मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान(National Park of Madhya Pradesh) - GK Study

Breaking

मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान(National Park of Madhya Pradesh)

1.कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान

यह उद्यान मंडला बालाघाट में स्थित है 1955 में पहला राष्ट्रीय उद्यान बना तथा 1974 में प्रोजेक्ट टाइगर योजना अंतर्गत शामिल हुआ क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है इस राष्ट्रीय उद्यान में पार्क इंटर प्रवेशन योजना लागू है इसका क्षेत्रफल 940 वर्ग किलोमीटर है

2.पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

यह पन्ना छतरपुर में स्थित है 1981 में इसे राष्ट्रीय उद्यान बनाया गया प्रदेश के 6 बाघ परियोजनाओं में शामिल राष्ट्रीय योजना में से एक यह भी है

3.सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

 यह होशंगाबाद जिले में स्थित है इसका क्षेत्रफल 525 वर्ग किलोमीटर है इसकी स्थापना 1983 में की गई जिसमें कृष्ण  मृग की बहुतायत है

4.बांधवगढ़

 यह उमरिया/कटनी जिले में स्थित है इसकी स्थापना 1968 में की गई तथा इसका क्षेत्रफल लगभग 437 वर्ग किलोमीटर है 1993 में प्रोजेक्ट टाइगर में शामिल किया गया और यह 32 पहाड़ियों से घिरा हुआ है इसमें प्रति 8 वर्ग किलोमीटर पर एक बाघ पाया जाता है बाघ की दृष्टि से देश का सर्वाधिक घनत्व वाला उद्यान है

5.माधव राष्ट्रीय उद्यान

 यह शिवपुरी जिले में स्थित है इसकी स्थापना 1958 में की गई और इसका क्षेत्रफल लगभग 337 वर्ग किलोमीटर से आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है जॉर्ज कैसल नामक भवन पहाड़ी की चोटी पर है

6.पेंच राष्ट्रीय उद्यान

यह सिवनी /छिंदवाड़ा में स्थित है इसकी स्थापना 1975 में की गई इसका क्षेत्रफल लगभग 293 वर्ग किलोमीटर है विश्व बैंक की 7 अभ्यारण संरक्षण योजनाओं में पेंच बाघ रिजर्व को भी शामिल है इसे प्रोजेक्ट टाइगर में शामिल किया गया है और मोगली लैंड यहीं पर बनाया जा रहा है

7.जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान

यह मंडला/ डिंडोरी में स्थित है इसकी स्थापना 1968 में की गई इसका क्षेत्रफल 0.27 वर्ग किलोमीटर है भारत में प्रमुख चार फॉसिल उद्यान में से 1 तथा क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान

8.संजय राष्ट्रीय उद्यान

इसकी स्थापना 1981 में की गई  यह सीधी जिले में है और इसका क्षेत्रफल लगभग 466.7 वर्ग किलोमीटर है इसका कुछ भाग छत्तीसगढ़ में समाहित हो गया है  इसे बाघ परियोजना में शामिल किया गया है

9.बन बिहार

यह भोपाल जिले में स्थित है इसका क्षेत्रफल 4.45 वर्ग किलोमीटर है 1979 में राष्ट्रीय उद्यान बना नगरीय क्षेत्र के बीचों बीच स्थित देश का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान है

10.ओंकारेश्वर

यह खंडवा जिले में स्थित है इसे 2004 में राष्ट्रीय उद्यान बनाया गया इसका क्षेत्रफल लगभग 293.5 वर्ग किलोमीटर है

11.डायनासोर जीवाश्म उद्यान

 इसकी स्थापना 2010 में की गई इसका क्षेत्रफल लगभग 0.897 वर्ग किलोमीटर है और यह धार जिले में स्थित है





**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

More MP GK CLICK ON THESE LINK
                                                  

3 टिप्‍पणियां:

  1. कूनो राष्ट्रीय उद्यान 2018 भी जाड़ा जाना चाहिए

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान के बारे में जानकारी देने के लिए धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं