रहने का स्थान नहीं मिल पाता है , अधिकतम 10 छात्र के लिए विभाग किराए पर मकान की व्यवस्था करता है।
(4).राज्य छात्रवृत्ति (प्री-मैट्रिक)  विद्यालय में नियमित रूप से कक्षा 6 से 10 तक के अनुसूचित जाति के छात्रों को निरंतर अध्ययन करने के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है। छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा के बंधन में शिथिलता दी गई है।
(5) मैट्रीकोत्तर छात्रवृत्ति अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को कक्षा 11 से स्नातकोत्तर (पोस्टग्रेजुएट) मेडिकल और इंजीनियरिंग शिक्षा भी शामिल है में अध्ययन करने हेतु मैट्रिक उत्तर छात्रवृत्ति दी जाती है। यह सुविधा उच्च शिक्षा प्राप्त करने में प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से प्रदान की जाती है
(6).अस्वच्छ धंधे में लगे परिवारों के बच्चों के लिए केंद्र प्रवर्तित योजना अंतर्गत विशेष छात्रवृत्तिइस योजना के लिए मृत मवेशी के चमड़े से संबंधित कार्य तथा मेला सफाई के काम में लगे हुए अनुसूचित जाति के लोगों के शालाओं में पढ़ने वाले बच्चों को कक्षा 1 से 10 तक विशेष छात्रवृत्ति मिलती है
(7). विद्यार्थी कल्याण कार्यक्रम इस योजना में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को आकस्मिक चिकित्सा के लिए गणवेश व उनकी विभिन्न रुचियों को प्रोत्साहन देने और व्यवसायिक शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए ₹500 तक की वित्तीय सहायता दी जाती है
(8).कन्या साक्षरता प्रोत्साहन  अनुसूचित जाति की कन्याएं जो पांचवी कक्षा पास कर आगे अध्ययन करना छोड़ देती हैं उन्हें आगे पढ़ाई जारी रखने हेतु प्रतिवर्ष प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है
(9).निशुल्क पाठ्य सामग्री का प्रदाय  अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग के छात्र छात्राओं को व्यवसायिक एवं तकनीकी कॉलेज में पढ़ने के लिए तथा साक्षरता प्रगति बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन हेतु पाठ्य सामग्री /पुस्तकें आदि निशुल्क प्रदान की जाती हैं
(10).उच्चतर माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा शुल्क की पूर्ति उच्चतर माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को परीक्षा शुल्क से मुक्ति दिलाने के लिए उनके बोर्ड परीक्षा शुल्क की समस्त राशि शिक्षा मंडल को भुगतान की जाती है यह राशि आदिम जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाती है पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण के अंतर्गत प्री मैट्रिक स्तर पर अध्ययनरत छात्रों को उच्चतर और महाविद्यालयीन कक्षाओं में अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति बंजारा जाति के बच्चों को शिक्षा में प्रोत्साहन देने समुदाय कल्याण केंद्रों में छात्रों को एक ही परिसर में आवाज शिक्षा और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना एवं निशुल्क कोचिंग व्यवस्था कराना भी शामिल है
(11).अशासकीय संस्थाओं के अनुदान  अनुसूचित जातियों के कल्याण हेतु कार्यरत अशासकीय संस्थाओं को योजना अंतर्गत अनुदान मिलता है अनुसूचित जाति के विकास हेतु छात्रावास बालवाड़ी महिलाओं के लिए सिलाई केंद्र के लिए अनुदान का प्रावधान है

मध्यप्रदेश की प्रमुख योजनाएं-1

(12).परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र सिविल सेवाओं में अनुसूचित जाति के बालक बालिकाओं के अध्ययन के लिए तैयारी हेतु मध्यप्रदेश के लिए तैयारी हेतु मध्यप्रदेश में भोपाल ग्वालियर सागर इंदौर जबलपुर मुरैना 12 में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र चलाए जा रहे हैं इन केंद्रों में पुस्तकालय और परीक्षा उपयोगी पढ़ने की सामग्री उपलब्ध कराई जाती है तथा स्थाई जाती हैतथा प्रशिक्षण अवधि में छात्रवृत्ति भी दी जाती है
(13).अनुसूचित जाति राहत योजना स्वर्ण स्वर्ण जाति द्वारा सवर्ण जाति द्वारा अनुसूचित जाति द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों के प्रति किए गए अत्याचारों के फलस्वरुप हुई हानि की पूर्ति तथा जरूरतमंद अनुसूचित जाति के परिवारों को तुरंत राहत देने के उद्देश्य सहायता दी जाती है अनुसूचित जाति अनुसूचित जाति के साधन विहीन तथा अनाथ कन्या के विवाह हेतु सहायता प्रदान की जाती है
(14). अस्पृश्यता निवारणार्थ अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार अस्पृश्यता निवारण के लिए अंतरजातीय विवाह योजना का मूल्य उद्देश्य अस्पृश्यता को समाप्त करना है। ऊॅच नीच और छुआछूत के विचारों को नष्ट करने की दिशा में सवर्ण युवक युवती द्वारा अनुसूचित जाति की युवक से विवाह करने पर दंपत्ति को पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जाता है।
(15).विधि स्नातकों को आर्थिक सहायता अनुसूचित जाति के विधि स्नातकों को विधि व्यवसाय में प्रशिक्षित, स्वावलंबी जीवन व्यतीत करने के लिए प्रेरित किया जाता है और इस हेतु जिला अध्यक्ष द्वारा ₹200 प्रतिमाह की सहायता 1 वर्ष के लिए दी जाती है।
(16).प्रावीण्य छात्रवृत्ति  अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के छात्र छात्राओं को परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर शासन द्वारा छात्रवृत्ति दी जाती है।
(17).दाई प्रोत्साहन योजना  गांवों में प्रसूति कार्य कराने में अनुसूचित जाति परिवार की महिलाएं दाई का कार्य करती हैं ऐसी महिलाओं को समुचित परिश्रमिक प्राप्त नहीं होता। राज्य शासन प्रस्तुति कार्य संपन्न कराने वाली महिलाओं को प्रसूति ₹50 की दर से प्रोत्साहन स्वरूप परिश्रमिक राशि भुगतान करता है। वह राशि मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जानकारी पर जिलाध्यक्ष द्वारा स्वीकृत की जाती है।



(18).प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र अनुसूचित जातियों के आर्थिक विकास के लिए प्रशिक्षण से उत्पादन केंद्रों में कम पढ़े लिखे बालकों को एक वर्ष के लिए बड़गिरी, टेलरिंग, चर्म शोधन ,कपड़ा बुनाई, टाटपट्टी निर्माण, बांस उद्योग और चर्म शिल्प का प्रशिक्षण दिया जाता है प्रशिक्षण अवधि में रिक्ति के अतिरिक्त औजार उपकरण अनुदान के रूप में किए जाते हैं
(19).बुनाई प्रशिक्षण केंद्र हाथकरघा व्यवसाय को आधुनिक स्वरूप देने और अनुसूचित जाति के बुनकरों को बुनाई करता का प्रशिक्षण दिया जाता है प्रशिक्षण अवधि में शिक्षा वृद्धि देने का प्रावधान है
 (20).अस्वच्छ धंधों का व्यवसायीकरण आसक्त धंधों में संलग्न अनुसूचित जाति परिवारों को इस योजना के अनुसार लाभ दिया जाता है इस में कचरा मेला गाड़ी का क्रेज पार्किंग शेड का निर्माण सेप्टिक टैंक बूथ स्तर पर टंकी ओवरहेड बम पटाखों का निर्माण परिवार मूलक कार्यक्रम से बैलगाड़ी पर प्रदाय में समावेशी चमड़ा हड्डी माता दी की ढुलाई हेतु अशोक सरत लोगों के प्राइमरी स्कूल अन्य कार्यों के स्तर में सुधार किए जाते हैं
(21). स्वरोजगार योजना स्वरोजगार योजना में अनुसूचित जाति के शिक्षित बेरोजगार तथा पारंपरिक व्यवसाय वाले युवकों को स्वयं का रोजगार करने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों तथा जिला अंत्यावसाई सहकारी विकास समिति के द्वारा उपलब्ध करा जाता है
(22).कृषि विकास कार्यक्रम  अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के लोग जो खेती करते हैं और उनके पास सिंचाई की पर्याप्त सुविधा नहीं हूं उन्हें अंत्यावसाई सहकारी विकास निगम के माध्यम से सिंचाई कूपों का निर्माण पुराने को की मरम्मत डीजल तथा विद्युत संप्रदाय जनरेटर योजना हेतु अनुदान दिया जाता है
(23).अनुसूचित जाति बस्तियों का सघन विकास विशेष घटक योजना के अधीन अनुसूचित जाति की बस्तियों में पहुंच मार्ग का निर्माण मरम्मत बस्तियों में सड़क कुलियों का निर्माण की नालियों का निर्माण सामुदायिक भवन छात्रावासों तथा आश्रम भवनों के निर्माण पेयजल व्यवस्था आदि का कार्य कराना है
(24).प्रतिष्ठा योजना  इस योजना के तहत सिर पर मैला ढोने की प्रथा को समाप्त करने के लिए सफाई कामगारों को मुक्ति और उनके रहे बार सदा सम्मानजनक जीवन जीने के लिए उन्हें वैकल्पिक रोजगार देने की व्यवस्था है जिससे उनका जीवन उत्तर सुधर सके

**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**\

More MP GK CLICK ON THESE LINK